Success Story: एवोकाडो की खेती से भोपाल का यह युवा किसान कमा रहा शानदार मुनाफा, सालाना आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक! NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 10 January, 2024 11:52 AM IST
जेनेटिकली मॉडिफाइड सरसों की खेती के फायदें

GM Mustard: देश में इन दिनों जीएम सरसों (जेनेटिकली मॉडिफाइड सरसों) की व्यवसायिक खेती पर बहस छिड़ी हुई है. केंद्र सरकार द्वारा इसकी व्यवसायिक खेती को मंजूरी दिए जानें के बाद से इस पर विवाद जारी है. बीते दिनों सुप्रिम कोर्ट में इस पर बहस भी हुई. लेकिन, यहां जानने वाली बात यह है कि आखिर जीएम सरसों पर विवाद क्यों छिड़ा है, जीएम सरसों क्या है और इसके क्या फायदें हैं? दरअसल, ये विवाद तब शुरू हुआ था जब पिछले साल केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के बायोटेक नियामक जेनेटिक इंजीनियरिंग अप्रेजल कमेटी ने जीएम सरसों की व्यवसायिक खेती को मंजूरी दी थी. कमेटी के इस फैसले के बाद कई किसान समूहों,एजीओ और पर्यावरण से जुड़े संगठनों ने इसका विरोध किया था. जिसके बाद ये मामला कोर्ट जा पहुंचा था.

जहां एक ओर इसके विरोध में खड़े संगठनों का कहना है की भारत में जीएम सरसों के उपयोग के चलते खेती को नुकसान पहुंचेगा. वहीं, विशेषज्ञों की मानें तो इससे उत्पादकता में वृद्धि होगी और किसानों को इससे काफी फायदा होगा. विशेषज्ञों का ये भी कहना है की कई देशों में इसकी खेती सफल तरीके से की जा रही है. ऐसे में अगर भारत भी इसे अपनाता है, तो आने वाले समय में इसके कई फायदे होंगे. लेकिन, इससे किसानों का क्या फायदा होगा, आइए जानते हैं?

क्या है जीएम सरसों?

जेनेटिकली मॉडिफाइड सरसों (जीएम सरसों), सरसों की एक किस्म है, जिसे पौधों की दो अलग-अलग किस्मों को मिलाकर बनाया गया है. इसका मतलब ये की यह एक हाइब्रिड वेरायटी है, जिसे लैब में तैयार किया गया है. इसमें रोग लगने के चांस कम होते हैं और इसका उत्पादन भी ज्यादा रहता है. ऐसी क्रॉसिंग से मिलने वाली फर्स्ट जेनरेशन हाइब्रिड वेरायटी की उपज मूल किस्मों से ज्यादा होने का चांस रहता है. हालांकि सरसों के साथ ऐसा करना आसान नहीं था. इसकी वजह यह है कि इसके फूलों में नर और मादा, दोनों रीप्रोडक्टिव ऑर्गन होते हैं. यानी सरसों का पौधा काफी हद तक खुद ही पोलिनेशन कर लेता है. किसी दूसरे पौधे से परागण की जरूरत नहीं होती. ऐसे में कपास, मक्का या टमाटर की तरह सरसों की हाइब्रिड किस्म तैयार करने का चांस काफी कम हो जाता है.

जीएम सरसों उगाने के फायदे

उत्पादकता में वृद्धि: समर्थकों का तर्क है कि जीएम सरसों, विशेष रूप से धारा सरसों हाइब्रिड (डीएमएच-11) में सरसों की फसल की पैदावार में उल्लेखनीय वृद्धि करने की क्षमता है.इससे भारत की सरसों की खेती में वर्तमान में सामने आ रही कम उत्पादकता की समस्या से निपटने में मदद मिल सकती है.

आयात निर्भरता में कमी: भारत बड़ी मात्रा में खाद्य तेलों का आयात करता है, और जीएम सरसों घरेलू सरसों तेल उत्पादन को बढ़ाकर इस निर्भरता को कम कर सकती है. इससे संभावित रूप से विदेशी मुद्रा की बचत हो सकती है और खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल सकता है.

फसल सुरक्षा: आनुवंशिक संशोधन कीटों और बीमारियों के प्रति प्रतिरोध प्रदान कर सकता है, जिससे रासायनिक कीटनाशकों की आवश्यकता कम हो जाती है. इससे पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा मिल सकता है.

बेहतर तेल गुणवत्ता: जीएम सरसों को विशिष्ट गुणों वाले तेल का उत्पादन करने के लिए इंजीनियर किया जा सकता है, जैसे कम इरुसिक एसिड सामग्री और बेहतर शेल्फ जीवन, जिससे किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ हो सकता है.

संकर किस्में: डीएमएच-11 की तरह जीएम सरसों, संकर किस्मों (हाइब्रिड किस्मों) को विकसित करने की संभावना प्रदान करती है, जो बढ़ी हुई उपज और एकरूपता जैसे वांछनीय लक्षण प्रदर्शित करती हैं.

English Summary: What is GM Mustard and why is it in controversy What will be the benefit to farmers from farming know everything here
Published on: 10 January 2024, 11:53 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now