Mooli ki Kheti: आज के समय में ज्यादातर किसान अधिक मुनाफा पाने के लिए पारंपरिक खेती की जगह सब्जियों की खेती कर रहे हैं. इसी में मूली की खेती है, जिसकी खेती से किसान कम लागत में अधिक मुनाफा पा सकते हैं. अगर आप भी मूली की खेती/ Radish Cultivation करना चाहते हैं, तो आज हम इनकी कुछ उन्नत किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं. जो कम समय में अधिक पैदावार देने में सक्षम है.
बता दें कि मूली की जिन किस्मों की हम बात कर रहे हैं, वह पंजाब पसंद, जापानी सफेद, पूसा रेशमी, हाइब्रिड मूली क्रॉस एक्स 35 और हाइब्रिड मूली एचआरडी 24 किस्म है. आइए इन किस्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं....
मूली की इन किस्मों से कम लागत में मिलेगी अधिक उपज
हाइब्रिड मूली क्रॉस एक्स 35/ Hybrid Radish Cross X 35: इस किस्म की यह मूली 18-22 सेंटीमीटर लंबी होती है. इसका कुल वजन 480 ग्राम तक होता है. यह किस्म खेत में 30-35 दिन में पक जाती है. इसकी जड़ें सफेद रंग की होती है. किसान इस किस्म की मूली की बुवाई साल भर कर सकते हैं.किसान इस किस्म से कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.
हाइब्रिड मूली एचआरडी 24/ Hybrid Radish HRD 24: मूली की यह किस्म 35 दिन में पक जाती है. इस किस्म की मूली की जड़ की लंबाई 20-25 सेमी होती है. इस किस्म की मूली की जड़ चिकनी और सफेद रंग की होती है. इसकी जड़ें परिपक्कता के बाद भी लंबे समय तक मिट्टी में रह सकती है.
मूली की पंजाब पसंद किस्म/ Punjab favorite variety of Radish: मूली की यह किस्म 45 दिन में पककर तैयार हो जाती है. इस किस्म की मूली की जड़ें लंबी, रंग सफेद होता है. किसान मूली की पंजाब पसंद किस्म से प्रति हेक्टेयर 215 -235 क्विंटल पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.
मूली की जापानी सफेद किस्म/ Japanese white variety of Radish: मूली की यह किस्म कम तीखी, मुलायम और बेहद चिकनी होती है. यह उन्नत किस्म 45-55 दिन में पक जाती है. मूली की जापानी सफेद किस्म से किसान प्रति हेक्टेयर 250-300 क्विंटल तक उपज पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मूली की फसल में लगते हैं ये खतरनाक रोग, यहां जानें उनका समाधान
मूली की पूसा रेशमी किस्म/ Pusa Silky variety of radish: यह किस्म मध्यम मोटी, कम तीखी और चिकनी होती है. खेत में मूली की यह किस्म 55-60 दिन में पक जाती है. किसान मूली की पूसा रेशमी किस्म से प्रति हेक्टेयर 315-350 क्विंटल पैदावार पा सकते हैं.