New Wheat Varieties 1634 And 1636: किसानों के लिए सबसे प्रमुख सीजन में से एक रबी सीजन की शुरुआत अब होने वाली है. ऐसे में किसान अभी से ही इस सीजन की फसलों की खेती की तैयारी में जुटे हुए हैं.
अगर भारत के ज्यादातर किसानों की बात की जाएं तो रबी सीजन में किसान गेहूं की खेती करते हैं और यहीं उनके मुख्य कमाई का जरिया होता है. इसलिए कृषि जागरण किसान भाईयों के लिए गेहूं की दो ऐसी नई किस्म के बारे में बताने जा रहा है जो अभी-अभी विकसित की गई हैं. ये दोनों नई किस्मों की खेती कर किसान गेहूं से अच्छा पैदावार पा सकते हैं, जिससे उनके आय में बढ़ोतरी हो सकती है.
गेहूं की नई किस्में 1634 और 1636 के बारे में विस्तार से जानें
मध्य प्रदेश में किया गया विकसित
गेहूं की ये दोनों नई किस्मों को मध्य प्रदेश में विकसित किया गया है. इस पर पहले साल में इंदौर के अनुसंधान में शोध किया गया और अगले दो सालों में इंदौर सहित नर्मदापुरम, जबलपुर और सागर अनुसंधान केंद्रों में प्लाटं लगाकर इसपर शोध किया गया. इस शोध में पता चला कि ये दोनों गेहूं की किस्में उच्च तापमान में भी समय से पहले नहीं पकती हैं.
बता दें कि नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर और सागर अनुसंधान केंद्रों में 3 साल के शोध के बाद आम किसानों को गेहूं की नई किस्में 1634 और 1636 का सर्टिफाइड बीज इस रबी सीजन में बाजार में उपलब्ध होगा. बता दें कि गेंहू 1634 की फसल 110 दिन और 1636 की 115 दिन में पककर तैयार हो जाती है.
ये भी पढ़ें- Top Wheat Varieties: गेहूं की इन किस्मों से बढ़ेगा उत्पादन, इन राज्यों में होती है अच्छी पैदावार
समय से पहले नहीं पकेगी गेहूं की ये दोनों नई किस्में
समय से पहले नहीं पकने का साफ मतलब ये है कि इससे पैदावार कम नहीं होगी. जैसा की बीते वर्ष या फिर कई बार ये देखने को मिला है कि फरवरी और मार्च के महीने में तापमान उच्चतम स्तर पर चला जाता है, जिससे गेहूं की फसल खेतों में खड़े-खड़े जल जाती है यानी समय से पहले पक जाती है और बर्बाद हो जाती है.
इससे उपज कम हो जाती है या फिर गेहूं की क्वालिटी यानी उसके दाने उतने सही नहीं निकलते जितने निकलने चाहिए थे. ऐसे में इन दोनों गेहूं की नई किस्मों के समय से पहले नहीं पकने का दावा है.