Millets for Diabetes: ये 5 मोटे अनाज खाएं, डायबिटीज हो जाएगी छूमंतर, पढ़ें 68 वर्षीय लता रामस्वामी की सफल कहानी Lobia ki Unnat Kheti: कृषि विभाग ने जारी की लोबिया की उन्नत खेती के लिए जरूरी सलाह, जानें किसान किन बातों का रखें ध्यान Watermelon Dishes: गर्मी में रोज-रोज तरबूज खाने से हो गए हैं बोर, तो तरबूज से बनें इन पकवानों का करें सेवन खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 12 November, 2022 3:44 PM IST
मटर की उन्नत किस्में, अधिकतम उत्पादन क्षमता 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर

मटर सर्दी मौसम की फसल है जिसका उपयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है. मटर को मुख्य रूप से आलूटमाटर और फूलगोभी और पत्तागोभी के साथ खाया जाता है और कई किसान मित्र इसकी खेती भी करना पसंद करते हैं लेकिन उनको एक मटर की अच्छी किस्म पहचानने में और चुनने में कठिनाई होती है.

इसलिए आज इस लेख के माध्यम से मटर की कुछ बहुत ही फेमस किस्मों की जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको पढ़कर आप मटर की उन्नत किस्मों को आसानी से पहचान पाएंगे.

मटर की उन्नत किस्मों में विवेक मटर 6, विवेक मटर 8, आर्केलपंत सब्जी मटर 3, जवाहर मटर 1, जवाहर मटर 2, मिटीओरअर्ली बैजरअसौजीबोनविलेआजाद मटर 1, पंत उपहारआदि उन्नत किस्में आती हैं.

मटर की उन्नत किस्में

विवेक मटर 6

विवेक मटर 6 को पंत उपहार और वी एल मटर 3 के संकरण से तैयार किया गया है. इसे मैदानी भाग में बोने पर 75 से 80 दिन में फलियां मिलने लगती हैं. तो वहीं दूसरी तरफ यदि आप आप इस प्रजाति को पहाड़ी इलाकों में बोते हैं तो इससे फलियां मिलने में करीब 135 से 140 दिनों का समय लगता है. इस किस्म की फलियां करीब 6 से 7 सेमी लंबाई होती हैं जिनमें आमतौर पर 6 दाने पाए जाते हैं. इस प्रजाति को हम मध्य अक्टूबर से मध्य नवंबर तक बो सकते हैं.

आर्केल

आर्केल एक मटर की यूरोपियन किस्म है. इसके दाने मीठे होते हैं यह मटर की जल्दी तैयार होने वाली किस्मों में से एक है. इसकी फलियों को बुवाई के करीब 60 से 65 दिन बाद तोड़ना शुरू कर सकते हैं. इसकी फलियां 8 से 10 सेमी लंबी तलवार के आकार की होती हैं. जिसकी हर एक फली में लगभग 5 से 6 दाने होते हैं और हरी फलियों की उपज लगभग 70 से 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है.

मिटीओर

यह भी मटर की एक अगेती किस्म है, इसकी फलियों को हम बुवाई के करीब 65 से 70 दिनों बाद तोड़ना शुरू कर सकते हैं. इसके दाने मीठे और गोलाकार होते हैं. इसकी फलियां करीब 5 से 6 सेमी लंबाई की होती हैं हर एक फली में लगभग 5 से 6 दाने होते हैं. हरी फलियों की औसत उपज करीब 50 से 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मिल जाती है.

यह भी पढ़ें: Pea Farming: मटर की खेती कब और कैसे करें, यहां जानें बुवाई से लेकर तुड़ाई तक की सम्पूर्ण जानकारी

अर्ली बैजर

यह किस्म एक विदेशी किस्म है, क्योंकि इस किस्म का विकास यूएसए में हुआ था. यह भी मटर की अगेती उन्नत किस्मों में जोड़ी जाती है. बुवाई के लगभग 65 से 70 दिनों बाद इसकी फलियां तोड़ने लायक हो जाती हैं. इस किस्म की फलियां कसी हुई होती हैं, क्योंकि इनकी फलियों में दाने कसकर भरे हुए होते हैं. फलियां हल्के हरे रंग की होती हैं, जिनकी लंबाई करीब 7 सेमी होती है. दाने आकार में बड़े और स्वाद में मीठे होते हैं. हरी फलियों की औसत उपज लगभग 40 से 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है.

यह जानकारी कानपुर (उत्तर प्रदेश) के अभय मिश्रा द्वारा साझा की गई है.

English Summary: Top Pea Variety: Improved varieties of peas, maximum production capacity 80 quintal per hectare
Published on: 12 November 2022, 03:51 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now