Top Five Variety of Wheat: गेहूं की फसल से अच्छा मुनाफा पाने के लिए किसानों को इसकी उन्नत किस्मों का चयन करना चाहिए. इसी क्रम में आज हम देश के किसानों के लिए गेहूं की पांच उन्नत किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम समय में ही किसानों को अच्छा उत्पादन देने में सक्षम है. दरअसल, गेहूं की जिन पांच किस्मों की हम बात कर रहे हैं. वह गेहूं जीडब्ल्यू 273, एचडी 4728 (पूसा मलावी), गेहूं एचडी 3298, गेहूं जेडब्ल्यू 1142 और जेडब्ल्यू 1201/Wheat GW 273, HD 4728(Pusa Malawi), Wheat HD 3298, Wheat JW 1142,JW 1201 हैं, जो 110 से 130 दिनों में पककर तैयार हो जाती हैं. इसके अलावा ये सभी किस्में प्रति हेक्टेयर करीब 65 क्विंटल तक अच्छा उत्पादन देती हैं.
बता दें कि गेहूं की ये पांच उन्नत किस्में भारतीय कृषि वैज्ञानिकों/ Indian Aricultural Scientists के द्वारा विकसित की गई हैं. ऐसे में आइए गेहूं की इन टॉप पांच उन्नत किस्में के बारे में विस्तार से जानते हैं-
गेहूं की टॉप पांच उन्नत किस्में/ Top Five Variety of Wheat
गेहूं GW 273 किस्म- गेहूं की GW 273 किस्म 3-4 पानी की मात्रा में पककर तैयार हो जाती है. इस किस्म से किसान प्रति हेक्टेयर 60 से 65 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. इस किस्म की पूरी फसल लगभग 115-125 दिनों में तैयार हो जाती है.
HD 4728 (Pusa Malawi) किस्म- गेहूं की HD 4728 किस्म खेत में 125-130 दिनों में पक जाती है. यह किस्म प्रति हेक्टेयर 55 से 60 क्विंटल तक पैदावार देने में सक्षम है. गेहूं की इस किस्म की खासियत यह है कि इसे किसान भारत की लगभग सभी तरह की मिट्टी में उगाकर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
गेहूं की HD 3298 किस्म- गेहूं की HD 3298 किस्म में आयरन व प्रोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है. दरअसल, इस किस्म में आयरन 43.1 पीपीएम , प्रोटीन की मात्रा 12.2 प्रतिशत तक होता है. गेहूं की यह किस्म 103 दिनों में पककर कटाई के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाती है. इस किस्म की पैदावार लगभग 43.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक है.
गेहूं की JW 1142 किस्म- गेहूं इस वैरायटी को देश के करीब-करीब सभी राज्यों में बोया जाता है. इसकी पैदावार प्रति हेक्टेयर से 55-60 क्विंटल तक है. देखा जाए, तो यह किस्म 110 से 115 दिनों में पक जाती है. ध्यान रहे कि बीज को बोते समय इसकी गहराई 2-3 सें.मी तक होनी चाहिए और कतार से कतार की दूरी 20 सेमी होनी चाहिए. तभी किसान इसे अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: गेहूं की ये टॉप पांच उन्नत किस्मों से 81 क्विंटल/हेक्टेयर तक मिलेगा उत्पादन, जानें कितने दिन में होगी फसल तैयार
गेहूं की JW 1201 किस्म- गेहूं की यह किस्म जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय/ Agricultural University के वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार की गई है. गेहूं की यह किस्म प्रति हेक्टेयर 50 से 60 क्विंटल तक अच्छा उत्पादन देती है. यह किस्म 125-130 दिन में पककर तैयार हो जाती है.