Hybrid Varieties of Tomato: टमाटर की खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. इस सब्जी की मांग बाजार में साल भर बनी रहती है, जिसके चलते किसान टमाटर की खेती से अच्छी मोटी कमाई आराम से कर सकते हैं. ऐसे में अगर देश के किसान टमाटर की हाइब्रिड किस्मों की खेती करते हैं, तो वह कम समय में ही अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं. इसी क्रम में आज हम देश के किसानों के लिए रबी सीजन/ Rabi Season में उगाए जाने वाले टमाटर की टॉप पांच हाइब्रिड किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं. टमाटर की जिन हाइब्रिड किस्मों की हम बात कर रहे हैं. वह अर्का रक्षक, अर्का अभेद, दिव्या, अर्का विशेष और पूसा गौरव/ Arka Rakshak, Arka Abhed, Divya, Arka Vishesh and Pusa Gaurav है.
टमाटर की यह हाइब्रिड किस्में लगभग 140 दिनों में पककर तैयार हो जाती है और साथ ही ये सभी किस्में 70 से 80 टन प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने में सक्षम हैं. ऐसे आइए टमाटर की इन टॉप पांच उन्नत किस्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं-
टमाटर की टॉप पांच हाइब्रिड किस्में/ Top Five Hybrid Varieties of Tomato
टमाटर की अर्का रक्षक किस्म/ Arka Rakshak Variety of Tomato - टमाटर की अर्का रक्षक किस्म के फल गहरे लाल रंग के होते हैं. टमाटर की यह किस्म पत्ती, मोड़क विषाणु, जीवाणु झुलसा व अगेती धब्बे की प्रतिरोधी होती है. अर्का रक्षक किस्म लगभग 140 दिनों में पककर तैयार हो जाती है. किसान इस किस्म से प्रति हेक्टेयर 75 से 80 टन उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. टमाटर की इस किस्म का वजन करीब 75 से 100 ग्राम होता है.
टमाटर की अर्का अभेद किस्म/ Arka Abhed Variety of Tomato - टमाटर की अर्का अभेद किस्म लगभग 140 से 145 दिन में पक जाती है. किसान इस किस्म से प्रति हेक्टेयर 70 से 75 टन तक उत्पादन पा सकते हैं. वहीं, इस किस्म के टमाटर का वजन 70 से 100 ग्राम पाया जाता है.
टमाटर की दिव्या किस्म/ Divya Variety of Tomato - टमाटर की यह किस्म करीब 75 से 90 दिन में पककर तैयार हो जाती है. यह किस्म पछेता झुलसा और आंख सड़न रोग के लिए रोधी होती है. दिव्या किस्म के टमाटर के एक फल का वजन 70 से 90 ग्राम होता है. बाजार में इस टमाटर की काफी अधिक मांग होती है, क्योंकि यह टमाटर लंबे समय तक चलते हैं.
टमाटर की अर्का विशेष किस्म/ Arka Vishesh Variety of Tomato - टमाटर की इस किस्म का इस्तेमाल कई तरह के उत्पादों को बनाने के लिए किया जाता है. अर्का विशेष किस्म के टमाटर प्रति हेक्टेयर 750-800 क्विंटल उत्पादन देने में सक्षम है. वहीं, इस किस्म के टमाटर के एक फल का कुल वजन 70 से 75 ग्राम पाया जाता है.
ये भी पढ़ें: जैविक रूप से ऐसे करें टमाटर की खेती, उत्पादन के साथ बढ़ेगी किसानों की आय
टमाटर की पूसा गौरव किस्म/ Pusa Gaurav Variety of Tomato- इस किस्म के टमाटर एक दम लाल रंग के होते हैं और साथ ही यह टमाटर आकार में बड़े व चिकने होते हैं. टमाटर की इस किस्म के फल को देश के बाजारों के साथ-साथ विदेशों में भी भेजा जाता है.