Sugarcane Varieties: गन्ना नकदी फसलों में से एक है. इसकी खेती किसानों के लिए काफी लाभदायक साबित होती है. दरअसल, बाजार में गन्ने के दाम काफी उच्च होते हैं, जिसके चलते गन्ने की खेती को किसान अपनी आय बढ़ाना का सबसे अच्छा स्त्रोत भी मानते हैं. अगर आप हाल ही में अपने खेत में गन्ने की खेती/ Ganne ki kheti करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए गन्ने की 5 उन्नत किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं. ये किस्म कोल्क 15466 (इक्षु-13), कोल्क 15201 (इक्षु-11), कोल्क 12209 (इक्षु-7), कोल्क 12207 (इक्षु-6) और कोल्क 11203 (इक्षु-5) है. गन्ने की इन पांच उन्नत किस्मों को आईसीएआर-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान/ ICAR-Indian Sugarcane Research Institute के बारे विकसित किया गया है.
बता दें कि गन्ने की जिन उन्नत किस्मों की हम बात करने जा रहे हैं, वह करीब 10 से 12 महीनों में तैयार हो जाती है. ऐसे में आइए इन उन्नत किस्मों के बारे में विस्तार से यहां जानते हैं...
गन्ने की पांच उन्नत किस्में/ Five Varieties of Sugarcane
गन्ने की कोल्क 15466 (इक्षु-13) किस्म
गन्ने की कोल्क 15466 (इक्षु-13) उन्नत किस्म को आईसीएआर के द्वारा साल 2022 में विकसित किया गया था. इस किस्म की औसत गन्न उपज 86.14 टन/हेक्टेयर और औसत सीसीएस उपज 10.41 टन/हेक्टेयर है. इसके अलावा गन्ने की इस किस्म में पोल की मात्रा 13.54 % और औसत सुक्रोज की मात्रा 17.54 % है. गन्ने की यह किस्म लाल सड़न रोग से प्रतिरोधी से मध्यम प्रतिरोधी है.
गन्ने की कोल्क 15201 (इक्षु-11) किस्म
कोल्क 15201 (इक्षु-11) किस्म गन्ने की उन्नत किस्मों में से एक है. इस किस्म की औसत गन्ना उपज 93.92 टन/हेक्टेयर और औसत सीसीएस उपज11.44 टन/हेक्टेयर है. इसके अलावा गन्ने की इस किस्म में पोल की मात्रा 13.60% और औसत सुक्रोज की मात्रा 17.63% है. गन्ने की यह किस्म भी लाल सड़न के प्रतिरोधी है.
गन्ने की कोल्क 12209 (इक्षु-7) किस्म
गन्ने की इस किस्म का औसत उपज 77.5 टन/हेक्टेयर और औसत सीसीएस उपज 9.38 टन/हेक्टेयर है. गन्ने की कोल्क 12209 (इक्षु-7) किस्म में पोल की मात्रा 14.33% और औसत सुक्रोज की मात्रा 17.66 % है. कोल्क 12209 (इक्षु-7) किस्म का गन्ना मध्यम मोटा और हरा-सफेद रंग का होता है.
गन्ने की कोल्क 12207 (इक्षु-6) किस्म
गन्ने की यह किस्म जल्दी पकने वाली किस्मों में से एक है. इस किस्म को आईसीएआर-भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के द्वारा साल 2018 में विकसित किया गया था. गन्ने की कोल्क 12207 (इक्षु-6) किस्म से किसान औसत उपज 75.42 टन/हेक्टेयर और औसत सीसीएस उपज 8.73 टन/हेक्टेयर तक प्राप्त कर सकते हैं. इस किस्म का गन्ना मध्यम मोटा और हल्का पीला व हरे रंग का होता है.
ये भी पढ़ें: किसान गन्ने की गन्ने की इन 10 किस्मों की करें खेती और पाएं भारी उपज, जानें अन्य खासियत
गन्ने की कोल्क 11203 (इक्षु-5) किस्म
गन्ने की यह उन्नत किस्म जल्दी पककर तैयार हो जाती है. इस किस्म से किसान औसत उपज 81.97 टन/हेक्टेयर और औसत सीसीएस उपज 10.52 टन/हेक्टेयर तक पा सकते हैं. इसके अलावा गन्ने की इस उन्नत किस्म में पोल की मात्रा 13.44% और औसत सुक्रोज 18.41% तक है. इस किस्म के गन्ने हल्के पीले रंग के होते हैं. गन्ने की कोल्क 11203 किस्म लाल सड़न रोग के अवरोधी है.