Success Story: बीसीए की डिग्री लेकर शुरू किए मछली पालन, अब सालाना कमा रहे 20 लाख रुपये खुशखबरी! पीएम किसान की 18वीं किस्त हुई जारी, करोड़ों किसानों के खाते में पहुंचे पैसे धान के पुआल से होगा कई समस्याओं का समाधान, जानें इसका सर्वोत्तम प्रबंधन कैसे करें? केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 16 December, 2022 5:11 PM IST
खेत में उगाएं ओरिगैनो, कमाएं लाखों

आधुनिकरण के साथ लोगों के रहन-सहन, खान-पान के तरीकों में बदलाव हो गया है. अब पारंपरिक फसलों की बजाए औषधियों, अलग-अलग तरह की पत्तियों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है. किसान भी इन्हीं वैश्विक फसलों का उत्पादन करने लगे हैं जिससे उन्हें फसलों का अच्छा दाम मिलता है. ऐसी ही एक फसल है ओरिगैनो. बाजार में ओरिगैनो की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने लगी है. पहले पिज्जा, पास्ता जैसे इटेलियन खाने में ही इसका इस्तेमाल होता था लेकिन अब हर तरह के खाने में इसका उपयोग होने लगा है. ऐसे में किसानभाई ओरिगैनो की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

क्या है ओरिगैनो- ओरिगैनो पुदीने की प्रजाति का सदस्य है. यह लैमियासी परिवार का पौधा है. कुछ क्षेत्रों में इसे वन तुलसी कहा जाता है. इसके फूल गुलाबी, बैंगनी और सफेद रंग के होते हैं, इसका स्वाद अजवायन के फूल जितना ही तेज होता है. इसकी कई तरह की वैराइटी होती है. इससे तेल भी बनता है. आईए जानते हैं ओरिगैनो की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी व जलवायु-ओरिगैनो की खेती के लिए सूखी, रेतीली मिट्टी जिसका पीएच मान 6 से 8 के बीच हो, उपयुक्त होती है, मिट्टी में अच्छी तरह जलनिकासी होनी चाहिए. इसकी खेती के लिए गर्मी और ज्यादा धूप की आवश्यकता होती है. ठंड के मौसम में पाले से बचाव जरूरी है.

खेत की तैयारीः ओरिगैनो की बुवाई से पहले खेत में अच्छी तरह जुताई कर लें. कल्टीवेटर चलाएं ताकि मिट्टी भुरभुरी हो जाए या इसके बाद पलेवा कर दें. इसके बाद मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ युक्त खाद मिलाएं. ओरिगैनो के अच्छे विकास के लिए दानेदार जैविक खाद का उपयोग करें.

रोपाई का तरीकाः ओरिगैनो को दो तरीके से खेत में लगाया जा सकता है. पहला बीज विधि से, दूसरा ग्राफ्टिंग विधि से. बीज विधि से बुवाई करने के लिए बीज को खेत में 12 से 15 इंच की दूरी पर रोपें. ओरिगैनो के पौधे फैलते हैं इसलिए बीजों के बीच दूरी जरूरी है. वहीं ग्राफ्टिंग विधि से बुवाई करने से पहले पौधों की कटिंग में जड़ें उगाना जरूरी हैं. जड़ें निकलने के बाद ही रोपाई करें.

कहां से लें बीज/पौधे- ओरिगैनो की अलग-अलग किस्मों के बीज आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे, इसके अलावा आप नजदीकी नर्सरी से भी जानकारी ले सकते हैं.

पौधों में सिंचाई- ओरिगैनो के पौधों को कम सिंचाई की आवश्यकता होती हैं. हालांकि पौधे रोपने के बाद तुरंत सिंचाई कर दें इसके बाद मिट्टी को पूरी तरह सूखने के बाद सिंचाई करें. ध्यान रहे कि खेत में बिल्कुल भी पानी जमा न हो.

पौधों की देखभाल-  यह पौधे 1 से 2 फीट लंबे होते हैं. पौधों के 4 इंच लंबा होने पर आप कुछ पत्तों को तोड़ लें और नियमित रूप से छंटाई करते रहें. मृत तनों को काटते रहें.

ओरिगैनो की किस्में- ओरिगैनो की कई किस्में बाजार में उपलब्ध हैं जिनमें रोसेनकुप्पल (rosenkuppel), ऑरियम, चार्ली गोल्ड शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:  कपास की खेती में पोषण प्रबंधन कैसे करें, जानिये ICL एक्सपर्ट के साथ

फसल कटाईः पौधों में फूल आने के बाद स्वाद बदल जाता है इसलिए फूल आने से पहले ही पत्तियों की कटाई कर लें. इसके बाद पत्तियों को इकट्ठा कर बंडल बना लें और उन्हें सुखा लें. इन सूखी हुई पत्तियों के दाम बाजार में काफी अच्छे मिलते हैं. इसके अलावा गीली पत्तियों से तमाम तरह की सॉस-चटनियां बनाई जाती हैं जिसकी बाजार में अच्छी डिमांड होती है, इसके अलावा ओरिगैनो का तेल भी बनता है.  इसकी खेती के साथ, प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर कई गुना मुनाफा कमा सकते हैं.

English Summary: The demand for Oregano is increasing in the market, farmers should start cultivating it, they will earn good income
Published on: 16 December 2022, 05:19 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now