Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 6 December, 2022 2:47 PM IST
आंवले की खेती करवाएगी कमाई

सालभर मेहनत करने के बाद भी कई बार उचित मुनाफा ना मिलने से किसान निराश होते हैं. ऐसे में किसान ऐसी खेती करें जिसमें मेहनत कममुनाफा ज्यादा हो. ऐसी ही फसलों में से एक है आंवले की फसलजिसके पेड़ एक बार लगाने होते हैं और फिर सारी जिंदगी फलों से मुनाफा कमाएं. आंवले का पेड़ 55 से 60 साल तक फल देता है. पेड़ों के बीच खाली जगह पर किसी और फसल की खेती भी कर सकते हैं. आइये जानते हैं खेती का सही तरीका और उन्नत किस्में.

आंवला का उपयोग और फायदे

आंवले के बहुत सारे हेल्थ बेनेफिट हैं आंवले का उपयोग मुरब्बाआचारजैमसब्जी और जैली बनाने में होता है. आंवला एक आयुर्वेदिक औषधीय फल है. कहा जाता है कि आंवला सौ मर्ज की एक दवा है. इसमें कैल्शियमआयरनफास्फोरसविटामिन-सी, विटामिन-एविटामिन-ई समेत कई पोषक तत्व होते हैं. इसका स्वाद कसैला होता है. इससे आंखों की रोशनी बढ़ती हैभोजन पचाने में मददगार हैडायबिटीज कंट्रोल में रखता हैसूजन संबंधी बीमारियों में फायदेमंद है.

खेती में उपयुक्त मिट्टी 

अच्छी जल निकासी वाली उपजाऊ मिट्टी की जरुरत होती है. पौधा सख्त और अधिक सहिष्णु होता हैइसलिए हर तरह की मिट्टी में आसानी से उगाया जा सकता है ध्यान रहे कि खेत में जल भराव की स्थिति ना होजल-भराव से पौधों के नष्ट होने का खतरा बढ़ता है. भूमि का ph मान 6- 8 के बीच होना चाहिए.

उपयुक्त जलवायु और तापमान

जलवायु में गर्मी और सर्दी के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए. शुरूआत में पौधे को सामान्य तापमान की जरूरत होती है लेकिन पूर्ण विकसित होने के बाद पौधे 0-45 डिग्री तक का तापमान सह सकता है. पौधे अधिक गर्मी वाले तापमान में अच्छे से विकास करते हैं और गर्मियों के मौसम में ही इसके पौधों पर फल बनने लगते हैं. सर्दियों में गिरने वाला पाला हानिकारक होता हैलेकिन सामान्य ठण्ड में पौधे अच्छा विकास करते हैं. पौधों के विकास के समय सामान्य तापमान की जरुरत होती हैआंवले के पौधों के लिए अधिक समय तक न्यूनतम तापमान हानिकारक है. आंवले की खेती समुद्रतल से तकरीबन 1800 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होती है.

व्यापारिक उन्नत किस्में

व्यापारिक एवं उन्नत किस्म के आंवले को खेती के लिए सम्पूर्ण भारत में उगाया जाता है. फ्रान्सिसएन ए-4, नरेन्द्र- 10, कृष्णाचकईयाएन.ए. 9,  बनारसी ये कुछ खास किस्मे हैं.

पौधों की सिंचाई

शुरुआत में सिंचाई की ज्यादा जरूरत होती है. खेत में लगाने के बाद ही पहली सिंचाई करें. गर्मी में सप्ताह में एक बार और सर्दियों में 15-20 दिन में सिंचाई करें. बाद में जब पौधा पूर्ण रूप से बड़ा हो जाता है तब इसे सिंचाई की जरूरत ज्यादा नहीं होती है. इसके पेड़ को महीने में पानी देना चाहिए. लेकिन पेड़ पर फूल खिलने से पहले सिंचाई बंद कर देनी चाहिए. इस दौरान सिंचाई करने से फूल गिरने लगते हैं जिससे पेड़ पर फल कम लगते हैं.

उर्वरक की मात्रा

उर्वरक की सामान्य जरूरत होती है. पौधे विकसित होने के बाद मूल तने से से ढाई फिट की दूरी बनाते हुए 1-2 फिट चौड़ा और एक से डेढ़ फीट गहरा घेरा बनाएं. घेरे में लगभग 40 किलो पुरानी सड़ी गोबर की खादएक किलो नीम की खली, 100 ग्राम यूरिया, 120 ग्राम डी.ए.पी. और 100 ग्राम एम.ओ.पी. की मात्रा को भर दें. फिर पेड़ों की सिंचाई कर दें.

खरपतवार नियंत्रण

खरपतवार नियंत्रण निराई-गुड़ाई के माध्यम से करना चाहिए. खेत की पहली निराई-गुड़ाई बीज और पौध रोपण के लगभग 20 से 25 दिन बाद करनी चाहिए. फिर जब भी पौधों के पास अधिक खरपतवार नजर आयें तब उनकी फिर से गुड़ाई करें. आंवला के खेत की कुल 6- 8 निराई-गुड़ाई की जरुरत होती है. इसके अलावा इसके पेड़ों के बीच खाली बची जमीन पर अगर किसी भी तरह की फसल नहीं उगाई गई होतो खेत की जुताई कर दें. जिससे खेत में जन्म लेने वाली सभी तरह की खरपतवार नष्ट हो जाएं.

यह भी पढ़ें: Brinjal Farming: बैंगन की खेती की संपूर्ण जानकारी, इस सीजन कमा सकते हैं बंपर मुनाफा

पौधों की देखभाल 

देखभाल उचित और वैज्ञानिक तरीके से तो एक पेड़ से लगभग 100-120 किलोग्राम फल सालाना मिल सकता है. देखभाल के दौरान पेड़ों की कटाई-छंटाई सुसुप्त अवस्था से पहले मार्च के महीने में करनी चाहिए. फलों की तुड़ाई करने के बाद रोगग्रस्त शाखाओं की कटाई करनी चाहिए. कटाई छंटाई के दौरान पेड़ों पर नजर आने वाली सूखी शाखाओं को भी काटकर हटाना चाहिए.

रोग और रोकथाम

काला धब्बा रोग की रोकथाम के लिए पौधों पर बोरेक्स की उचित मात्रा का छिड़काव करेंया बोरेक्स की उचित मात्रा पौधों की जड़ों में दें. कुंगी रोग की रोकथाम के लिए इंडोफिल M-45 का छिडकाव पेड़ों पर करें. फल फफूंदी रोग की रोकथाम के लिए पौधों पर MP-45, साफ और शोर जैसी कीटनाशी दवाइयों का छिडक़ाव करें. छालभक्षी कीट रोग की रोकथाम के लिए पौधों की शाखाओं के जोड़ पर दिखाई देने वाले छिद्रों में डाइक्लोरवास की उचित मात्रा डालकर छेद को चिकनी मिट्टी से बंद कर दें.

English Summary: Such a beneficial cultivation of amla, which will give lifelong profits once planted!
Published on: 06 December 2022, 02:56 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now