अगर धान-गेहूं व सब्जियों की खेती से आपका मन भर गया है तो फूलों की तरफ आप अपनी रुचि बढ़ा सकते हैं. बाजार में हर रोज फूलों की काफी मांग होती है. घर, ऑफिस और विभिन्न कार्यक्रमों में आए दिन फूल का इस्तेमाल किया जाता है. मार्केट में कम से कम एक फूल की कीमत 10 रुपये होती है. वहीं, डिमांड बढ़ने पर उसी फूल की कीमत कभी-कभी 500 रुपये तक पहुंच जाती है. ऐसे में किसान फूल की खेती से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. वहीं, सरकार ने भी इसपर सब्सिडी देने का ऐलान किया है. तो आइए जानें किस फूल की खेती पर सरकार कितना सब्सिडी दे रही है.
अधिकतम 16000 रुपये राशि का प्रावधान
राजस्थान सरकार फूलों की खेती को बढ़ावा देने में पूरे मन से जुटी है. इससे किसानों को बहुत फायदा होगा. राज्य सरकार सीमांत किसानों को दो एकड़ जमीन में गुलाब, गेंदा, गुलदाउदी, गैलार्डिया की खेती पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी देगी. वहीं, ये किसान अनुदान के तहत ज्यादा से ज्यादा 16 हजार रुपये की राशि का लाभ ले सकते हैं. माना जा रहा है कि एक एकड़ में फूलों की खेती पर 25000 रुपये तक का खर्च आ सकता है. इसके अलावा, राज्य में अन्य किसानों को 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी. जिसमें अधिकतम राशि 10 हजार रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार दे रही ग्रीन हाउस फार्मिंग के लिए सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ
जमा करने होंगे जरुरी दस्तावेज
किसानों को फूलों की खेती के लिए सरकार से अनुदान पाने के लिए कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. उन्हें कुछ दस्तावेज भी देने होंगे. जिसमें उनसे आधार कार्ड, जमाबंदी, शपथपत्र, जन आधार या भामाशाह कार्ड की कॉपी जमा कराई जाएगी. किसानों को एक रुपये किलो के हिसाब से गोबर की खाद और 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वर्मीकंपोस्ट मिलेगा. वहीं, किसानों को फूलों के बगीचे पर एक बोर्ड भी लगाना है. जिसपर उन्हें अपना नाम, पता, कब बगीचा लगा, क्षेत्रफल, फूलों का नाम और अनुदान की पूरी डिटेल लिखनी होगी.