भारत में बड़े पैमाने पर आलू की खेती होती है. कई किसान आलू उगाकर अच्छी खासी कमाई करते हैं. हमारे देश में आलू की कीमत कभी पांच रुपये से 50 रुपये किलो तक भी पहुंच जाती है. लेकिन इसके दाम इतने भी नहीं बढ़ जाते कि इसे खाना मुश्किल हो जाए. क्या आपको पता है कि एक देश में आलू की कीमत इतनी है, जिससे हम सोना तक खरीद सकते हैं. जी हां, यह बात जानकार आपको थोड़ी हैरानी तो होगी लेकिन यह सच है. तो आइए जानें किस देश में बिकता है दुनिया का सबसे महंगा आलू व क्या है कीमत.
केवल 10 दिन तक यह आलू रहता है उपलब्ध
आलू कई तरह के होते हैं. जिस आलू के बारे में हम बात कर रहे हैं. उसके एक किलो की कीमत इतनी है, जिससे हम आसानी से टीवी, फ्रिज और एसी जैसा सामान खरीद सकते हैं. यहां तक कि उतनी कीमत में लोग सोना भी खरीद सकते हैं. हम जिस आलू की बात कर रहे हैं, उसका नाम 'Le Bonnotte' है. यह बाजार में केवल 10 दिनों तक ही उपलब्ध रहता है. खास बात यह है कि कभी कभी ज्यादा पैसा देने के बाद भी यह आलू नहीं मिलता है.
यह भी पढ़ें- आलू की जैविक तरीके से खेती करने का तरीका, उन्नत किस्में, उपज और फसल प्रबंधन
यहां होती है इस आलू की खेती
Le Bonnotte नाम के इस आलू की खेती फ़्रांस के Ile de Noirmoutier द्वीप पर होती है. इसे महज 50 वर्गमीटर की जमीन में उगाया जाता है. इस आलू की बुवाई ज्यादातर जनवरी या फरवरी महीने में की जाती है. वहीं, Le Bonnotte को तैयार होने में लगभग पांच महीने का समय लग जाता है. खुदाई के दौरान इस आलू को जमीन से बाहर आराम से निकालना पड़ता है. क्योंकि यह आलू बहुत ही नाजुक होते हैं. इसका टेस्ट नमकीन होता है. इस आलू में कुछ औषधीय गुण भी होते हैं, जिससे शरीर को काफी फायदा होता है. इसका सेवन सलाद, सूप आदि के रूप में भी किया जाता है. इसे दुनिया का सबसे दुर्लभ व महंगा आलू माना जाता है. बाजार में इस आलू को 56 हजार रुपये किलो के हिसाब बेचा जाता है. इतने पैसे में आराम से हम लग्जरी का भी कोई सामान खरीद सकते हैं.