पशुपालकों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है पशुओं को पोषक आहार देना. पोषक आहार की पूर्ति ही दुग्ध उत्पादन की क्षमता को प्रभावित करती है. इतना ही नहीं उनके अच्छे स्वास्थ के लिए भी ये अनिवार्य है कि उन्हें हरे चारे के रूप में शुद्ध भोजन मिले. आंकड़ों पर गौर करें तो पायेंगें कि वर्ष 2020 में हरे एवं सूखे चारे की उपलब्धता और उनकी मांग क्रमशः 64.21 व 24.81 प्रतिशत कम होने वाली है. ऐसे में वर्षभर हरे चारे की उपलब्धता बनाये रखने के कुछ नये कदम उठाने की जरूरत पड़गी. इसके लिये किसान भाई पारम्परिक चारा फसलों के साथ-साथ बहुवर्षीय हरे चारे की खेती भी कर सकते हैं.
संकर नेपियर घास है अच्छा विकल्पः
चारे के रूप में संकर नेपियर घास एक अच्छा, सस्ता एवं पशुओं के लिए स्वास्थवर्धक विकल्प है. इसकी खेती से अन्य चारा फसलों के मुकाबले कई गुना चारा मिलता है. इससे 4-5 वर्षों तक होने वाले बुवाई पर व्यय की भी बचत होती है.
क्या है संकर नेपियर घासः
संकर नेपियर घास को हम एक बहुवर्षीय चारा फसल की श्रेणी में रख सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ये एक बार बोने पर 4-5 वर्षों तक सफलतापूर्वक हरे चारे का उत्पादन करती है. इसकी वृद्धि तीव्र होती है और इसमे अत्यधिक कल्ले निकलते हैं. इतनी ही नहीं अत्यधिक पत्तियों के साथ ये 2000 से 2500 कु0/है/ वर्ष तक हरा चारा उत्पादन देने में सक्षम है.
पोषण मानः
संकर नेपियर घास को पशु बड़े चाव से खाते हैं. रसीली होने के कारण पशु बहुत आसानी से इसे पचा लेते हैं. स्वाद के अलावा ये पशुओं को अच्छा स्वास्थ प्रदान करता है. इसमे शुष्क पदार्थों की संख्या 16-17 होती है. जबकि क्रूड प्रोटीन 9.38-14 होता है. वहीं कैल्शियम की मात्रा 0.88 4 और फास्फोरस 0.24 की मात्रा में उपलब्ध होता है.