सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 17 July, 2022 1:41 PM IST
Farming Techniques

कृषि क्षेत्र में हर दिन किसानों के जुगाड़ और तकनीक की खबरें सामने आती रहती हैं. कभी यह जुताई करने के लिए घोड़े और बैल की जोड़ी बना देते हैं, तो कभी कटाई करने के लिए देसी मशीन. ऐसे में एक ख़बर राजस्थान से भी आ रही है जहां सुंदरम वर्मा नामक किसान ने मात्र 1 लीटर पानी में पूरा पेड़ उगाया है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौनसी तकनीक है जिससे कम पानी में फसल उगाना संभव है तो आपको बता दें कि इसका खुलासा नीचे लेख में विस्तार से किया गया है.  

कौन है सुंदरम वर्मा (Who is Sundaram Verma)

प्रसिद्ध भारतीय पर्यावरणविद् और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सुंदरम वर्मा ने कृषि जागरण से अपनी क्रांतिकारी कृषि तकनीक के बारे में बात कीजिसे 'ड्राई लैंड फार्मिंग' (Dry Land Farming) कहा जाता है. वर्मा राजस्थान के सीकर में दंता नामक गांव के रहने वाले किसान हैं. इन्होंने 1972 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और इसके तुरंत बाद इन्होंने अपने क्षेत्रों में काम करना शुरू कर दिया था. वर्मा बताते हैं कि वे कृषि वैज्ञानिकों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में सवाल उठाते थे और इससे उनके साथ उनके संबंध मजबूत होते थे.

पानी की कमी के चलते खुद से ही ली प्रेरणा (Inspired by Self due to Lack of Water)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्होंने ये एक्सपेरिमेंट और खोज अपने आगे आने वाली परेशानियों से किया हैक्योंकि राजस्थान जैसे क्षेत्रों में किसान अक्सर पानी की कमी से झुझते हैं. 

क्या सिर्फ एक लीटर पानी से बाजरा उगाया जा सकता है (Grow Millet in Just 1 Litre Water)

1982 तक वर्मा की पहचान राज्य के प्रसिद्ध युवा किसानों में हो चुकी थी. उनकी शिक्षा ने भी उन्हें अपनी पूरी क्षमता का एहसास कराने में मदद की. उन्हें नई दिल्ली में एक सम्मानित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए चुना गया जहां उन्होंने शुष्क भूमि खेती (Dry Land Farming Techniques) सीखी थी. इस तकनीक का उपयोग मानसून के पानी को बाद में सर्दियों में खेती के लिए इस्तेमाल करने के लिए किया जाता था.

वर्मा ने महसूस किया कि उनके पैतृक राज्य राजस्थान में मानसून के मौसम में उगाई जाने वाली फसलों (Monsoon Season Crops) के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं है. वर्मा ने इसके बाद जो किया वह पेड़ों पर, फसलों पर इस्तेमाल होने वाली सूखी खेती के सिद्धांतों को लागू करना था. जिसके बाद उनके प्रयोग सफल हुए. उन्होंने कई क्षेत्रों में कई प्रकार के पौधों के साथ अपने निष्कर्षों का परीक्षण किया और वैज्ञानिक नीति अपनाकर पौधों के ऊपर काम करते रहे.

राजस्थान के तकनीकी किसान (Techniques of Farmer)

वर्मा अब तक राजस्थान में पचास हजार से अधिक पेड़ लगा चुके हैं. प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने के बादउन्हें अन्य किसानों के साथ सहयोग करने और उन्हें पेड़ उगाने की अपनी तकनीक सिखाने के लिए कई प्रस्ताव मिले.

हालांकिइन योजनाओं को कोविड -19 महामारी के कारण विफल कर दिया गया था. अपने अनूठे निष्कर्षों का विस्तार करने के उनके प्रयास अभी तक नहीं रुके हैं. किसान उनसे सीखने के लिए उनके खेत पर गए हैं और उन्होंने खुद निर्देशों के जरिए उनकी मदद की है. वर्मा ने कृषि जागरण से बात करते हुए कहा कि, “हम अपने प्रयासों में निरंतर हैं.”

वर्मा के नाम कई सम्मान हैं. उन्हें द इंटरनेशनल डेवलपमेंट रिसर्च सेंटरकनाडाद इंटरनेशनल क्रॉप साइंसनई दिल्ली और कई अन्य अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय और राज्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.

किसानों के लिए शुष्क खेती की सलाह (Suggestion for Dry Land Farming)

वर्मा इस बात पर जोर देते हैं कि सभी किसान अपनी कृषि गतिविधियों में संतुलन बनाए रखें. वह उनसे विभिन्न प्रकार की फसलें उगाने और पेड़ लगाने के महत्व को समझने का आग्रह करते हैं. इससे किसानों को ना केवल उन्हें मौद्रिक लाभ होगा बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण का कार्य भी उचित रूप से हो सकेगा.

क्या है शुष्क भूमि खेती (Dry Land Farming)

शुष्क भूमि खेती का तात्पर्यबिना सिंचाई के पूरी तरह से प्राकृतिक वर्षा के तहत फसलों की खेती करना है. शुष्क क्षेत्रों में कम और अनियमित वर्षा होती है और सिंचाई की कोई सुनिश्चित सुविधा नहीं होती है. शुष्क भूमि पर खेती करना कृषि अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अधिकांश मोटे अनाज की फसलेंदलहनतिलहन और कच्ची कपास इन्हीं भूमि पर उगाई जाती हैं. शुष्क क्षेत्रों में मात्र 500 और 1100 मिमी के बीच ही पूरे सालभर में वर्षा होती है.

शुष्क भूमि खेती में ध्यान देने वाली बातें (Tips to follow in Dry Land Farming)

  • मिट्टी और जल संसाधनों का संरक्षण करने के लिए सबसे बेहतर तकनीक में से एक है.

  • हमें उच्च उपज देने वाली और सूखा प्रतिरोधी फसल किस्मों को विकसित करने की आवश्यकता है.

  • कम लागत और स्थानीय रूप से अनुकूल कृषि उपकरण की जरूरत है.

  • विवेकपूर्ण और महंगे रसायनों के उपयोग को संतुलित करें.

  • आदानों की खरीद के लिए उचित वित्तीय उपलब्धता और शिक्षा होनी चाहिए.

  • फसलों को कवर करने के लिए अच्छी मार्केटिंग और मूल्य नीति की जरूरत है.

भारत में शुष्क भूमि की खेती की समस्याएं (Drawbacks of Dry Land Farming)

  • उपज की गुणवत्ता

  • सीमित फसलों का चयन

  • नमी का दबाव और अनिश्चित वर्षा

  • वर्षा जल का प्रभावी भंडारण

  • शुष्क कृषि उत्पादों का निपटान

  • संरक्षित नमी का उपयोग

शुष्क भूमि कृषि तकनीक (Techniques for Dry Land Farming)

  • मुख्य रूप से संग्रहित मिट्टी (Stored Soil) के संरक्षण सहित समय पर तैयारी और बीज बोने का कार्य करना चाहिए. 

  • उन्नत फसलों की किस्मों का उपयोग करना चाहिए जो तनाव का सामना कर सकें. मिट्टी में नमी संरक्षण के लिए गहरी जुताईसतही खेती और स्टबल मल्चिंग का अभ्यास किया जाना चाहिए.

  • वर्षासतह और भूजल का उपयोग किया जाना चाहिए. इसके साथ हीशुष्क अवधि में उपयोग के लिए जल संचयन की प्रक्रिया काफी कारगर है. ऐसे में वाटरशेड एक प्राकृतिक जल विज्ञान इकाई है जो जल संचयन के लिए एक उत्कृष्ट उपकरण है. उचित वाटरशेड प्रबंधन न केवल पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) और अधिक क्षरण (Erosion) को रोक सकता हैबल्कि निम्नीकृत (Degraded Land) भूमि को बहाल किया जा सकता है.

  • कंटूर बंडिंगटेरेसिंगभूमि ढलान और भूमि समतलन द्वारा मृदा संरक्षण के लिए जुताई का अभ्यास करना चाहिए.

  • पानी बचाने के लिए ड्रिप सिंचाई की तकनीक (Drip Irrigation) और पानी के नुकसान को कम करने के लिए नहरों की लाइनिंग का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

  • मिश्रित फसल और फसल चक्र (Integrated Farming & Crop Rotation) जैसी कृषि संबंधी पद्धतियां जो की उपज में वृद्धि करती हैं उन फसलों का अभ्यास करना चाहिए.

  • इसके अलावाएकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन (Integrated Nutrient Management) पर विशेष जोर देने के साथ अभ्यास किया जाना चाहिए.

  • मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए जैव उर्वरकों का उपयोग करना चाहिए.

  • खरपतवार और किट नियंत्रण के लिए इंटरग्रटेड वीड मैनेजमेंट तकनीक अपनाई जानी चाहिए.

  • शुष्क भूमि वाले क्षेत्रों को गैर-औपचारिक व्यवसाय जैसे कि पशुपालनमत्स्य पालनमुर्गी पालनसामाजिक वानिकी आदि को अपनाना चाहिए.

भारत में शुष्क भूमि खेती का योगदान (Dry Land Farming in India)

ध्यान देने वाली बात यह है किभारत के खेती वाले क्षेत्र में शुष्क भूमि कृषि का योगदान करीब 68 प्रतिशत है जो 40% मानव और 60% पशुधन आबादी का समर्थन करती है. यह 44 प्रतिशत खाद्य आवश्यकताओं का उत्पादन करती है और यही वजह है कि ड्राई लैंड फार्मिंग भारत की खाद्य सुरक्षा (Food Security) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

समस्या (Problem)

हालांकिमानसूनी वर्षा के असामान्य व्यवहार के चलते बार-बार सूखा पड़ता है जो गरीब किसानों को प्रभावित करता है. इससे कम जल धारण क्षमतापोषक तत्वों की कमीभूजल तालिका में गिरावटखराब मिट्टी जैसे कारक सामने आ जाते हैं. नतीजतन किसानों की फसल उपज कम होती है और भूमि अवक्रमण ज्यादा होता है.

निष्कर्ष (Conclusion)

सबसे अधिक लाभकारी और पर्यावरण की दृष्टि से उपयुक्त भूमि उपयोग को तैयार करने में एक बहु-विषयक दृष्टिकोण के माध्यम से भूमि संसाधनों का प्रबंधनशुष्क भूमि कृषि के लिए फसल उत्पादकतालाभप्रदता और स्थिरता को अधिकतम करने के लिए सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर ड्राईलैंड एग्रीकल्चर (CRIDA) के दृष्टिकोण की जरुरत है. इसमें जैव-भौतिक और सामाजिक-आर्थिक संसाधनों की विशेषताएकीकृत वाटरशेड विकासवर्षा जल उपयोग दक्षता में सुधारआकस्मिक फसल योजनापशुधन खेती के माध्यम से कृषि का विविधीकरणवैकल्पिक भूमि उपयोगएकीकृत मिट्टी-पोषक-जल-फसल प्रबंधनऔर कुशल कृषि उपकरण हो सकते हैं. भारत में शुष्क भूमि कृषि की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करना है. इनके अलावाएक फ्रेमवर्क विकसित करनाऋण उपलब्धता और इनपुट आपूर्ति प्रणाली में सुधारफसल बीमा का विस्तार और किसानों की भागीदारी मोड में ऑन-फार्म अनुसंधान सह पायलट परियोजनाओं को शुरू करने पर भी ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.

English Summary: Rajasthan grew whole tree in 1 liter of water, used dry land farming technique
Published on: 17 July 2022, 01:43 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now