प्याज रबी सीजन में बोई जाने वाली प्रमुख सब्जियों में से एक है. इसलिए देश के अधिकांश सब्जी किसान बड़े पैमाने पर प्याज की खेती करते हैं. लेकिन बहुत बार किसानों को समझ नहीं आता है कि वो प्याज के बीज कहां से खरीदें. ऐसे में कृषि जागरण किसानों की इसी समस्या का सामाधान अपने इस लेख के जरिए करने जा रहा है. जी हां, क्योंकि हम आपको यहां कुछ ऐसे प्याज बीज विक्रेता की जानकारी देने जा रहे हैं, जो प्याज की उन्नत किस्मों के बीज बेचने का दावा करते हैं.
यहां से खरीदे प्याज की उन्नत किस्म के बीज
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले प्याज बीज विक्रेता सागर मोटे (Sagar Mote) का दावा है कि उनके पास प्याज की उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध हैं. उन्होंने कृषि जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पास सुपर क्वालिटी वाला गावरान (पुणं फर्सांगी), नाशिक लाल, सफेद प्याज का बीज उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि देश के सभी क्षेत्र के किसानों को वो प्याज के बीज उपलब्ध करवाते हैं. ऐसे में अगर किसी भी किसान को यहां से बीज खरीदना हैं तो वो नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर घर बैठे बीज मंगवा सकते हैं.
संपर्क करें- 7972649238
दर-
पुणे फुरसुंगी - Rs.400/kg
लाल प्याज - Rs.300/kg
सफेद प्याज - Rs.350/kg
यहां मिलेगा ₹1200 प्रति किलो प्याज का उत्तम गुणवत्ता वाला बीज
प्याज की किस्म- उत्तम गुणवत्ता हाइब्रिड पुणे फरसुंगी प्याज बीज (डबल पत्ती लाल गुलाबी रंग पुणे फुरसुंगी प्याज बीज). ये डबल लीफ प्रोटेक्शन के साथ आकर्षक रंग देता है.
दर- ₹1200 प्रति किलो
भंडारण- 6 से 8 महीने
परिपक्वता- 110 से 120 दिन
बुकिंग के लिए व्हाट्सएप या कॉल करें- 9310346521, 9953777117
देश के किसी भी कोने में फ्री होम डिलीवरी, कैश ऑन डिलीवरी उपलब्ध है.
Shrangi Seeds, उत्तर प्रदेश, कानपुर
प्याज की इन उन्नत किस्मों को यहां से खरीदें किसान
प्याज बीज विक्रेता वाल्मिक डोभाल (Walmik Dobhal) ने कृषि जागरण को बताया कि वो पूरे देशभर में प्याज के बीज किसानों को उपलब्ध करवाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास प्याज की कई उन्नत किस्मों के बीज मिलते हैं. जैसे- गर्मीवाला नाफेड, प्रशांत, पंचगंगा पुना फुरसुंगी और ऐलोरा. ऐसे में किसान भाई अगर इन बीजों को खरीदना चाहते हैं, तो नीचे दिये गए नंबर पर डायरेक्ट कॉल कर सकते हैं.
सम्पर्क करें- 9511925864, 9021940078
वैजापूर, औरंगाबाद, महाराष्ट्र
भारी उपज के लिए किसान यहां से खरीदें प्याज के बीज
हर्ष प्याज़ बीज का कहना है कि भारी उपज के लिए देशभर के हर क्षेत्र के किसान उनके यहां से प्याज के बीज खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित हर्ष प्याज बीज हर किस्म के प्याज का बीज उपलब्ध करवाता है. ऐसे में अगर किसान भाई प्याज के बीज खरीदना चाहते हैं तो वो डायरेक्टर 940390005 नंबर पर कॉल कर संपर्क कर सकते हैं.
ये तो रहा की प्याज का बीज किसान कहां से खरीद सकते हैं. लेकिन किसान भाईयों को अगर ये भी जानना है कि प्याज की खेती कैसे करें की मुनाफा ज्यादा मिलेगा, प्याज की खेती करने का सही तरीका क्या है, प्याज की खेती के लिए सरकार कितना पैसा देती है, जैसी तमाम और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं.
ये भी पढ़ें-
Onion Farming: प्याज की खेती कैसे करें, यहां जानें रोपाई से लेकर प्याज निकालने तक की पूरी जानकारी
Onion Farming Subsidy: किसानों को प्याज की खेती के लिए मिलेगी 50% की सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
प्याज की खेती से जुड़ी हर एक जानकारी यहां मिलेगा