कृषि के क्षेत्र में मशीनों का प्रयोग बढ़ता ही जा रहा है. कृषि मशीनों के उपयोग से एक तरफ जहाँ खेती करना आसान हो गया है. वहीँ, दूसरी तरफ इसकी उपलब्धता ना होने की वजह से कई किसान काफी परेशान भी हैं.
आपको बता दें कि कृषि उपकरण आज के समय में किसानों के लिए आवश्यक होता जा रहा है. पहले परंपरागत तरीके से खेतीबाड़ी का काम किया जाता था, जिसमें अधिक श्रम के साथ-साथ लागत भी अधिक लगती थी. जैसे-जैसे खेती में मशीनों का उपयोग होने लगा वैसे-वैसे खेती-बाड़ी में श्रम और लागत दोनों कम होती चली गयी.
इससे किसानों की आय के साथ-साथ मनोबल भी बढ़ता चला गया. वहीँ, अगर भारतीय किसानों की बात करें, तो उनकी आर्थिक स्थिति इतनी सम्भली हुई नहीं होती है कि वो सभी कृषि उपकरण या जरुरी कृषि उपकरण भी खरीद सकें. ऐसे में उन्हें पारम्परिक तरीकों से हो रही खेती व्यवस्था का सहारा लेकर आगे बढ़ना पड़ता है. इसका नतीजा यह होता है कि लागत और श्रम दोनों अधिक लगता है, लेकिन मुनाफा उसकी तुलना में काफ़ी कम होता है. ऐसे छोटे और गरीब किसानों को हर बार फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक में कृषि उपकरण का अभाव झेलना पड़ता है.
मगर अब इस समस्या का समाधान हमने आपके लिए खोज लिया है. आपको जान कर बड़ी ख़ुशी होगी कि अब अन्य उपकरणों की तरह किसान भाई कृषि उपकरण भी रेंट पर लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हाँ जो किसान कृषि उपकरण खरीदने में असमर्थ हैं वो अब Krish-e एप्प के माध्यम से खेती के उपकरण रेंट पर लेकर उसका इस्तेमाल अपने खेती-बाड़ी में कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
आपको बता दें कि बढ़ते समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी इतनी विकसित होती जा रही है कि उसका हमें अंदाजा भी नहीं है. ऐसे में ना सिर्फ छोटे किसान बल्कि सामर्थ्यवान किसानों के लिए भी सभी कृषि उपकरण का खरीदना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में krish-e ऐप पर जाकर अपने जरुरत के हिसाब से मशीनें रेंट पर ले सकते हैं.
अगर फसल की बुवाई से पहले की बात करें, तो किसानों को जमीन तैयार करने के लिए ट्रैक्टर, रोटावेटर जैसे उपकरणों की जरुरत होती हैं. ऐसे में वो बिना परेशान हुए इस ऐप के माध्यम से उपकरण लेकर उसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. वहीँ, फसल की बुवाई के बाद फसलों को कीटों के प्रकोप से बचाने के लिए किसान कीटनाशक का प्रयोग करते आ रहे हैं.
स्प्रे की मदद से किसान कीटनाशक का छिड़काव किया करते थे, लेकिन अब बढ़ती टेक्नोलॉजी ने इस काम को भी काफी आसान कर दिया है. जी हाँ, पहले आपने सुना होगा कि ड्रोन का इस्तेमाल फोटोग्राफी के लिए किया जाता था, लेकिन वहीं अब विज्ञान की मदद से किसान भाई इसका प्रयोग कीटों के प्रकोप से बचाने के लिए भी कर सकते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि ड्रोन खरीदें कैसे, आपको बता दूँ ये सभी आधुनिक उपकरण भी आप इस ऐप के माध्यम से रेंट पर लेकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे ना सिर्फ किसानों का समय बचेगा, बल्कि किसानों की लागत भी काफी कम आएगी. आप प्ले स्टोर पर जा कर आज ही Krish-e जैसे संस्था से जुड़कर आप अपने हिसाब से मशीने रेंट पर ले सकते हैं.
किसानों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए इस ऐप को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि इसे कोई भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है. बदलते समय के साथ जरुरी है कि हर क्षेत्र में बदलाव की संभावनाएं हो, ताकि हम विकास की और बढ़ सके. ऐसे में बिना परेशान हुए krish-e के द्वारा उपकरण लेकर आप आसानी से खेती कर सकते हैं. Krish-e एप्प की मदद से ना सिर्फ वो रेंट पर कृषि सम्बंधित उपकरण का इस्तेमाल कर सकते हैं, बल्कि अच्छा मुनाफा कमाकर अपनी आर्थिक स्थति को भी ठीक कर सकते हैं.