ड्रिप-मल्चिंग तकनीक से हो रही उन्नत खेती, जानें क्या है यह विधि और किन फसलों के लिए है लाभदायक Flowers Tips: पौधों में नहीं आ रहे हैं फूल तो अपनाएं ये सरल टिप्स ICAR-IARI ने कई पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगी सीधी भर्ती, वेतन 54,000 रुपये से अधिक, ऐसे करें अप्लाई Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 31 December, 2021 3:05 PM IST
कृषि में ड्रोन के महत्व.

खाद की कमी को देखते हुए अब कई अधिकारीयों ने इसका विकल्प खोजना शुरू कर दिया है. जिस तरह से इस बार खाद की कमी सामने आई है. उसको लेकर किसान से लेकर सरकार तक आने वाले समय के लिए परेशान है. ऐसे में कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) और वहां के अधिकारीयों ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए इस पर कुछ कदम अपनी और से उठाए हैं.

आपको बता दें कि हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा है कि इफको द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए नैनो तरल यूरिया (Nano Urea liquid) तैयार किया गया है. जो फसलों के लिए पारंपरिक यूरिया का अच्छा विकल्प है. उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया लिक्विड पारंपरिक रूप से उपयोग किए जा रहे दानेदार यूरिया से सस्ता है तथा पर्यावरण के अनुकूल है. सहकारिता मंत्री गुरुवार को रेवाड़ी के गांव गुमीना में सहकारी संस्था इफको की ओर से ‘नैनो तरल यूरिया का शुष्क खेती में महत्व’विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.

नैनो उरिया को लेकर किसानों की दी जानकारी

डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि जिले के प्रत्येक किसान को नैनो यूरिया के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाए. किसानों को अब खेत में 45 किलोग्राम का खाद बैग ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए नैनो यूरिया तरल की 500 एमएल बोतल ही काफी रहेगी. उन्होंने कहा कि पर्यावरण व गुणवत्ता के लिहाज से यह अच्छी है. यूरिया का अधिक प्रयोग करने से फसल की गुणवत्ता में कमी आती है तथा मिट्टी स्वास्थ्य को नुकसान भी पहुंचता है. नैनो यूरिया तरल का संतुलित इस्तेमाल फसलों को मजबूत व स्वस्थ्य बनाता है और ये सस्ता भी है. इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी.

ड्रोन से करें फसलों में स्प्रे

सहकारिता मंत्री ने कहा कि अधिक रसायनिक खादों के प्रयोग के कारण मिट्टी पर जो इसका नकारात्मक असर दिख रहा है उसके बारे में किसानों को विस्तार से बताया.  किसानों को अभी से सजग करते हुए कहा कि जैव उर्वरक एवं नैनो यूरिया का प्रयोग करते हुए रसायनिक खादों की 50 प्रतिशत मात्रा कम की जा सकती है. जिसके कारण मिट्टी के स्वास्थ्य में वृद्धि, खर्च में कमी तथा उत्पादन में भी वृद्धि होगी. इसका किसानों को पूरा लाभ मिलता है. उत्पादित अनाज की गुणवत्ता में सुधार होगा. साथ ही ड्रोन से कृषि इनपुट का स्प्रे बेहतर विकल्प है, इससे मेहनत और लागत में कमी होगी.

ये भी पढ़ें: आम के छिलकों से बनाएं खाद, साथ ही पढ़िए एक ही पेड़ पर लगें 121 किस्म के आम

यूरिया का कम करें इस्तेमाल

कार्यक्रम के दौरान जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक जय प्रकाश ने नैनो यूरिया के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी. इसके साथ ही एक क्रांतिकारी अविष्कार बताते हुए किसानों को पारंपरिक यूरिया कम करके नैनो यूरिया इस्तेमाल करने की सलाह दी. जिला सहकारी बैंक महेंद्रगढ़ के महाप्रबंधक प्रशांत यादव ने ‘सहकार से समृद्धि’ में इफको का महत्व बताते हुए किसानों को महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी. कृषि विशेषज्ञ ओमकार सिंह एवं आशीष पंवार ने फसल उत्पादन में नैनो यूरिया के महत्व को बताया.

नैनो उर्वरक से बढ़ेगी पैदावार

इफको के स्टेट मार्केटिंग मैनेजर डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने किसानों को कृषि में ड्रोन के महत्व के बारे में समझाया. किसानों से कहा कि नैनो उर्वरक के इस्तेमाल से खेती की लागत कम होगी और पैदावार बढ़ेगी. जैव उर्वरक को एक बेहतर विकल्प बताते हुए उन्होंने किसानों से इसका इस्तेमाल करने की सिफारिश की. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) रामपुरा, रेवाड़ी के वरिष्ठ संयोजक डॉ. कपूर सिंह ने केवीके द्वारा चलाई जा रही किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी.

English Summary: Now farmers do not need fertilizers! No need to lift sacks of manure
Published on: 31 December 2021, 03:11 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now