AIF Scheme: किसानों के लिए वरदान है एग्री इंफ्रा फंड स्कीम, सालाना कर सकते हैं 6 लाख रुपये तक की बचत, जानें कैसे करें आवेदन स्टार 33 मक्का: कम निवेश में बंपर उत्पादन की गारंटी इस किस्म के दो किलो आम से ट्रैक्टर खरीद सकते हैं किसान, जानें नाम और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 1 January, 2024 11:33 AM IST
पिंक कलर के इस आलू से किसानों की आय होगी दोगुनी

Potatoes Variety: किसानों के लिए आलू की खेती काफी लाभकारी है. दरअसल, देश-विदेश के बाजार में आलू की मांग साल भर बनी रहती है. अगर आप भी आलू की खेती/ Aaloo Ki Kheti करते हैं, तो आज हम आपके लिए आलू की नई किस्म की जानकारी लेकर आए हैं, जो अन्य किस्मों के मुकाबले अधिक उत्पादन देने पर सक्षम है जिस किस्म की हम बात कर रहे हैं, वह आलू की नई किस्म कुफरी है, जो अधिक तापमान वाले क्षेत्रों के लिए काफी उपयोगी है. बताया जा रहा है कि इस आलू में न्यूट्रिशयन की भरपूर मात्रा मौजूद है. बता दें कि आलू की यह नई किस्म कुफरी आलू प्रौद्योगिकी संस्थान शामगढ़, करनाल के द्वारा विकसित की गई है. आलू की इस नई किस्म को एयरोपोनिक तकनीक के माध्यम से तैयार किया गया है.

फिलहाल के लिए आलू की कुफरी किस्म को देश के किसानों के हाथों में नहीं सौंपा गया है. अनुमान है कि जल्द ही आलू की यह नई किस्म किसानों को उपलब्ध करवाई जा सकती है. ऐसे में आइए आलू की इस नई किस्म के बारे में विस्तार से जानते हैं-

आलू की नई किस्म कुफरी की खासियत

आलू की यह नई किस्म खेतों में नहीं उगाई जाती है. दरअसल, इसके लिए किसान को न तो मिट्टी की जरूरत होती है और न ही जमीन की. आलू की इस नई किस्म को एयरोपोनिक तकनीक से शामगढ़ के आलू प्रौद्योगिकी संस्थान में उगाया जा रहा है.  क्योंकि अभी तक इस आलू के बीज मिनी ट्यूबर्स में नहीं बदले हैं, जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाएंगी, तो किसानों को आलू की नई किस्म कुफरी की खेती करने के लिए दे दिया जाएगा.

इसके अलावा की इस किस्म के लिए कोकोपिट का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

आलू की इस नई किस्म के आलू पिंक कलर के होंगे और इस किस्म की उत्पादन क्षमता भी अन्य के मुकाबले काफी अधिक होगी.

अनुमान है कि एक बार इस किस्म के आलू बाजार में आए जाएंगे, तो इसकी मांग काफी अधिक होगी और किसानों को इस पिंक कलर के आलू के अच्छे दाम प्राप्त होंगे.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, आलू की किस्म से चार से पांच गुना पैदावार सरलता से प्राप्त की जा सकती है.

65 दिनों में होगी फसल तैयार

आलू की नई किस्म कुफरी की फसल करीब 60-65 दिनों के अंदर पूरी तरह से तैयार हो जाती है. यह किस्म कम समय में अधिक से अधिक पैदावार देती है. आलू की यह नई किस्म उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और पंजाब के किसानों के लिए काफी उपयुक्त है. यहां के किसान आलू प्रौद्योगिकी संस्थान पहुंचकर आलू की कुफरी किस्म के बीज की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए कौन-कौन सी हैं आलू की उन्नत किस्में

वैज्ञानिकों ने आलू की अन्य नई किस्मों को किया विकसित

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलू प्रौद्योगिकी संस्थान ने आलू की कुफरी किस्म के अलावा अन्य कई बेहतरीन किस्मों को भी विकसित किया है. जिनका भी एयरोपोनिक तकनीक के माध्यम से ट्रायल जारी है. आलू की इन किस्मों का नाम कुफरी उदय, कुफरी पुष्कर आदि.

English Summary: new variety of potato kufri tops in yield farming of potato improved varieties of potatoes varieties aaloo ki kheti aeroponic technology potato technology institute shamgarh
Published on: 01 January 2024, 11:38 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now