NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 12 October, 2022 5:48 PM IST
Measuring farm land is very easy, both online and offline methods will work

आपने ज़मीन को बीघा, गज़, एकड़, हेक्टेयर आदि में सुना होगा, जिसको लेकर आपके मन में सवाल भी आया होगा कि आखिर इन सब में क्या फर्क है. आज हम आपको कृषि जागरण के इस लेख के माध्यम से बताएंगे की कैसे ज़मीन को नापा जाता है.

खेती करने वाले किसानों को अक्सर ज़मीन नापने की आवश्कता पड़ती है, क्योंकि वह एकड़ या हेक्टेयर के हिसाब से फसल की बुवाई करते हैं. या फिर खेती के लिए किराए पर ज़मीन देने के वक्त आवश्यकता पड़ती है.  

पहले के लोग ज़मीन नापने के लिए रस्सी, इंच टेब, आदि का सहारा लेते थे. जैसे- जैसे वक्त बदलता गया ज़मीन नापने का तरीका भी बदलता गया. जिसके लिए मशीने भी आई. मगर अब बदलते दौर के साथ आम लोगों के लिए ज़मीन नापना भी डिजिटल हो गया है. आम लोग व किसान अब मोबाइल ऐप के जरिए ज़मीन नाप सकते हैं.

मोबाइल से जमीन नापना

जमाना अब डिजिटल हो चुका है. इंटरनेट ने आम लोगों की जिंदगी बेहद आसान बना दी है. आम लोगों के साथ- साथ किसानों के लिए इंटरनेट व मोबाइल फोन बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है. किसानों का काम आसान बनाने के लिए मोबाइल से ज़मीन नापने के बहुत से ऐप लॉच किए गए हैं. जो कि गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता हैं.

मोबाइल से ज़मीन नापने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से जीपीएस एरिया कैलकुलेटर ऐप डाउनलोड कर लें. इसके बाद ऐप ओपन करने के बाद मैप (map) खुलेगा. आप उस ऐप में अपनी ज़मीन का चुनाव (select) करें. इस तरह से चुनाव करने के बाद आपके पास आपकी ज़मीन का नाप आ जाएगा.

फीट में ज़मीन को कैसे नापी जाती है

फीट से ज़मीन मापने का पैमाना बेहद ही सरल तथा आसान है. जिसके लिए ज़मीन की लंबाई तथा चौड़ाई का पता होना जरूरी है. बता दें कि 1 फीट 12 इंच के बराबर होता है. उदाहरण के लिए यदि किसी ज़मीन की लंबाई 100 फीट है व चौड़ाई 120 फीट है, तब कुल ज़मीन 100X120 = 12000 फीट होगी. तो वहीं दूसरी तरफ योग दशमलव में आता है, तो दशमलव के बाद वाले अंक को इंच में गिना जाता है. उदाहरण के लिए यदि किसी ज़मीन की लंबाई व चौड़ाई क्रमश: 50.1 फीट तथा 60.25 फीट है कुल ज़मीन 3,018 फीट 525 इंच की होगी.

गज में जमीन नापना

3 फीट को 1 गज माना जाता है. यदि कोई ज़मीन कुल 9000 फीट की है तो उसे 3000 गज माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: Mobile Se Jamin Napna: किसान मिनटों में जमीन का नाप कैसे करें?

मीटर में जमीन नापना

3.28 फीट 1 मीटर के बराबर होता है. उदाहरण के लिए यदि जमीन की लंबाई 80 मीटर है तथा चौड़ाई 90 मीटर, तब कुल ज़मीन 80X90 =7200 मीटर होगी. इसके साथ यदि आपको यह ज़मीन फीट में तब्दिल करवाना चाहते हैं, तो 7200 को 3.28 गुणा करना होगा. यानि की 7200 X 3.28 = 23,616 फीट ज़मीन.

इसके अलावा 1 बीघा जमीन 1,600 गज़ के बराबर होती है और एक एकड़ 1.62 बीघा होता है और 1 हेक्टेयर में 3.95 बीघा होता है

English Summary: Measuring farm land is very easy, both online and offline methods will work
Published on: 12 October 2022, 05:55 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now