Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 3 March, 2023 5:00 PM IST
माइक्रोग्रीन्स की खेती

माइक्रोग्रीन्स को युवा सब्जियां कहा जाता हैजो कुछ पौधों के शुरुआती पत्ते होते हैं और लगभग 2-3 इंच लंबे होते हैं ये सब्जियों और जड़ी बूटियों के अंकुर से उत्पादित होते हैं. साग के बेबी संस्करणमाइक्रोग्रीन्स को साग के पूर्ण विकसित संस्करणों की तुलना में स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है. शलजममूलीब्रोकोलीफूलगोभीगाजरचार्डलेट्यूसपालकअमरंथपत्तागोभीचुकंदरअजमोद और तुलसी सहित पौधों की कई किस्में को माइक्रोग्रीन के रूप में उगा सकते हैं. माइक्रोग्रीन्स में परिपक्व पौधों की तुलना में काफी अधिक मात्रा में लगभग गुना विटामिन और कैरोटीनॉयड पाये जाते हैंमाइक्रोग्रीन की बहुत ही कम मात्रा बहुत अधिक पोषण देने के लिए काफी होती हैयदि रोजाना सिर्फ 50 ग्राम माइक्रोग्रीन का सेवन करें तो पोषण की सारी कमी दूर हो सकती हैंइनमें फल और सब्जियां के मुकाबले करीब 40 गुना तक पोषण होता है. पोषण ज्यादा होने की वजह से इनकी डिमांड भी बहुत होती है इसलिए खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. 

क्या है माइक्रोग्रीन

बीज अंकुरित होने के बाद जब उनमें शुरुआत में सबसे पहले जो पत्तियां आती हैं. इन शुरूआती पत्तियों को ही माइक्रोग्रीन कहा जाता हैमाइक्रोग्रीन में शुरूआती पत्तियों के साथ उसका तना भी शामिल रहता है. 

कब लगाएं माइक्रोग्रींस

 वैसे तो माइक्रोग्रीन को किसी भी सीजन में लगा सकते हैं लेकिन मौसम के हिसाब से लगाना खेती करना अच्छा माना जाता हैमाइक्रोग्रीन का अच्छा उत्पादन आसपास के क्षेत्र की जलवायु पर भी निर्भर होता है. धनियासरसोंप्याजमूलीपुदीना और मूंग जैसे पौधे खेती के लिए अच्छे होते हैं. 

 

माइक्रोग्रीन की खेती

 खेतों के माइक्रोग्रीन को घर पर भी उगाया जा सकता है.  खेती के लिए ज्यादा जैविक खाद या मिट्टी की जरूरत होती हैइसके अलावा काफी माइक्रोग्रीन्स ऐसे भी होते हैंजिन्हें उगने के लिए मिट्टी की जरूरत नहीं होतीवो पानी में भी उग जाते हैं. ऐसे किस्म के माइक्रोग्रीन्स को छत से लेकर बाल्कनी और बेडरूम्स तक में उगाया जा सकता है. जिसके लिए हर रोज की करीब से घंटों की नरम धूप काफी होती है. माइक्रोग्रीन की खेती के लिए काफी लोग फ्लोरोसेंट रोशनी का भी इस्तेमाल करते हैंजिसकी मदद से फसल का अच्छा उत्पादन हासिल करने में मदद मिलती है. अगर खेती बड़े पैमाने पर करते हैंतो फसल को तेज धूप से बचाने की जरूरत होगी. 

माइक्रोग्रीन्स उगाने का तरीका

इसके लिए छोटे कंटेनरों की जरूरत होती हैये कंटेनर से इंच गहरे होने चाहिएमिट्टी की से इंच परत वाला कोई भी बॉक्स काम करेगा और यदि ट्रे उपलब्ध हो तो और भी अच्छा हैखेती के लिए बीज को मिट्टी की सतह पर फैला दिया जाता है और मिट्टी की एक पतली परत से ढक देते हैं और धीरे से थपथपाया जाता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मिट्टी कंटेनर में अच्छी तरह से बैठ चुकी हैमिट्टी को नम रखने और सावधानी से पानी देने से से दिनों में बीज अंकुरित हो जाते हैं,  इन अंकुरित बीजों को धूप में रखा जाता है और दिन में से बार पानी का छिड़काव करते हैं. माइक्रोग्रीन्स एक हफ्ते में तैयार हो जाता है,  चाहें तो उन्हें से इंच से ज्यादा ऊंचाई पर बढ़ने दे सकते हैंठीक इसी तरह खेत में भी माइक्रोग्रीन्स को उगाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ेंः गर्मियों में इन फसलों को उगाकर किसान ले सकते है ज्यादा मुनाफा...

सिंचाई

खुली या धूप वाले स्थान पर रखी ग्रोइंग ट्रे को दिन में कम से कम एक बार स्प्रे बोतल से पानी देना चाहिए. ध्यान रहेबीजों को अंकुरित होने तक मिट्टी को नम रखेंज्यादा पानी न दें. और माइक्रोग्रीन्स के बीज अंकुरित होने के बाददिन में एक या दो बार पानी का छिड़काव करना चाहिए. नल का ताजा पानी माइक्रोग्रीन्स के लिए फायदेमंद माना जाता है.

English Summary: Low cost and profit of lakhs in less time, this crop grows in just one week
Published on: 03 March 2023, 03:15 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now