Kharif Season 2025: किसानों के लिए आई धान से दलहन तक नई उन्नत बीज किस्में, जानें खासियतें Goat Farming के लिए सरकार दे रही प्रशिक्षण और अनुदान, जानें किन नस्लों की बकरियों का करें पालन Farming Tips: मई महीने में किसान करें ये जरूरी कृषि कार्य, बढ़ेगा उत्पादन होगा मोटा मुनाफा किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 29 April, 2025 12:07 PM IST
खरीफ फसलों के लिए किसानों को मिल रही हैं उन्नत बीज किस्में (Image Source: Freepik)

भारत में खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही किसानों की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार किसानों के लिए राहत की बात यह है कि बाजार में कई नई और उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध हैं, जो न केवल फसल उत्पादन बढ़ाएंगे बल्कि विभिन्न रोगों और कीटों के प्रति भी अधिक प्रतिरोधक क्षमता रखते हैं. कृषि वैज्ञानिकों ने इन किस्मों को खासतौर पर देश के अलग-अलग क्षेत्रों के मौसम और मिट्टी के अनुसार विकसित किया है.

आइए इन उन्नत किस्मों के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं ताकि आप सरलता से अपनी उपज और कमाई को बढ़ा सके.

धान की उन्नत किस्में/Paddy Varieties

धान किसानों के लिए इस बार कई बेहतरीन किस्में उपलब्ध हैं. इनमें प्रमुख हैं- राजेन्द्र श्वेता, राजेन्द्र विभूति, सीआर धान 108 (IET 29052), सबौर मंसूरी, सबौर हीरा, स्वर्ण पूर्वी धान-4 और पूर्णिमा. इसके अलावा स्वर्ण सब 1, पन्त धान-12, पूसा 834, पूसा-1401, पीबी-1692, पीबी-1121 और पीबी-1718 भी काफी लोकप्रिय हैं. किसानों को पूसा सीरीज के पूसा-1886, पूसा-1885, पूसा-1847, पूसा-1637, पूसा-1718, पूसा-1728 और पूसा-1692 भी उपयोगी साबित हो सकती हैं. साथ ही, कोकिला 11, 22, 33 और 44, सहभागी और एमटीयू-1010 जैसी किस्में भी बेहतर विकल्प हैं. हाइब्रिड धान के लिए जेआरएच-56, जेआरएच-8 और जेआरएच-19 भी किसानों को अच्छे उत्पादन का भरोसा देती हैं.

दलहनी फसलों की बेहतरीन किस्में

उड़द और अरहर जैसी दलहनी फसलों के लिए भी कई उन्नत प्रजातियां लाई गई हैं. उड़द में आईपीयू-13-01, आईपीयू-10-26, टीजेयू-130, टीजेयू-339, प्रताप और उड़द-1 प्रमुख हैं. वहीं अरहर के लिए आईपीए-15-06, जीआरजी-152 (भीमा), पूसा-16 और पूसा-992 बेहतर मानी जा रही हैं.

मक्का, ज्वार और अन्य मोटे अनाजों के लिए विकल्प

मक्का उत्पादकों के लिए जवाहर मक्का-12, जवाहर मक्का-1014, पूसा जवाहर हाइब्रिड-2, आईएमएच 230, आईएमएचएसबी 20 और आर-6 किस्में उपयुक्त हैं. ज्वार किसानों के लिए आरवीजे-2357 और आरवीजे-1862 बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.

तेलहन फसलों की उन्नत किस्में

तिल की खेती करने वाले किसानों के लिए भी कई बेहतरीन किस्में पेश की गई हैं जैसे कृष्ण, पटना-64, कांके सफेद, विनायक, कालिका, कनक उमा, उषा और बी-67.

मिलेट्स यानी मोटे अनाजों के लिए बेहतर बीज

कोदो और कुटकी जैसी मोटे अनाजों की फसलों के लिए जवाहर कोदो-137, जवाहर कोदो-9-1, जवाहर कुटकी-36 और जवाहर कुटकी-95 किसानों को अच्छे परिणाम दे सकते हैं.
रागी किसानों के लिए बीएल मंडुआ-204, बीएल मंडुआ-146, बीएल मंडुआ-314, बीएल मंडुआ-315 जैसी किस्में प्रमुख हैं. इसके अलावा बीएल मंडुआ-124, बीएल मंडुआ-149, सीओ-9, सीओ-13, सीओ (रा)-14 और टीआरवाई-1 भी बेहतरीन विकल्प हैं.

कृषि वैज्ञानिकों की सलाह

विशेषज्ञों का कहना है कि उन्नत बीजों का चयन करते समय स्थानीय कृषि अनुसंधान केंद्र से सलाह लेना जरूरी है. सही किस्म का चयन कर किसान कम समय में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी आय बढ़ा सकते हैं. कुल मिलाकर खरीफ सीजन में इन उन्नत किस्मों के बीज किसानों के लिए नई उम्मीद लेकर आए हैं. अच्छी तैयारी और सही तकनीक के साथ अगर खेती की जाए तो इस बार उत्पादन में शानदार बढ़ोतरी हो सकती है.

English Summary: Kharif Season 2025 New improved seed varieties from paddy to pulses for farmers know specialties
Published on: 29 April 2025, 12:13 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now