Success Story: चायवाला से उद्यमी बने अजय स्वामी, मासिक आमदनी 1.5 लाख रुपये तक, पढ़ें सफलता की कहानी ट्रैक्टर खरीदने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं उठाना पड़ेगा नुकसान! ICAR ने विकसित की पूसा गोल्डन चेरी टमाटर-2 की किस्म, 100 क्विंटल तक मिलेगी पैदावार IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 10 April, 2019 2:48 PM IST
खाद की पहचान

मोदी सरकार ने साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है हालांकि ये तभी संभव है जब किसानों के पास उन्नत किस्म के बीज, नवीन कृषि यंत्र, सिंचाई के लिए पानी की समुचित व्यवस्था और सही उर्वरक और कीटनाशक आदि होगा. 

गौरतलब है कि आजकल बाजार में उर्वरक की कमी होने के चलते नकली उर्वरक को असली उर्वरक बताकर बेचा जा रहा है. नकली उर्वरक खेत में डालने पर फसल में कोई फायदा भी नहीं होता जबकि किसान को पूरा दाम देना पड़ता है. ऐसे में आइए आज हम आपलोगों को असली और नकली उर्वरक की पहचान बताते है जिन्हें आप अपनाकर असली खाद की पहचान कर सकते हैं और धोखा खाने से बच सकते हैं.

असली खाद के पहचान (Identification of real manure)

 डी.ए.पी. (DAP)

डी.ए.पी.के कुछ दानों को हाथ में लेकर तंबाकू  की तरह उसमें चूना मिलाकर मलने पर यदि उसमें से तेज गंध निकले जिसे सूंघने में दिक्कत होने लगे तो समझ जाइये की डी.ए.पी. असली है. डी.ए.पी.को पहचानने की एक और सरल विधि है.  यदि हम डी.ए.पी. के कुछ दाने धीमी आंच पर तवे पर गर्म करें यदि ये दाने फूल जाते है तो समझ लें यही असली डी.ए.पी. है. असली डी.ए.पी. खाद पहचानने का एक और भी तरीका है.  इसके कठोर दाने  भूरे काले एवं बादामी रंग के होते है और ये नाखून से आसानी से नहीं टूटते हैं.

यूरिया (Urea)

यूरिया की असली पहचान है इसके सफेद चमकदार लगभग समान आकार के कड़े दाने इसका पानी में पूर्णतया घुल जाना तथा इसके घोल को छूने पर शीतल अनुभूति होना ही इसकी असली पहचान है. यूरिया को तवे पर गर्म करने से इसके दाने पिघल जाते है यदि हम आंच तेज कर दें और इसका कोई अवशेष न बचे तो समझ लें यही असली यूरिया है.

सुपर फास्फेट (Super Phosphate)

सुपर फास्फेट की असली पहचान है इसके सख्त दाने तथा इसका भूरा काला बादामी रंग. इसके कुछ दानों को गर्म करें यदि ये नहीं फूलते है तो समझ लें यही असली सुपर फास्फेट है ध्यान रखें कि गर्म करने पर डी.ए.पी. व अन्य काम्प्लेक्स के दाने फूल जाते है जबकि सुपर फास्फेट के नहीं इस प्रकार इसकी मिलावट की पहचान आसानी से की जा सकती है. सुपर फास्फेट नाखूनों से आसानी से न टूटने वाला उर्वरक है. किसान ध्यान रखें इस दानेदार उर्वरक में मिलावट बहुधा डी.ए.पी. व एन.पी.के. मिक्स्चर उर्वरकों के साथ की जाने जाने की संभावना बनी रहती है.

पोटाश (Potash)

पोटास की असली पहचान है इसका सफेद कड़ाका नमक तथा लाल मिर्च जैसा मिश्रण. पोटाश के कुछ दानों को नम करें यदि ये आपस में नही चिपकते है तो समझ लें की ये असली पोटाश है. किसान भाइयों एक बात और पोटाश पानी में घुलने पर इसका लाल भाग पानी में ऊपर तैरता रहता है.

जिंक सल्फेट (Zinc Sulphate)

जिंक सल्फेट की असली पहचान ये  है कि इसके दाने हल्के सफेद पीले तथा भूरे बारीक कण के आकार के होते है.  जिंक सल्फेट में प्रमुख रूप से मैगनीशियम सल्फेट की मिलावट की जाती है. भौतिक रूप से सामान्य होने के कारण इसके असली व नकली की पहचान करना कठिन होता है. एक बात और डी.ए.पी. के घोल मे जिंक सल्फेट का घोल मिलाने पर थक्केदार घना अवशेष बनाया जाता है.  

जबकि डी.ए.पी. के घोल में मैगनीशियम सल्फेट का घोल मिलाने पर ऐसा नही होता है.  यदि हम जिंक सफेट के घोल मे पलती कास्टिक का घोल मिलायें तो सफेद मटमैला मांड जैसा अवशेष बनता है.  यदि इसमें गाढ़ा कास्टिक का घोल मिला दें तो ये अवशेष पूर्णतया घुल जाता है. इसी प्रकार यदि जिकं सल्फेट की जगह पर मैगनीशियम सल्फेट का प्रयोग किया जाय तो अवशेष नहीं घुलता है.

बता दे कि बाजार में नकली उर्वरकों का बाजार इतना बढ़ चुका है कि उर्वरक इंडस्ट्री को इससे काफी परेशानी हो रही है. इसी को रोकने के लिए बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक सम्मलेन का आयोजन किया गया था. इस सम्मलेन का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तायुक्त फसल सुरक्षा उत्पादों के जरिये किसानों के लिए अवसर और चुनौतियों को खोजना रखा गया था.

English Summary: khad ki pahchan Identify Urea, DAP, Zinc Sulphate and Potash Fertilizers like this
Published on: 10 April 2019, 02:55 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now