सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 30 September, 2019 4:02 PM IST

भारत में प्राचीन काल में जैविक कृषि ही की जाती थी परन्तु जनसंख्या वृद्धि के कारण अन्न की कमी को पूरा करने के लिए हरित क्रांति का आगमन हुआ जिससे फसल की पैदावार में तो बढ़ोतरी हुई परन्तु इससे भूमि की उपज क्षमता पर विपरित असर पड़ा. वातावरण, पेयजल, स्वास्थ्य पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ा. इन सब चीजों को  ध्यान में रखते हुए जैविक कृषि को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. विश्व में 154 देशों में जैविक कृषि को  बढ़ावा दिया जा रहा है. कृषि उत्पादन में रसायन रहित  पदार्थों,  स्वस्थ जलवायु, पौधों व जमीन संरक्षण के लिए केवल लैविक खेती ही एक मात्र विकल्प है.

हिमाचल प्रदेश  कृषि  विश्वविद्यालय पालमपुर में देश  का  पहला  जैविक कृषि  विभाग स्थापित  किया  गया है जो कि जैविक कृषि तकनीक सम्बंधी शोध में कार्यरत है और इस विभाग में पिछले 12 वर्षों से जैविक खेती की  जा रही  है. इसका उददेश्य जैविक खेती में उपयुक्त फसल चक्र,  जैविक पदार्थों का प्रयोग,  उपयुक्त प्रजातियों का ध्यान,  पौध रोग,  कीट संरक्षण व खरपतवार नियंत्रत्रण,  अनिरिक्त पदार्थों का व्यवहारिक प्रयोग के साथ-साथ अन्य विकल्प को खेजना है.

जैविक खेती का मुख्य स्त्रोत है केंचुआ खाद (वर्मीकम्पोस्ट)

केंचुआ खाद जैविक खेती का एक अभिन्न अंग है. केंचुआ खाद को किसान कम लागत में आसानी से अपने खेतों के पास अथवा अपनी गौशाला के पास बना सकता है. केंचुआ खाद एक जैविक खाद हैजो कि खेतों  की  उर्वरता  को बढ़ाने के साथ-साथ भूमि का भी सुधार करती है. इस खाद को बनाकर किसान एक अच्छा रोजगार भी पा सकता है. इस खाद को केंचुओं की सहायता से बनाया जाता है. केंचुए भी दो प्रकार के होते हैं जिसमें एक खाद  को भुरभूरी करते हैं और दूसरे मिट्टी को भुरभूरी करते है,  जो केंचुए खाद को भुरभूरी करते है उनकी दो प्रजातियां होती हैं (आईसीनिया फोटिडा और युड्रिलस यूजैनी) ये पतले और लाल रंग के होते हैं और दूसरे केंचुए जो मिट्टी को भुरभूरी करते है वे गहरे भूरे रंग के मोटे और लम्बे होते हैं जिन्हें लोकल भाषा में हलवाड़े कहते हैं.

केंचुआ खाद बनाने के लिए गोबर, घास-पत्तियों तथा केंचुओं की आवश्यकता होती है. केंचुआ खाद बनानें के  लिए  गड्ढे का आकार 10x5x2.5 फुट होना चाहिए. इस आकार के अनुसार 800 किलो गोबर,  400 किलो घास-पत्तियां और 1-2 किलो केंचुए चाहिए. यह खाद 60-80 दिनों में तैयार हो जाती है. केंचुआ खाद बनाने के लिए 10-30 डिग्री तापमान और 30-40 प्रतिशत नमी चाहिए.

कैसे पता लगाएं कि तापमान और नमी कम या ज्यादा है ?

 तापमान का पता लगाने के लिए हम अपना हाथ खाद के बीच में डाल देगें न तो यह ज्यादा गर्म न तो ज्यादा  ठंडा होना चाहिए और नमी का पता लगाने के लिए हम खाद को कुदाली की सहायता से खोदेंगें और देखेगें कि  अगर खाद केंचुओं के साथ चिपक रही है इसका मतलब इसमें नमी की कमी है. जब खाद तैयार हो जाती है तो  एक दिन पहले गड्ढे के बीच में जगह बनाकर कच्चा गोबर डाल देते हैं ताकि सारे केंचुए उसमें चले जाएं और तैयार खाद को निकालना आसान हो जाए. यदि हम कच्चा गोबर नहीं डालते है तो सारे केंचुए भी खाद के साथ चलें जाऐगें.

केंचुआ खाद बनाने की विधिः-

केंचुआ खाद बनाने के लिए सबसे पहले छायादार जगह का चयन करें जिसमें पानी का पूरा निकास हो, कहीं भी पानी नहीं खड़ा होना चाहिए. फिर गड्ढे को आकार के अनुसार समतल करके पानी का छिड़काव करें. उसमें घास  की 5-6 ईंच परत डालें. पहली परत में  ऐसा घास डालें जो जल्दी गले सड़े न जैसे बांस के पत्ते, केले के पत्ते या धान का पुआल इत्यादि. दूसरी परत में 2-4 ईंच गोबर की परत डालें. इसी क्रम को दोहराते रहें जब तक की गड्ढा भर न जाए. केचुओं को गोबर की दूसरी परत में विखेर दें,  इसके लिए पहले 2 ईंच गोबर की परत बनाएं फिर  उसमें केंचुए बिखेर दें. इन केंचुओं को फिर 2ईंच गोबर की परत से ढ़क दें. केंचुओं में अडें,  ककुन और बडे केंचुए होने चाहिए ताकि वे आगे भी बढते रहें. ध्यान रहे प्रत्येक परत में पानी का छिड़काव करें. सर्दियों में हफते में 2-3 बार पानी का छिड़काव करें और गर्मियों में 4-5 बार पानी का छिडकाव करें. 10x5x2.5 फुट आकार के अनुसार 6-8 किटल खाद प्राप्त की जा सकती है . एक महीने के बाद इस खाद को फौड़े की सहायता से पलटा दें ताकि यह  अच्छी तरह से गल सड़ जाए फिर इसे घास से ढ़क दें.

केचुआ खाद को तीन प्रकार के गड्ढों में तैयार किया जा सकता हैं. जमीन पर गड्ढा बनाकर,  प्लास्टिक पर और सीमेंट के गड्ढे पर. खाद बनाने की तरीका सबमें एक जैसा ही होगा. केंचुआ खाद में सब्जियों के छिलको का भी  प्रयोग कर सकते है. परन्तु ध्यान रहे अदरक,  प्याज,  लहसुन, नींबू, संतरे इत्यादि के छिलकों का इस्तेमाल न करें. इनसे केंचुए भाग जाते है और खाद तैयार नहीं होती है.

English Summary: Importance of earthworm manure in organic agriculture and method of making
Published on: 30 September 2019, 04:14 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now