RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 29 October, 2025 6:23 PM IST
घर पर ऐसे करें खेत की मिट्टी pH टेस्ट (Image source - AI generate)

खेती करने से पहले किसानों को मिट्टी का pH जानना बहुत ज़रूरी होता है. आपकी मिट्टी कितनी अम्लीय (खट्टी) या क्षारीय (मीठी) है. यह 0 से 14 तक के पैमाने पर मापा जाता है और ज्यादातर पौधों के लिए pH 6.5 से 7.5 सबसे अच्छा होता है, लेकिन कुछ पौधों को खास pH चाहिए. यहां हम आपको दो आसान घरेलू तरीके बता रहें हैं, जिनसे आप मिट्टी की जांच कर सकते हैं. ये तरीके इतने सरल हैं कि कोई भी किसान इन्हें आसानी से आजमा सकता है.

1. अम्लीय मिट्टी की जांच कैसे करें?

1 चम्मच मिट्टी

1 चम्मच बेकिंग सोडा (खाने का सोडा)

थोड़ा पानी (अगर मिट्टी सूखी हो)

कैसे करें:

  • एक कटोरी में 1 चम्मच मिट्टी लें.

  • अगर मिट्टी बहुत सूखी है, तो उसमें थोड़ा सा पानी डालकर नम करें.

  • मिट्टी के ऊपर 1 चम्मच बेकिंग सोडा छिड़कें.

  • ध्यान से देखें कि मिट्टी में बुलबुले बन रहे हैं या नहीं.

अगर मिट्टी में बुलबुले बनते हैं, तो आपकी मिट्टी अम्लीय (pH 7 से कम) है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बेकिंग सोडा मिट्टी के अम्लीय तत्वों के साथ मिलकर कार्बन डाइऑक्साइड गैस बनाता है, जो बुलबुले के रूप में दिखता है और अगर बुलबुले नहीं बनते, तो मिट्टी अम्लीय नहीं है.

2. क्षारीय मिट्टी की जांच कैसे करें

1 चम्मच मिट्टी

थोड़ा सा सफेद सिरका (विनेगर)

कैसे करें:

  • एक कटोरी में 1 चम्मच मिट्टी लें.

  • मिट्टी के ऊपर थोड़ा सा सिरका डालें.

  • ध्यान से देखें कि मिट्टी में बुलबुले बन रहे हैं या नहीं.

अगर मिट्टी में बुलबुले बनते हैं, तो आपकी मिट्टी क्षारीय (pH 7 से ज्यादा) है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सिरका मिट्टी में मौजूद क्षारीय तत्वों (जैसे कैल्शियम कार्बोनेट) के साथ मिलकर बुलबुले बनाता है और अगर बुलबुले नहीं बनते, तो मिट्टी क्षारीय नहीं है.

कौन-सी मिट्टी में क्या उगाएं

अम्लीय मिट्टी (pH 7 से कम)

ऐसी मिट्टी में ब्लूबेरी, अजेलिया, रोडोडेंड्रोन और आलू जैसे पौधे अच्छे उगते हैं. अगर आपकी मिट्टी बहुत ज्यादा अम्लीय है (जैसे pH 4 या 5) और आप दूसरे पौधे उगाना चाहते हैं, तो मिट्टी में चूना (लाइम) मिलाकर pH को बढ़ा सकते हैं.

क्षारीय मिट्टी (pH 7 से ज्यादा)

ऐसी मिट्टी लैवेंडर, पत्तागोभी बीन्स और कई जड़ी-बूटियों के लिए अच्छी होती है. अगर मिट्टी बहुत ज्यादा क्षारीय है (जैसे pH 8 या 9), तो आप सल्फर या जैविक खाद (जैसे कम्पोस्ट) मिलाकर pH को कम कर सकते हैं.

तटस्थ मिट्टी (pH 6.5-7.5)

  • अगर आपकी मिट्टी का pH 6.5 से 7.5 के बीच है, तो यह ज्यादातर पौधों के लिए अच्छी होती है.

  • साथ ही आप अपने खेत के अलग-अलग हिस्सों से मिट्टी की जांच करें, क्योंकि pH हर जगह अलग हो सकता है.

English Summary: how to test ph of soil without a kit at home in Hindi soil pH testing easy methods
Published on: 29 October 2025, 06:32 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now