Success Story: एवोकाडो की खेती से भोपाल का यह युवा किसान कमा रहा शानदार मुनाफा, सालाना आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक! NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 27 August, 2021 11:21 AM IST
Maize

मक्का एक बहुउपयोगी फसल है, जिसका उपयोग मानव के साथ-साथ पशुओं के आहार के रूप में भी किया जाता है. भारत में मक्का की खेती पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी की जाती है. कुछ फसलें ऐसी होती हैं, जो सिर्फ खरीफ ऋतु में ही उपयुक्त रहती है, तो कुछ ऐसी होती हैं, जो सिर्फ रबी सीजन में ही उपयुक्त रहती है, लेकिन मक्का की सब बड़ी खासियत यह है कि इसे रबी के साथ-साथ खरीफ के ऋतु में भी उगाया जाता है.

सिंचाई के साधन की अनुपलब्धता में भी इसकी खेती संभव है, इसलिए इसे खरी ेफ के साथ-साथ रबी के सीजन में भी उगाया जाता है. आइए, इस लेख में आगे जानते हैं कि अगर कोई किसान भाई मक्का की खेती करना चाहता है, तो वो इसकी खेती कर सकता है और इसकी खेती करते दौरान उसे किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. 

मिट्टी की तैयारी 

किसान भाइयों, जैसा कि हम आपको अपने हर लेख में बताते हैं कि किसी भी फसल को उगाने के लिए मिट्टी की तैयारी उसका प्रथम पड़ाव होता है, जिससे हर फसल को गुजरना होता है, लेकिन हर फसल की खेती के लिए मिट्टी की तैयारी अलग-अलग शैली से होती है.

वहीं, अगर बात मक्का की खेती के दौरान मिट्टी की तैयारी की करें तो सबसे पहले आपको पानी गिरने के बाद जून में हेरो करने के बाद पाटा चला देना चाहिए.
इसके अलावा आप मिट्टी को तैयार करने हेतु गोबर के खाद का उपयोग कर सकते हैं.

इसके बाद आप अंतिम जुताई के बाद आप इसे मिट्टी में मिला सकते हैं. रबी के मौसम में आपको मिट्टी की दो मर्तबा जुताई करनी होगी. जब आप एक बार किसी भी फसल को उगाने के लिए मिट्टी तैयार कर लेते हैं तो यूं समझिए की आपका 50 फीसद काम पूरा हो चुका होता है. आइए, इस लेख में आगे के चरणों के बारे में जानते हैं.

बुवाई का समय

मक्का की खेती तीनों ऋतुओं में की जाती है. आप इन ऋतुओं में मक्के की बावई कर सकते हैं.

  1. जून-जुलाई
  2. अक्टूबर से नवंबर
  3. फरवरी से मार्च

मक्का की खेती करते समय खरपतवार को कैसे करें नियंत्रि

फसल चाहे कोई भी हो, लेकिन खरपतवार की समस्या हर फसल के साथ रहती है. ऐसे में किसान भाइयों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती यह रहती है कि वे कैसे इन खरपतवारों से अपने फसलों को बचाएं. हर फसल को खरपतवार से बचाने के लिए अलग-अलग विधियां निर्धारित की गई है.

वहीं, मक्के को भी खरपतवार से बचाने के लिए अलग तरह की विधियां निर्धारित की गई है. आइए, इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं.सबसे पहले यह जान लीजिए मक्के की फसल में विभिन्न  प्रकार के खरपतवार होते हैं, लेकिन मक्के की फसल को खरपतवार से बचाने के लिए आपको यह जानना होगा कि आखिर उसे किस तरह के खरपतवार ने अपने कब्जे में लिया है.

यह खरपतवार इस प्रकार रहते हैं:- सांठी, चौलाई, भाखडी, बिस्कोपरा, जंगली जूट, दूधी, हुलहुल, नुपिया, सांवक आदि है. अब आइए, आगे इस लेख में जानते हैं कि आखिर आप इन खरपतवार पर कैसे नियंत्रण पा सकते हैं.

ऐसे करें खरपतवार पर नियंत्रण

400 से 600 ग्राम एट्राजीन (50 प्रतिशत घुलनशील पाउडर) प्रति एकड़ 200 से 250 लीटर पानी में मिलाकर बिजाई के तुरंत बाद छिडकने से इनपर नियंत्रण किया जा सकता है. इसके अलावा आपइन खरपतवारों पर नियंत्रण करने हेतु टेबोट्रायोन (लोदिस 34.4% घु.पा.) का 115 मि.ली. तैयार शुद्ध मिश्रण + 400 मि.ली. चिपचिपे पदार्थ को 200 लीटर पानी में मिलाकर बिजाई के 10 से 15 दिन बाद या खरपतवार की 2–3 पत्ती अवस्था पर प्रति एकड़ स्प्रे करें.

मक्के पर कीटनाशकों का छिड़काव

जैसा कि हम सब जानते हैं कि खाद एवं उर्वरक किसी भी फसल को बढ़ाने में काफी उपयोगी साबित होते हैं, लेकिन किस तरह का खाद एवं उर्वरक किस फसल में कैसे उपयोग करना है. यह काफी मायने रखता है और यह फसल की प्रकृति पर भी निर्भर करता है.

आइए, अब आपको बताते हैं कि आप कैसे मक्के की फसल पर खाद का छिड़काव कर सकते हैं. नाईट्रोजन – 60 किलोग्राम (यूरिया 46% वाली 130 किलोग्राम) / एकड़ फास्फोरस – 24 किलोग्राम (सिंगल सुपरफास्फेट 16% वाली 150 किलोग्राम) / एकड़ पोटाश – 24 किलोग्राम (म्यूरेट फास्फेट 60% वाली 40 किलोग्राम) / एकड़ इसके अलावा जिंक सल्फेट 12% वाली 10 किलोग्राम प्रति एकड़

इन उक्त अवयवों के साथ आप मक्के की फसल पर खाद का छिड़काव कर सकते हैं. अगर आप इन अवयवों के साथ मक्के पर खाद का छिड़काव करेंगे, तो आपको इसका बेहतर उत्पादन प्राप्त होगा....

कृषि अधिकारी का बयान

वहीं, भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान के अधिकारी सुजय रक्षित ने इस संदर्भ में कहा कि मक्के की खेती किसान भाइयों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है, लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

मक्के की खेती व उससे प्राप्त होने वाला लाभ कई कारकों को निर्भर करता है. जैसे आप किस मिट्टी और किस तरह के वातावरण में खेती कर रहे हैं. अगर इन बातों का विशेष ध्यान रखकर आप मक्के की खेती कर सकते हैं. वहीं, आप अगर मक्के की खेती के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप गूगल प्ले स्टोर से भारतीय मक्का एप डाउनलोड कर सकते हैं.

यहां से आपको हर तरह की जानकारी प्राप्त हो जाएगी....तो किसान भाइयों यह रहा मक्के की फसल के संदर्भ में हमारा लेख. वहीं, दूसरी फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप पढ़ते रहिए...कृषि जागरण.कॉम  

English Summary: How to protect maize crop from weeds
Published on: 27 August 2021, 11:46 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now