भारत के हर हिस्से में मूली की खेती की जाती है. इसकी खेती के लिए रेतली भूरभूरी मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. मूली में विटामिन, कैल्शियम, कॉपर, मैग्नीश्यिम और कैल्सियम भरपूर मात्रा में पाई जाती है. इसकी खेती के लिए मिट्टी की पीएच वैल्यू 6 से 8 के बीच होनी चाहिए. आज हम आपको इसमें लगने वाले रोग और उनसे बचाव के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
ह्वाइट रस्ट
इस प्रकार के कीट आकार में काफी छोटे होते हैं और यह मूली के पत्तियों पर लगते हैं. यह कीट पत्तियों का रस चूसकर उसे पीले रंग का कर देते हैं. इस क़िस्म का रोग इस बदलते जलवायु परिवर्तन के कारण ज्यादा देखने को मिल रहा है. इससे बचाव के लिए आप मैलाथियान उर्वरक की उचित मात्रा का छिड़काव मूली के पौधों पर कर सकते हैं.
बालदार सुंडी
यह रोग मूली में शुरुआत की अवस्था में ही लग जाता है. बालदार सुंडी रोग पौधों को पूरी तरह से खा जाता है. यह कीट पत्तियों सहित पूरी फसल का नुकसान कर देते हैं, जिससे पौधे अपना भोजन सूर्य के प्रकाश से ग्रहण नहीं कर पाते है. इसके बचाव के लिए क्विनालफॉस उर्वरक का इस्तेमाल किया जाता है.
झुलसा रोग
यह मौसम के अनुसार लगने वाला रोग है. मूली में यह रोग जनवरी और मार्च महीने के बीच लगता है. झुलसा रोग लगने से पौधें की पत्तियों पर काले रंग के धब्बे पड़ जाते हैं और मूली का रंग भी काला हो जाता है. इससे बचाव के लिए मैन्कोजेब और कैप्टन दवा का उचित मात्रा मे पानी के घोल के साथ छिड़काव करने से इस रोग को रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें: आर्किड फूल की खेती, जानें इसकी क्या है उपयोगिता
काली भुंडी रोग
यह भी पत्तियों में लगने वाला एक कवक रोग है. इसमें पौधों की पत्तियों में पानी कमी होने के कारण यह सूख सी जाती हैं. अगर यह रोग अन्य मूली में लगता है तो यह पूरी फसल में फैल जाता है और किसान को बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है. इस रोग से पौधों को बचाने के लिए आप इसके लक्षण दिखते ही 6 से 10 दिन के अंतराल पर मैलाथियान की उचित मात्रा का छिड़काव कर सकते हैं.