भारत एक कृषि प्रधान देश है. हमारे यहां की ज्यादातर आबादी खेती पर निर्भर है. देश के विभिन्न राज्यों में जमीन की माप अलग-अलग तरीके से ली जाती है और खेतों को मापने के लिए बिस्वा, बिस्वॉनसी, गज, हाथ, गट्ठा, बीघा, एकड, हैक्टेयर आदि मात्रकों का प्रयोग किया जाता है.
मोबाइल से अपनी जमीन कैसे मापें-
इस तकनीकी युग में आप अपने मोबाइल की मदद से जमीन को माप सकते हैं. आप एक मोबाइल ऐप के जरिए खेत को आसानी से माप सकते हैं.
अपने मोबाइल फ़ोन से आप जमीन का माप लेने के लिए ऐप को चालू कर अपने खेत का एक चक्कर लगा दीजिए. आपके मोबाइल में सब जानकारी आराम से आ जाएगी. बता दें कि यह पूरा आंकड़ा बिल्कुल सही होता है और फसल को उगाने में आपकी मदद कर सकता है.
तरीका
-
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से जीपीएस एरीया कैलकुलेटर एैप को डाउनलोड करें. इस ऐप का उपयोग करने से पहले इसके बारे में यूट्यूब पर देख लें और बताए गए नियमों का पालन करें. इस एैप की पूरी तरह से सेटिंग्स करने के बाद ही मापने का काम शुरू करें.
-
ऐप का उपयोग करते समय मोबाइल में जीपीएस हमेशा चालू होना चाहिए और इंटरनेट स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए ताकि यह ऐप जमीन की माप अच्छी तरह से कर सके.
-
ऐप को खोलने के बाद इस पर लिखे फील्ड मेजर ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर एरिया यूनिट पर क्लिक करें. उसके बाद एकर (एसी) का चयन करें. सेटिंग करने के बाद, बैक आइकन पर क्लिक करके वापस आ सकते हैं. अब आपको एक त्रिकोणीय आइकन दिखाई देगा. यहां क्लिक करें और यूज जीपीएस के विकल्प का चयन करें.
-
अब ऐप आपकी जगह को स्थानांतरित करने का निर्देश देगा और उसके बाद आप प्लस (+) चिन्ह पर क्लिक करेंगे और जमीन को मापना शुरू कर देगें. इस तरह आप अपने मोबाइल से भी अपनी जमीन को नाप सकते है. आप अधिक जानने के लिए आप पटवारी या लेखपाल आदि से भी सम्पर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः खेत की ज़मीन नापना है बेहद आसान, ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके करेंगे काम
पैमाना
● 1 बीघा- 43560 स्क्वायर फीट
● 1 बिस्वा- 1361.25 स्क्वायर फीट
● 1 हेक्टयर- 107, 639 स्क्वायर फीट
● 1 एकड़- 4046.8 स्क्वायर फीट
आपको बता दें कि किसी भी इलाके का सम्पूर्ण हिसाब किताब क्षेत्र के पटवारी या लेखापाल के पास होता है. किसी भी वाद-विवाद में जमीन के मापने का कार्य लेखापल करता है. आप अपने जमीन की जानकारी ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं.