MFOI 2025 में ग्लोबल फार्मर बिजनेस नेटवर्क: किसान से उद्यमी बनने का महाकुंभ PM Kisan Update: जून में आ सकती है 20वीं किस्त, लाभार्थी तुरंत निपटाएं ये जरूरी काम Paddy Varieties: धान की ये 10 उन्नत किस्में कम पानी में देती हैं शानदार उपज, जानें इनके नाम और खासियतें किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 30 December, 2022 2:34 PM IST
बारहमासी फूलों की खेती

आज के समय में फूलों और सजावटी पौधों का उपयोग शादी, घरों एवं दफ्तरों की सजावट, लोगों को उपहार स्वरूप देने के लिए किया जाता है. इन फूलों को घर के बगीचे में भी उगाया जा सकता है और अच्छी कमाई की जा सकती है. बारहमासी फूल को लगाने का फायदा यह है कि यह हर सही समय पर फूल देते हैं और इनके देखभाल की ज्यादा जरुरत भी नहीं होती है.

मिट्टी

घर में फूलों का बगीचा शुरू करने के लिए गार्डन की मिट्टी में खाद, रेत और खनिज को उचित संतुलित मात्रा में मिला दें. मिट्टी की ऊपरी परत को खूब अच्छी तरह से पोषक तत्व मिलाकर उपजाऊ बना लें. ये ध्यान रखें कि पौधों को ज्यादा पानी देने से मिट्टी के कणों के बीच मौजूद ऑक्सिजन इनकी जड़ों तक नहीं पहुंच पाती, इसलिए जब गमले की मिट्टी थोड़ी सूखी लगे तभी उसमें पानी डालें.

धूप 

किसी भी फूल को खिलने के लिए उचित प्रकाश की जरूरत होती है. पौधों के लिए धूप जरूरी होती है, लेकिन मध्य दोपहर की कड़ी धूप से इनको बचाएं. इसके लिए आप गार्डेन को चारो ओर से नेट से घेर दें.

गुड़ाई 

मिट्टी की नियमित गुड़ाई से इसमें हवा और पानी अच्छी तरह मिलते रहते हैं जो मिट्टी की उर्वकता को बढ़ाते हैं. कम से कम महीने में एक बार मिट्टी की गुड़ाई जरूर करें. इससे मिट्टी में नमी बरकरार रहेगी और यह फूलों को खिलने में मदद करेगा.

बारहमासी पौधे

जरबेरा, प्लमेरिया, लैंटाना, बोगनविलिया, पेरिविंकल, ड्वार्फ इक्सोरा, टेकोमा ड्वार्फ, कैलियांड्रा, वॉटर लिली, पेंटास और बेबी एडेनियम कुछ ऐसे पौधे हैं जो पूरे साल खिलते हैं.

फूलों की देखभाल

फूलों को एक साथ बहुत पास न लगाएं, क्योंकि इससे हवा का संचार खराब हो सकता है और इसमें कवक भी लग सकते हैं और फूलों की क्यारियों को समय-समय पर मल्चिंग करते रहें, ताकि मिट्टी में उचित नमी बनी रहे. याद रहें, जब आप नर्सरी से पौधा खरीदते हैं, तो उसे तुरंत मिट्टी में ना लगाएं, पौधे को कम से कम एक सप्ताह के लिए नए वातावरण में बसने दें और शाम के समय ही रोपाई करें, जिससे पौधे पर तेज धूप ना लगे.

ये भी पढ़ेंः एस्टर पौधों को कैसे उगाएं और प्रबंधित करें

बाजार

फूलों को रंग और आकार के आधार पर अच्छे से वर्गीकृत कर लें. इनको बांस की टोकरियों और प्लास्टिक के बैग में रखकर बाजार में भेज सकते हैं. फूलों का ताजापन बरकरार रखने के लिए इन्हें गीले कपड़े से ढक दें, ताकि इनकी गुणवत्ता पर असर ना पड़े.

English Summary: How to cultivate perennial flowers at home
Published on: 30 December 2022, 02:44 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now