Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 17 August, 2022 5:39 PM IST
flooded fields

देश के कई राज्यों में मानसून का कहर जोरों पर है. किसान भाइयों के चेहरे भी खिले हुए हैं. लेकिन कहते हैं ना कि अति हर चीज की बुरी होती है. अत्यधिक बरसात की स्थिति में कुछ चिंताएं भी उभर सकती हैं.

जैसे यदि खेतों में पानी ज्यादा भर जाए तो फसलों की जड़े कमजोर हो जाती है और खेत में नमी की मात्रा बढ़ने से हवा का संचार भी बाधित होता है. इससे फसलों पर कई तरह के रोगों का संकट भी मंडराने लगता है.

आज हम आपको बताएंगे कि लगातार हो रही बरसात के बीच अपने खेतों को जलभराव की समस्या से कैसे निजात दिलाएं. देश के कई इलाकों में लगातार हो रही बरसात के कारण खेतों में पानी बढ़ता जा रहा है. इससे फसलों को नुकसान हो रहा है. खासकर जिन खेतों में पछेती फसलें लगाई गई हैं, उनमें पौधे अभी काफी छोटे हैं और पानी से यह पौधे गिर सकते हैं. बड़ी फसलों में भी पानी भरने के कारण जड़े गल सकती है और  कीट का प्रकोप बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है.

सही प्रबंधन है जरूरी

यदि इस तरह हो रही बरसात में किसान अपने खेतों में प्रबंधन की व्यवस्था सही नहीं करेंगे तो उनकी खरीफ की फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. सब्जियों और दलहनों की खेती में तो और भी ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

कृषि विशेषज्ञ देते हैं जल निकासी की व्यवस्था करने की सलाह

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि किसान ड्रेनेज सिस्टम पर ध्यान दें तो इस समस्या से निजात पाया जा सकता है. यदि खेतों से जल की निकासी की समुचित व्यवस्था हो जाए तो खेतों में पानी ज्यादा नहीं भरेगा और फसलें गलने और कीटों की समस्या से बची रहेंगी.

समतल भूमि में रहती है नुकसान की ज्यादा संभावना

ऊंची मेड या बेड बनाकर खेती करने में पानी भरने की समस्या पैदा नहीं होती लेकिन जिन फसलों की खेती समतल भूमि पर की जाती है उनमें पानी भरने से बहुत नुकसान हो सकता है. यह समस्या ज्यादातर नदी, तालाब या नालों के किनारे स्थित गांव में आती है. क्योंकि जब बरसात तेज होती है तो नदी नालों में उफान आ जाता है और ढलान में खड़ी फसलें पानी भरने के कारण बर्बादी की राह पर चली जाती है. यदि इलाके ऊंचे होते हैं तो इस तरह की कोई समस्या पैदा नहीं होती लेकिन निचले इलाकों में तो खरीफ की फसलें बहुत कमजोर हो जाती है. फलस्वरुप उत्पादन में कमी आ जाती है.

बढ़ता है कीटों और रोगों का खतरा

जैसा कि हमने बताया कि खेतों में पानी भरने से फसलों की जड़े कमजोर हो जाती है और और नमी के कारण हवा का संचरण भी नहीं हो पाता. इस वजह से सोयाबीन, कपास और मक्का जैसी फसलें फंगस और पीला मोजेक रोग से ग्रस्त हो जाती हैं. बारिश के कारण गोभी, लौकी और मिर्च की फसल भी खराब हो जाती है जिससे कि समय पर उत्पादन प्राप्त नहीं होता और इसका नतीजा बढ़ती महंगाई के रूप में सामने आता है.
इस तरह करें समाधान

यूं तो बरसात फसलों के लिए अमृत की तरह होती है लेकिन आवश्यकता से ज्यादा बरसात फसलों को नुकसान पहुंचाती है इसीलिए ड्रेनेज सिस्टम पर काम करने की जरुरत है.

थोड़ी बहुत बरसात से तो फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता पर यदि 7 से 10 दिन तक लगातार बरसात की झड़ी लगी रहे तो फिर फसलों के खराब होने की संभावना बढ़ती है. इसीलिए मेड़बंदी को हटाकर बाहर की तरफ नालियां बनाना जरूरी है. साथ ही कीट और रोग के लक्षण दिखने पर तुरंत नीम आधारित कीटनाशक का छिड़काव करें.

इस प्रकार हम जैविक कीटनाशकों के छिड़काव, नालियां बनाकर और पानी की उचित निकासी की व्यवस्था करके अत्यधिक बरसात की स्थिति में फसलों को होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं.

English Summary: Heavy rainfall creates problems for farmers : how to handle flooded fields
Published on: 17 August 2022, 05:43 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now