75 एचपी रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो है किसानों की पहली पसंद हल्दी की खेती ने बदली इस किसान की किस्मत, आज है लाखों में कारोबार PMFBY: फसल खराब पर देश के कई किसानों को मिलता है मुआवजा, इस नंबर पर करें शिकायत खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 4 March, 2023 2:00 PM IST
जिरेनियम के पौधे की खेती से किसान होंगे मालामाल

Aromatic Crops: देश का किसान भाई खेत से अधिक पैसा कमाने के लिए अपनी जमीन में कई तरह की फसलों को लगाता है. कुछ किसान तो मौसम के अनुसार ही फसलों की खेती (cultivation of crops) करते हैं, ताकि वह मौसम की मार से बच सकें. अगर आप भी अपनी खेती से अधिक लाभ कमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए यह सुगंधित पौधे की फसल बेहद लाभकारी साबित हो सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सुगंधित पौधे का नाम जिरेनियम है, जिसकी मांग बाजार में सबसे अधिक होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिरेनियम पौधे के तेल की कीमत (Geranium plant oil price) मार्केट 20,000 रुपए लीटर तक है. इसकी इतनी अधिक कीमत होने के पीछे कई वजह हैं. तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

जिरेनियम पौधे के तेल की खासियत  (Specification of geranium plant oil)

जिरेनियम पौधे के तेल से कई तरह की दवाओं को तैयार किया है और साथ ही इसके महंगे साबुन को भी बनाया जाता है. इसके अलावा कंपनी इसके तेल का इस्तेमाल इत्र और सौंदर्य के कई प्रॉडक्ट बनाने में भी किया जाता है. इसके तेल से इंफेक्शन, पुराने व ताजा घाव को जल्दी भरने में इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही इसके तेल से स्ट्रेस, एंजाइटी, डिप्रेशन, घुटने का दर्द आदि के लिए रामबाण माना जाता है. इसके फूल को सजावट और कई तरह के उत्पादन बनाने में किया जाता है. बता दें कि इसके फूल से भी गुलाब के फूल (roses) जैसी ही खुशबू आती है.

जिरेनियम पौधे की उन्नत किस्में (Improved species of geranium plant)

बाजार में इसकी कई तरह की किस्में पाई जाती है, लेकिन जिरेनियम की प्रमुख प्रजातियां अल्जीरियन, बोरबन, इजिप्शियन और सिम-पवन है, जिसकी खेती करके किसान अच्छा लाभ कमा सकता है.

जिरेनियम पौधे से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

जिरेमियम की खेती से अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए किसान को बलुई दोमट मिट्टी में इसकी खेती करनी चाहिए. ध्यान रहे कि इसकी मिट्टी का PH मान 5.5 से 7.5 के बीच ही रहना चाहिए.

इसके बाद आपको खेत की अच्छे तरीके से जुताई करनी है.

पौध तैयार करने के लिए 8-10 से.मी. ऊंची क्यारियां बनाकर उसमें खाद डालें.

पौधे लगाने के बाद इसकी कटाई 3-4 महीने बाद करें.

यहां से खरीदें पौधा

अगर आपको बाजार से जिरेनियम के पौधे (geranium plants) खरीदने में दिक्कत आ रही है, तो आप केंद्रीय औषधीय एवं पौधा संस्थान से संपर्क कर खेती करने के लिए पौधे को खरीद सकते हैं. देखा जाए तो लघु और सीमांत किसान भाइयों के लिए जिरेनियम की खेती अच्छा मुनाफा का बिजनेस है. क्योंकि इसकी खेती में किसानों को अधिक पैसा नहीं खर्च करना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः सुगंधित पौधे जिरेनियम की खेती करने का तरीका और प्रमुख प्रजातियां

कितना का खर्च आता है जिरेनियम की खेती में...

अगर आप जिरेनियम की खेती करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बस 1 लाख रुपए खर्च करने होंगे और फिर आप 4-5 साल तक लगातार लाखों का मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल, बाजार में इसके पौधे के तेल की कीमत लगभग 20,000 रुपए प्रति लीटर है और वहीं जिरेनियम के पौधे करीब 4-5 साल तक अच्छा उत्पादन देते हैं.

English Summary: Geranium oil is sold for Rs 20,000 per liter, know the advanced varieties and where to buy this plant
Published on: 04 March 2023, 01:50 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now