Hybrid Varieties of Chilli: मिर्च की खेती से अच्छी लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को इनकी उन्नत खेती के साथ-साथ हाइब्रिड किस्मों का भी चयन करना चाहिए. मिर्च की खेती किसानों के द्वारा सबसे अधिक मसाले के तौर पर की जाती है. भारतीय बाजार में मिर्च की मांग सालभर बनी ही रहती है. ऐसे में अगर किसान इसकी हाइब्रिड किस्मों की खेती करते हैं, तो वह कम समय में ही अधिक से अधिक लाभ कमा सकते हैं. इसी क्रम में आज हम किसानों के लिए मिर्च की पांच हाइब्रिड किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी तुड़ाई 50-60 दिन में कर ली जाती है. इसके अलावा ये किस्में प्रति एकड़ 32 मीट्रिक टन तक उत्पादन देने में सक्षम हैं.
दरअसल, जिन किस्मों की हम बात कर रहे हैं, वह एशियन हाईवे 078, VNR सुनिधि हाइब्रिड मिर्च, महिको तेजा 4 हाइब्रिड मिर्च, VNR उन्नति (6013) हाइब्रिड मिर्च और US 917 हाइब्रिड मिर्च है. ऐसे में आइए इन किस्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं-
मिर्च की हाइब्रिड किस्में/Hybrid Varieties of Chilli
एशियन हाईवे 078 किस्म - किसान मिर्च की इस हाइब्रिड किस्म को हल्की, भारी और सामान्य मिट्टी में सरलता से उगा सकते हैं. इस किस्म की मिर्च हरी चमकदार होती है. यह किस्म प्रति एकड़ खेत में 27 मीट्रिक टन तक अच्छा उत्पादन देती है. मिर्च की इस किस्म की पहली तुड़ाई 50-55 दिन में हो जाती है.
VNR सुनिधि हाइब्रिड मिर्च- मिर्च की इस हाइब्रिड किस्म की मिर्च हरे रंग की चमकदार होती है. इस मिर्च की लंबाई 9-10 सेमी होती है. VNR सुनिधि हाइब्रिड मिर्च की पहली तुड़ाई 55-60 दिन में कर ली जाती है. मिर्च की यह किस्म प्रति एकड़ में 32 मीट्रिक टन तक उत्पादन देती है.
महिको तेजा 4 हाइब्रिड मिर्च- इस हाइब्रिड की मिर्च गहरे हरे रंग की होती है. इसकी लंबाई 9-10 सेमी तक पाई जाती है. मिर्च की महिको तेजा 4 हाइब्रिड किस्म की पहली तुड़ाई 55-60 दिन में कर ली जाती है. किसान इस किस्म से प्रति एकड़ 26 मीट्रिक टन उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं.
VNR उन्नति (6013) हाइब्रिड मिर्च- मिर्च की VNR उन्नति (6013) हाइब्रिड मिर्च हरे रंग की होती है. इस मिर्च की लंबाई 7-9 सेमी होती है. इस मिर्च में काफी अधिक तीखापन मौजूद होता है. किसान इसकी पहली तुड़ाई 50-60 दिन में कर लेते हैं. मिर्च की इस उन्नत किस्म से किसान प्रति एकड़ 30 मीट्रिक टन तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: वर्षाकालीन मिर्ची की खेती से कैसे कमाएं मोटा मुनाफा, जानिए पूरी जानकारी
US 917 हाइब्रिड मिर्च- मिर्च की इस किस्म के फलों की लंबाई करीब 1.0-1.5 सेमी तक होती है. इसकी मिर्च हरे और लाल रंग की होती है. यह मिर्च खाने में काफी अधिक तीखी होती है.