महिंद्रा ने लॉन्च की नई अत्याधुनिक CEV-V कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट रेंज, जानें मुख्य विशेषताएं और लाभ PAU ने बनाया ड्राइवर-असिस्टेड ट्रैक्टर, अब खेत जोतना होगा और भी आसान, जानें इसकी खासियतें बैंगन की फसल को कीटों से कैसे बचाएं, जानें आसान और असरदार तरीके किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं Paddy Variety: धान की इस उन्नत किस्म ने जीता किसानों का भरोसा, सिर्फ 110 दिन में हो जाती है तैयार, उपज क्षमता प्रति एकड़ 32 क्विंटल तक
Updated on: 20 June, 2022 3:32 PM IST
Kharif Bajre Ki Kheti

गेंहू के आटे से बनी रोटी सब लोगों को बेहद पसंद होती हैं. ज्यादातर लोग सेहत के लिए गेहूं की रोटी को ही अधिक फायदेमंद मानते हैं, लेकिन गेहूं रोटी से ज्यादा बाजरे की रोटी सबसे अधिक फायदेमंद होती है.

बाजार में भी गेहूं की तुलना में बाजरा अधिक महंगा बिकता है. अगर कोई किसान भाई खरीफ के सीजन में बाजरे की खेती (Bajre Ki Kheti) करना चाहते हैं, तो यह लेख उनके लिए काफी लाभकारी है. तो आइए इस लेख में खरीफ बाजरे की खेती के बारे में जानते हैं...

खरीफ बाजरे की खेती  (Kharif Bajra Farming)

खरीफ के मौसम में बाजरे की खेती करना उपयुक्त माना जाता है. इसके लिए किसान गर्मी के दिनों में ही खेत की अच्छे से जुताई करके उसमें से खरपतवार को हटा दें. ध्यान रहे कि किसान पहली जुताई में ही खेत में लगभग 2 से 3 टन गोबर की खाद प्रति हेक्टेयर की दर से मिट्टी में अच्छे से मिलाएं. अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए खेत में मिट्टी पलटने वाले हल से जुताई करनी चाहिए. यह जुताई कम से कम 2 से 3 बार करें. इसके बाद खेत में बुवाई प्रक्रिया शुरू करें.

इस बात का भी किसान भाई ध्यान रखें कि आप किस खेत पर बाजरे की खेती करने जा रहे है, उस जगह पर दीमक और लट का प्रभाव ना हो. अगर ऐसा प्रभाव आपको दिखाई देता है, तो आप खेत में 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से फास्फोरस से एक बार भी जुताई करें.

बीज और बुवाई का सही समय (Seed and sowing time)

जो किसान भाई उत्तर भारत में बाजरे की खेती करना चाहते हैं, तो वह इसकी खेती जुलाई के पहले सप्ताह में करना शुरू कर दें. बाजरे की खेती में किसान बुवाई में लगभग 5 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर बीज का उपयोग करें और साथ ही बीजों की बुवाई की दूरी 40 से 50 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए. बाजरे के बीज को एक कतार में बोएं. अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए समय-समय पर पौधों की रोपाई करते रहे. 1 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधा रोपाई के लिए करीब 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में 2-3 किलोग्राम बीज करें.

बाजरे की खेती के लिए उन्नत किस्में 

  • आई.सी. एम.बी 155, डब्लू.सी.सी.75,

  • आई.सी. टी.बी.8203

  • राज-171

  • पूसा-322

  • पूसा 23

  • आई.सी एम एच.441

  • बायर-9444हाइब्रिड बाजरा

  • पायोनियर बाजरा बीज 86एम 88

सिंचाई और उर्वरक प्रबंधन (Irrigation and Fertilizer Management)

किसान भाइयों को बाजरे की खेती (millet cultivation) के लिए अधिक सिंचाई करने की आवश्यकता नहीं होती है. समय पर बारिश नहीं होने पर भी 10-15 दिनों के अंतराल पर बाजरे की सिंचाई करें. पौधे में जब फूल और दाना आने लगे तो उस स्थित में खेत में नमी का मात्रा कम नहीं होनी चाहिए.

उर्वरक (Fertilizer)

सिंचित क्षेत्र में किसानों को नाइट्रोजन 80 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, फास्फोरस 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, पोटाश 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से देना चाहिए. वहीं बरानी क्षेत्रों में नाइट्रोजन 60 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, फास्फोरस 30 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, पोटाश 30 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से उर्वरकों को देना चाहिए.

बाजरे की खेती में लगने वाले रोग व कीट

बाजरे की खेती का किसानों को बेहद ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इसमें कई तरह के रोग लगते हैं. जिसमें दीमक, तना मक्खी कीट सफेद लट, मृदु रोमिल आसिता, अर्गट और हरित बाली रोग आदि हैं. इसके बचाव के लिए किसानों को खेत में बीज शोधन करें और साथ ही लगातार खेत में बाजरा की फसल न लगाएं.

फसल चक्र (Crop circle)

बाजरे की खेती से अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखना चाहिए. इसके लिए किसानों को अपने खेत में फसल चक्र की प्रक्रिया को अपनाना चाहिए.

  • बाजरा – गेहूं या जौ

  • बाजरा – सरसों या तारामीरा

  • बाजरा – चना, मटर या मसूर

  • बाजरा – गेहूं या सरसों – ग्वार, ज्वार या मक्का (चारे के लिए)

  • बाजरा – सरसों – ग्रीष्मकालीन मूंग

English Summary: Farmers will get more profit by cultivating Kharif millet
Published on: 20 June 2022, 03:37 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now