NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 25 March, 2023 12:00 AM IST
मुनगा की खेती

कोरोना का विकराल रूप देखने के बाद अब लोग अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं और अपने खान-पास में ऐसी चीजों को शामिल कर रहे हैं जो कि पोष्टिक हो और मुनगा इनमें से ही एक है. मुनगा को सहजन, सेंजन, मोरिंगा नाम से भी जाना जाता है. बाजार में इसकी जितनी मांग सब्जी के रूप में होती है उससे ज्यादा मात्रा में औषधि के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. मुनगा में 92 तरह के मल्टी विटामिन्स, 46 तरह के एंटी ऑक्सीडेंट, 36 तरह के दर्द निवारक और 18 तरह के एमिनो एसिड और आयरन आदि प्रचूर मात्रा में होते हैं. इसकी पत्तियां कुपोषण और खून की कमी को पूरा करती हैं. इसकी पत्तियां दुधारू पशुओं का दूध बढ़ाने के भी काम आती हैं खेती में लागत की अपेक्षा मुनाफा अधिक होता है सिंचाई और रखरखाव  की भी अधिक जरूरत नहीं होती इसलिए किसानों की इस फसल में दिलचस्पी ज्यादा है. ऐसे में जानते हैं खेती का तरीका

अनुकूल जलवायु-  25-30 डिग्री सेल्सियस औसत तापमान पर मुनगा के पौधे का हरा-भरा और काफी फैलने वाला विकास होता है. यह ठंड को भी सह लेता है लेकिन पाला लगने से नुकसान होता है. फूल आते समय 40 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर फूल झड़ने लगते हैं. कम या ज्यादा बारिश से भी कोई नुकसान नहीं होता. 

उपयुक्त मिट्टी- सभी प्रकार की मिट्टी में खेती की जा सकती है. इतना ही नहीं बेकार, बंजर और कम उर्वरा भूमि में भी खेती कर सकते हैं लेकिन व्यवसायिक खेती के लिए 6 से 7.5 PH मान वाली बलुई दोमट मिट्टी बेहतर होती है. 

खेत की तैयारी- पौधों की रोपाई के लिए गड्ढे तैयार किए जाते हैं. खरपतवार से साफ-सफाई करने के बाद ढाई x ढाई मीटर की दूरी पर 45 x 45 x 45 सेंटीमीटर आकार के गड्ढे बनाते हैं. गड्ढे की ऊपरी मिट्टी के साथ 10 किलोग्राम सड़ी गोबर की खाद मिलाकर गड्ढे को भर देते हैं. जिससे खेत पौध रोपाई के लिए तैयार हो जाता है.

रोपाई- मुनगा के बीजों की सीधे खेतों में रोपाई या फिर  नर्सरी में पौधे तैयार करके भी की जा सकती है. खेतों में पौधों की रोपाई जुलाई से सितम्बर के बीच करनी चाहिए. क्योंकि बारिश के मौसम में पौधे तेज़ी से बढ़ते हैं और सिंचाई की ज़रूरत भी नहीं होती. नर्सरी में एक पॉलीथिन बैग में सहजन के 2-3 बीज रोपना चाहिए. जो 10 से 12 दिनों में अंकुरित हो जाते हैं. फिर जब पौधे डेढ़-दो फीट के हो जाएं तब इन्हें खेत में लगाना चाहिए.

सिंचाई-  अच्छे उत्पादन के लिए सिंचाई लाभदायक होती है. गड्ढों में बीज से  प्रबर्द्धन किया हो तो बीज के अंकुरण और अच्छी तरह से स्थापन तक नमी का बना रहना जरूरी है. फूल लगने के समय खेत ज्यादा सूखा या ज्यादा गीला रहने पर दोनों ही अवस्था में फूल के झड़ने की समस्या होती है.

ये भी पढ़ेंः करोड़ों की लागत से इस राज्य में लगेगी प्रोसेसिंग यूनिट, मुनगा की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा लाभ

लागत और मुनाफ़ा-  एक हेक्टेयर में मुनगा के करीब 400 से 500 पेड़ लगाए जा सकते हैं. प्रति हेक्टेयर लागत 70-75 हज़ार आती है. एक पेड़ से एक सीज़न में औसतन 200 से 300 फलियाँ मिलती हैं. जिनका वजन 40 से 50 किलो तक होता है. इस तरह प्रति हेक्टेयर 1600 से 2000 किलो मुनगा पैदा होता है, जो बाज़ार में एक से दो लाख रुपये तक बिकता है. चूँकि उपज साल में दो बार मिलती है ऐसे में खेती से कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

English Summary: Farmers will be rich from the cultivation of munga, once planted, the yield will be available for 4 years
Published on: 24 March 2023, 03:10 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now