सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 24 January, 2023 2:06 PM IST
किन्नू की खेती

देश में कृषि अब नई करवट ले रही है. नई तकनीकों के इस्तेमाल और नये-नये अविष्कारों से खेती की दशा और दिशा दोनों बदल रही है. पहले के दौर के मुकाबले आज खेती से आमदनी की अपार सम्भावनाएं हैं. ऐसे में आपको किन्नू के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो न सिर्फ संतरे जैसा दिखता है बल्कि सारे गुण भी लगभग संतरे जैसे ही हैं. विटामिन-सी से भरपूर इस फल की खेती करके बंपर कमाई कर सकते हैं. किन्नू एक ऐसी फल वाली फसल है जिसकी खेती भारत के लगभग सभी क्षेत्रों में आसानी से की जा सकती है. किन्नू में विटामिन सी के साथ विटामिन एबी की मात्रा अधिक होती है इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है. शरीर में खून बढ़ता है और हड्डियां मजबूत होती है. देश के साथ ही विदेश में भी किन्नू की डिमांड ज्यादा है इसलिए किन्नू की खेती करके किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइये जानते हैं खेती का उन्नत तरीका-

अनुकूल जलवायु

खेती के लिए गर्म अर्धशुष्क जलवायु अच्छी मानी जाती है. फसल के लिए 13 डिग्री से 37 डिग्री सेल्सियस अच्छा होता है और किन्नू हार्वेस्टिंग टेम्प्रेचर 20-32 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए. इसकी फसल के लिए 300-400 मिलिमीटर बारिश पर्याप्त होती है.

उपयुक्त मिट्टी

खेती के लिए उचित जल निकासी वाली चिकनी मिट्टीदोमट मिट्टी बढ़िया मानी जाती है. इसकी खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 5.5-7.5 के बीच होना चाहिएकिन्नू की खेती के लिए नमकीन और क्षारीय मिट्टी उत्तम नहीं मानी जाती है. पौधों की रोपाई का उपयुक्त समय जून से सितंबर के बीच का है. एक हेक्टेयर के खेत में तकरीबन 200 से 220 पौधे लगा सकते हैं.

खेत कैसे तैयार करें

सबसे पहले मिट्टी पलटने वाले हल से खेत की गहरी जुताई कर खेत को कुछ दिन के लिए खुला छोड़ें ताकि खेत में मौजूद खरपतवार और कीट नष्ट हो जाएं. फिर आवश्यकतानुसार पुरानी गोबर की खाद खेत में डालकर 2-3 आड़ी-तिरछी गहरी जुताई कर पलेवा करें. खेत की ऊपरी सतह सूख जाने पर फिर से जुताई कर रोटावेटर चलाकर मिट्टी को भुरभुरी बनाकर खेत को समतल करें.

रोपाई का समय और तरीका

किन्नू के बीज की रोपाई सीधा बीज के रूप में न करके पौधे के रूप में करते हैं. इसके लिए किन्नू के बीज को प्रजनन टी-बडिंग विधि के माध्यम से तैयार करते हैं. नर्सरी में बीज को 2X1 मीटर आकार वाली बैंडो पर 15 सेटीमीटर की दूरी पर कतार में लगाए. जब किन्नू का पौधा 10 से 12 सेटीमीटर लंबा हो जाए तो उसे निकाल कर खेत में रोपाई करें. खेत में केवल स्वस्थ पौधों को ही लगाएं. किन्नू के कमजोर और छोटे पौधों को खेत में न लगाए. पौधों को खेत में लगाने से पहले जड़ों की छंटाई जरूर करें. खेत में पौधों को लगाने से पहले गड्ढे को तैयार कर लें. गड्ढे तैयार करने के लिए लिए 60×60×60 सेटीमीटर वाले गड्ढे खोदेंएक गड्ढे से दूसरे गड्ढे के बीच 6×6 मीटर की दूरी रखें. इन गड्ढों में 10  किलोग्राम रूडी और 500 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट खाद डालें. पौधों को तेज हवा से बचाने के लिए खेत के चारों ओर अमरुदजामुनशीशमआमशहतूत और आंवला के पौधे लगा सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः फ्रूट गलन प्रकोप से पौधों से गिर रहे किन्नू, फसल बर्बाद देख किसान हुए मायूस

सिंचाई

किन्नू के पौधों को लगाने के बाद शुरुआत में ज्यादा सिंचाई करनी होती है. इसके लिए खेत में हल्की-हल्की सिंचाई कर नमी बनाए रखें. जब पौधे से 4  साल पुराने हो जाएं तो हफ्ते में एक बार पानी देना जरूरी होता हैऔर उससे अधिक पुराने पौधों को मौसम और जलवायु के हिसाब से बारिश के मौसम में से हफ्तों में पानी देना जरूरी होता है.

English Summary: Farmers will be rich from Kinnow farming, this is how to get more yield from advanced farming
Published on: 24 January 2023, 02:19 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now