हमारे देश में किसान भाई खेती से ही नहीं बल्कि पशु पालन (Animal Husbandry) से भी अपना जीवन निर्वाह करते हैं. लेकिन अब कुछ किसान भाई अधिक कमाई के लिए अपने खेत में फसलों के साथ-साथ केंचुआ पालन भी कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, बाजार में इन दिनों केंचुआ खाद का बिजनेस (Earthworm Manure Business) बहुत ही तेजी से फैल रहा है. लोग इसे अपनी जरूरत के लिए खरीद रहे हैं. आइए जानते हैं कि केंचुआ पालन (Earthworm Farming) से कैसे किसान भाई कमाई कर सकते हैं...
केंचुआ पालन कम जगह में भी करें शुरू
किसान भाई केंचुआ खाद का बिजनेस बहुत सरल तरीके से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए उसे कुछ अधिक करने की भी जरूरत नहीं होती है. इस बिजनेस को आप कम बजट में भी सरलता से शुरू कर सकते हैं और साथ ही इसके लिए आपको बड़ी जगह की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है.
देखा जाए तो देश के किसान अब धीरे-धीरे रासायनिक खेती (Chemical Farming) को छोड़कर अपने खेत में ऑर्गेनिक खेती के तरीके को अपना रहे हैं. बता दें कि इस खेती में किसानों को अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए जैविक खाद (Organic Fertilizer) की जरूरत होती है. इसके लिए उन्हें पत्ते, मिट्टी, गोबर (Leaves, Soil, Dung) आदि चीजों का आवश्यकता पड़ती है. इन सब चीजों से बचने के लिए किसान बाजार से केंचुआ खाद खरीदता है.
केंचुआ पालन के लिए सरकार से मिलेगी मदद
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में ऑर्गेनिक खाद (Organic Manure) को बढ़ावा देने के लिए सरकार समय-समय पर स्कीम व योजनाएं चलाती रहती है, जिसमें आवेदन करने से किसानों को सरकार से आर्थिक तौर पर मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें: कम पैसे में शुरू करें ये तीन स्वदेशी बिजनेस, लाखों में होगी कमाई
इस बिजनेस को चलाने के लिए किसानों को राज्य सरकार के द्वारा भी अपने-अपने स्तर पर मदद की जाती है. जिसमें उन्हें लगभग 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी की सुविधा दी जाती है. सरकार की योजना का लाभ पाने के लिए आपको ई-मित्र केंद्र (E-Mitra Center) से आवेदन करना होगा.