Watermelon Farming: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से संबंध रखने वाले किसान मंगल पटेल ने खेती में कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो सभी को हैरान कर रहा है. मंगल पटेल ने सर्दी में तरबूज उगाकर सभी को चौंका दिया है. खासकर गर्मी के सीजन में उगाए जाने वाले तरबूज को उगाकर मंगल पटेल अब मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. हैरान करने वाली बात तो ये है की सर्दी के मौसम में भी उनकी पैदावार अच्छी हुई है. जिसका उन्हें फायदा भी हो रहा है. उनका ये कारनामा हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है.
रंग लाई 4 महीने की कड़ी मेहनत
मंगल पटेल ने बताय कि तरबूज की खेती में 3 महीने लग जाते हैं और इसकी अच्छी तरह से देखभाल भी करनी पड़ती है. समय-समय पर क्यारियों मे पानी छोड़ना होता है. तभी अच्छी फसल मिलती है.उन्होंने मात्र 2 एकड़ जमीन में तरबूज के बीज बोए थे और 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद फसल पक कर पूरी तरह तैयार है. उनकी इस मेहनत का फल भी उन्हें मिल रहा है. ऑफ सीजन में तरबूज की खेती कर वे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. बता दें कि क्षेत्र में पहली बार ऐसा हुआ है की जब किसी ने ठंड में तरबूर अगाया हो. मंगल पटेल का ये प्रयोग अब अन्य किसानों को भी तरबूज की खेती के लिए प्रेरित कर रहा है. मंगल पटेने ने बताया कि ये सब कृषि विज्ञान केंद्र दमोह के प्रयास और सलाहकारों के मार्गदर्शन से हुआ है.
क्विंटल में उत्पादन, लाखों की कमाई
मंगल पटेल ने बताया कि तरबूज की खेती पर उनकी लागत करीब 2 लाख रुपये बैठी थी. 4 महीने की कड़ी मेहनत के बाद आज उनकी पूरी फसल तैयार है. उन्होंने बताया कि पूरी फसल से करीब 3 क्विंटल तरबूज निकलने का अनुमान है. जिससे मुनाफे का अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें कि तरबूज को वैसे तो गर्मियों का फल कहा जाता है. क्योंकि गर्मियों में ही इसकी पैदावार होती है. गर्मियों में इसकी खूब डिमांड रहती है. लेकिन, मंगल पटेल ने सर्दी में तरबूज उगाकर सभी को हैरान कर दिया है. तरबूज खरीदने के लिए जबलपुर, सागर, कटनी और भोपाल जैसे शहरों से फल विक्रेता उन तक पहुंच रहे हैं.