Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 16 September, 2024 5:29 PM IST
धान की फसल में लगने वाले फॉल्स स्मट रोग

दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण मुख्य फसलों में से एक धान की फसल है, जो अरबों लोगों को जीविका प्रदान करता है. हालाँकि, यह फसल विभिन्न बीमारियों के प्रति संवेदनशील है, जिसमें से एक है फाल्स स्मट रोग है, जो फसल की पैदावार को काफी हद तक नुकसान पहुंचाता है. इस रोग को हल्दी गांठ रोग या धान का आभासी कंडूआ रोग इत्यादि नामों से भी जाना जाता है. कुछ वर्ष पहले तक यह रोग धान का माइनर रोग माना जाता था. इसे लक्ष्मीनिया रोग भी कहते थे क्योंकि इस रोग की उपस्थिति मात्र इस बात का द्योतक था की भारी उपज होगा. लेकिन विगत कुछ वर्षों से यह रोग धान का प्रमुख रोग माना जा रहा है, खासकर जबसे हाइब्रिड धान की खेती/ Hybrid rice cultivation शुरू हुई है.

बता दें कि फॉल्स स्मट रोग/ False Smut Disease से धान की फसल को बहुत नुकसान हो रहा है. भारत में इस रोग से 25-75 प्रतिशत तक उपज का नुकसान देखा जा रहा है. धान की फसल को इस रोग से बचाने के लिए रोग के लक्षण एवं बचाव के उपाय को जानना अत्यावश्यक है.

धान में फाल्स स्मट रोग के कारण

प्रोफेसर (डॉ) एसके सिंह के मुताबिक, फाल्स स्मट मुख्य रूप से कवक रोगज़नक़ यूस्टिलागिनोइडिया विरेन्स के कारण होता है. यह रोगज़नक़ धान के पौधों को विकास के विभिन्न चरणों में संक्रमित करता है, जिससे यह धान की खेती/Paddy cultivation के लिए लगातार ख़तरा बना रहता है. प्रभावी प्रबंधन के लिए इसके जीवनचक्र और संक्रमण तंत्र को समझना महत्वपूर्ण है.

फाल्स स्मट रोग के प्रमुख लक्षण

प्रोफेसर (डॉ) एसके सिंह के मुताबिक, फाल्स स्मट रोग के प्रारंभिक पहचान और रोग प्रबंधन हेतु उपाय करने के लिए लक्षणों को पहचानना आवश्यक है.

  • धान की बालियों पर छोटे, नारंगी दाने से दिखाई देने लगते हैं.

  • इस रोग से प्रभावित दानों में पीला हल्दी या काला रंग का पाउडर दिखने लगता है. दानों को छूने पर यह पाउडर हाथ में लग जाता है.

  • इस रोग से प्रभावित होने पर दानों का रंग बदरंग हो जाता है और उनका वजन घट जाता है.

  • इस रोग के लक्षण फूल आने की अवस्था पर दिखाई देते हैं विशेषकर तब जब छोटी बालियां परिपक्व होने लगती हैं.

  • सबसे स्पष्ट लक्षण धान के दानों के स्थान पर हरी-काली गेंदों का बनना है जिन्हें फाल्स स्मट बॉल्स या क्लैमाइडोस्पोर के रूप में जाना जाता है. ये गेंदें फूटती हैं, जिससे बीजाणुओं का एक झुंड निकलता है जो आज पास के पौधों को संक्रमित करता है.

फाल्स स्मट रोग को प्रभावित करने वाले कारक

वातावरणीय कारक कई पर्यावरणीय कारक झूठी गंदगी के विकास और गंभीरता में योगदान करते हैं. मिट्टी में तापमान, आर्द्रता और नाइट्रोजन का स्तर कवक के विकास के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. निवारक रणनीतियाँ तैयार करने के लिए इन कारकों को समझना महत्वपूर्ण है.

फाल्स स्मट रोग को कैसे करें प्रबंधित?

  • बुवाई के लिए रोग से ग्रस्त बीज का प्रयोग न करें.

  • बीज सदैव प्रमाणित श्रोतों से ही खरीदें हो सके तो रोग प्रतिरोधी किस्म का चयन करें.

  • खेत व खेत की मेड़ों व सिंचाई की नालियों को खरपतवार से मुक्त रखें.

  • बुवाई से पहले बीज को 52 डिग्री सेंटीग्रेड पर 10 मिनट तक उपचारित करें.

  • फसल चक्र, रोग-प्रतिरोधी धान की किस्मों का चयन करना और उचित क्षेत्र की स्वच्छता बनाए रखना प्रमुख निवारक उपाय हैं.

रासायनिक नियंत्रण

प्रोफेसर (डॉ) एसके सिंह के अनुसार, फफूंदनाशकों का उपयोग फाल्स स्मट रोग को प्रबंधित करने के लिए किया जा सकता है, लेकिन उनके प्रयोग का समय सावधानीपूर्वक चुना जाना चाहिए और संक्रमण की गंभीरता के आधार पर चुना जाना चाहिए. वही, निवारण उपाय के लिए पिकोक्सीस्ट्रोबिन 7.05% एससी, प्रोपिकोनाज़ोल 11.7% एससी जो भी बाजार में उपलब्ध की @ 1.5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर फूल आने की अवस्था पर 10 दिन के अंतराल पर दो बार छिड़काव करें. रोग के लक्षण पहली बार दिखने पर भी 350-400 मिली पिकोक्सीस्ट्रोबिन 7.05% एससी, प्रोपिकोनाज़ोल 11.7% एससी या 600 ग्राम कॉपर ऑक्सीक्लोराइड (ब्लाईटोक्स, ब्लू कॉपर) या 150 ग्राम टेबुकोनाज़ोल 50 % डबल्यूजी+ट्राईफ़्लोक्सिस्ट्रोबिन 25% डबल्यूजी (नेटीओ) की उत्पादक द्वारा सस्तुत मात्रा का छिड़काव करें. प्रोपिकोनाज़ोल और ट्राईसाईक्लाज़ोल नामक फफूंदनाशको के छिड़काव से भी इस रोग पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है. ध्यान रहे कि दवाओं का छिड़काव सुबह धूप निकलने से पहले या शाम के समय ही करें.

English Summary: False smut disease can cause heavy damage to rice crops
Published on: 16 September 2024, 05:32 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now