NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 29 July, 2023 11:56 AM IST
Improved Varieties of lemon

नींबू जिसकी मांग आज के समय में सबसे अधिक है. इसकी इतनी अधिक मांग के चलते बाजार में नींबू के दाम भी काफी अधिक हैं. ऐसे में अगर किसान भाई अपने खेत में नींबू की उन्नत खेती करते हैं, तो उन्हें काफी अधिक मुनाफा होगा. लेकिन इसके लिए किसान भाई के पास सही जानकारी का होना बेहद जरूरी है. तो आइए आज हम आपको नींबू की उन्नत किस्मों (Lemon Varieties) के बारे में विस्तार से बताएंगे.

नींबू की उन्नत किस्में (Improved Varieties of lemon)

हमारे देश में नींबू की कई तरह की किस्में पाई जाती हैं. लेकिन इन सभी में से कुछ ही किस्में किसानों को अच्छा लाभ कमाकर देती हैं. जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं. कागजी नींबू, प्रमालिनी, विक्रम किस्म का नींबू आदि. आइए अब हम इन किस्मों के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं...

कागजी नींबू (Paper lemon): नींबू की यह किस्म भारत के लगभग सभी राज्यों के किसानों के द्वारा उगाई जाती है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस तरह के नींबू में 52 प्रतिशत रस की मात्रा होती है. किसानों के द्वारा इस नींबू की व्यापारिक रूप से खेती नहीं की जाती है.

प्रमालिनी (Pramalini): यह किस्म किसानों के द्वारा व्यापारिक रूप से उगाई जाती है. यह पेड़ पर एक गुच्छों में उगते हैं. प्रमालिनी नींबू का उत्पादन (Production of Pramalini Lemon) बाकी नींबू की तुलना से काफी अधिक होता है और साथ ही इसमें रस की मात्रा भी 57 प्रतिशत तक होती है.

विक्रम किस्म (Vikram variety): यह नींबू भी गुच्छों के रूप में उगते हैं. बता दें कि इस किस्म की पैदावार सबसे अधिक होती है. इसलिए किसान इस नींबू की खेती लाभ कमाने के लिए सबसे अधिक करते हैं. इस किस्म के एक गुच्छे से नींबू की मात्रा 7 से 10 तक पाई जाती है. देखा जाए तो विक्रम किस्म नींबू के पेड़ पर पूरे सालभर पैदावार देखने को मिलती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब हमारी टीम ने देश के किसान भाई से बात की तो उन्होंने बताया की हमारे भारत में किसानों के द्वारा नींबू की अलग-अलग प्रजातियां भी उगाई जाती हैं.

जैसे कि- रंगपुर नींबू, बारामासी नींबू, चक्रधर नींबू, पी.के.एम.1 नींबू,  मैंडरिन ऑरेंज: कुर्ग (कुर्ग और विलीन क्षेत्र), नागपुर (विदर्भ क्षेत्र), दार्जिलिंग (दार्जिलिंग क्षेत्र), खासी (मेघालय क्षेत्र) आदि है.

English Summary: Earning good profit from improved variety of lemon, know what is the quantity of yield
Published on: 29 July 2023, 12:06 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now