मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 15 December, 2022 10:56 AM IST
काली हल्दी खेती से कमाएं लाखों

हल्दी का नाम सुनते ही पीला रंग याद आ जाता हैलेकिन क्या आपने काली हल्दी के बारे में सुना हैनहीं तो अब जान लीजिए. काली हल्दी औषधीय फसलों में से एक है जिसकी खेती से किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसकी बाजार मांग भी काफी रहती हैजबकि इसका उत्पादन कम है. ऐसे में किसान खेत के कुछ हिस्से में काली हल्दी की खेती से अच्छा लाभ कमा सकते हैं. आइए जानते हैं काली हल्दी और खेती के बारे में.

काली हल्दी का उपयोग

काली हल्दी चमत्कारिक गुणों के कारण देश विदेश में मशहूर है. सौंदर्य प्रसाधन और रोग नाशक दोनों ही रूपों में उपयोग होता है. मजबूत एंटीबायोटिक गुणों के साथ चिकित्सा में जड़ी-बूटी के रूप में प्रयोग होती है. घावमोचत्वचा रोगपाचन और लीवर की समस्याओं को ठीक करने के लिए भी उपयोगी है. यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करती है.

भूमि और जलवायु  

खेती के लिए जलवायु उष्ण अच्छी रहती है. 15-40 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान उचित होता है. पौधे पाले को भी सहन कर लेते हैं और विपरीत मौसम में भी अनुकूलन बनाए रखते हैं. खेती के लिए बलुईदोमटमटियारमध्यम भूमि जिसकी जल धारण क्षमता अच्छी रहती है. जबकि चिकनी कालीमिश्रित मिट्टी में कंद बढ़ते नहीं हैं. खेती के लिए मिट्टी में भरपूर जीवाश्म होना चाहिए. जल भराव या कम उपजाऊ भूमि में खेती नहीं होती. भूमि का Ph मान 5-7 के बीच होना चाहिए.

खेती की तैयारी 

सबसे पहले मिट्टी पलटने वाले हल से खेत की गहरी जुताई करेंफिर खेत को सूर्य की धूप लगने के लिए कुछ दिनों तक खुला छोड़ें. उसके बाद खेत में उचित मात्रा में पुरानी गोबर की खाद डालकर उसे अच्छे से मिट्टी में मिलाएं. खाद को मिट्टी में मिलाने के लिए खेत की 2-3 दिन बाद तिरछी जुताई करें. जुताई के बाद खेत में पानी चलाकर पलेवा करें. फिर जब खेत की मिट्टी ऊपर से सूखी दिखने लगे तब खेत की फिर से जुताई कर उसमें रोटावेटर चलाकर मिट्टी को भुरभुरी बना लें. फिर खेत को समतल कर दें.

बुवाई का उचित समय -काली हल्दी की खेती के लिए बुवाई का उचित समय वर्षा ऋतु होता है. बुवाई का उचित समय जून-जुलाई है. हालांकि सिंचाई का साधन होने पर मई माह में भी बुवाई कर सकते हैं.

बीज की मात्रा-खेती के लिए करीब 20 क्विंटल कंद मात्रा प्रति हेक्टेयर की जरूरत होती है. कंदों की रोपाई से पहले बाविस्टिन की उचित मात्रा से उपचारित करें. बाविस्टिन के प्रतिशत घोल में कंद 15-20 मिनट तक डुबोकर रखें क्योंकि खेती में बीज पर ही अधिक व्यय होता है.

बुवाई/रोपाई का तरीका-कन्दों की रोपाई कतारों में होती है. हर कतार के बीच डेढ़ से दो फीट की दूरी हो. कतारों में लगाए जाने वाले कन्दों के बीच की दूरी करीब 20-25 सेमी हो. कन्दों की रोपाई जमीन में सेमी गहराई में करनी चाहिए. पौध के रूप में रोपाई मेढ़ के बीच एक से सवा फीट की दूरी हो. मेढ़ पर पौधों के बीच की दूरी 25-30 सेमी हो. हर मेढ़ की चौड़ाई आधा फीट के आसपास हो.

काली हल्दी की पौध तैयार करने का तरीका -इसके पौध तैयार करने के लिए कन्दों की रोपाई ट्रे या पॉलीथिन में मिट्टी भरकर होती है. रोपाई से पहले बाविस्टिन की उचित मात्रा से उपचारित करना चाहिए. खेत में रोपाई बारिश के मौसम के शुरुआत में की जाती है.

ये भी पढ़ें :काली हल्दी की खेती करने का सही तरीका , किसान हो जाएंगे मालामाल

खेती में सिंचाई कार्य-ली हल्दी के पौधों को ज्यादा सिंचाई की जरूरत नहीं होती. कन्दों की रोपाई नमी युक्त भूमि में होती है. कंद या पौध रोपाई के तुरंत बाद सिंचाई करना चाहिए. हल्के गर्म मौसम में पौधों को 10-12 दिन के अंतराल में पानी देना चाहिए. जबकि सर्दी के मौसम में 15-20 दिन के अंतर पर सिंचाई करना चाहिए.

उर्वरक की मात्रा-खेत की तैयारी के समय जरुरत के हिसाब से पुरानी गोबर की खाद मिट्टी में मिलाकर पौधों को देना चाहिए. प्रति एकड़ 10-12 टन सड़ी हुई गोबर खाद मिलाना चाहिए. घर पर तैयार जीवामृत को पौधों की सिंचाई के साथ देना चाहिए.

खरपतवार नियंत्रण-पौधों की रोपाई के 25-30 दिन बाद हल्की निंदाई-गुड़ाई करें. खरपतवार नियंत्रण के लिए गुड़ाई काफी है. हर गुड़ाई 20 दिन के अंतराल पर करनी चाहिए. रोपाई के 50 दिन बाद गुड़ाई बंद कर दें नहीं तो कन्दों को नुकसान पहुंचता है.

जड़ों में मिट्टी चढ़ाना-रोपाई के महीने बाद पौधों की जड़ों में मिट्टी चढ़ाना चाहिए. पौधों की जड़ों में मिट्टी चढ़ाने का काम हर एक से महीने बाद करना चाहिए.

फसल की कटाई-फसल रोपाई से ढाई सौ दिन बाद कटाई के लिए तैयार हो जाती है. कन्दों की खुदाई जनवरी-मार्च तक की जाती है. 

पैदावार और लाभ

यदि सही तरीके से खेती की जाए तो एक एकड़ में काली हल्दी की खेती से कच्ची हल्दी करीब 50-60 क्विंटल यानी सूखी हल्दी का करीब 12-15 क्विंटल तक का उत्पादन हो सकता है. काली हल्दी बाजार में 500 रुपए के करीब से बिक जाती है. ऐसे भी किसान हैंजिन्होंने काली हल्दी को 4000 रुपए किलो तक बेचा है. इंडियामार्ट जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर काली हल्दी 500 रुपए से 5000 रुपए तक में बिकती है. यदि आपकी काली हल्दी सिर्फ 500 रुपए के हिसाब से भी बाजार में बिक जाती है तो 15 क्विंटल में आपको 7.5 लाख रुपए का मुनाफा होगा. लागत जैसे- बीजजुताईसिंचाईखुदाई में 2.5 लाख रुपए तक हो सकता है. तब भी लाख रुपए का मुनाफा हो जाएगा.

English Summary: Cultivation of black turmeric will give huge profit in low cost
Published on: 15 December 2022, 11:19 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now