75 एचपी रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो है किसानों की पहली पसंद हल्दी की खेती ने बदली इस किसान की किस्मत, आज है लाखों में कारोबार PMFBY: फसल खराब पर देश के कई किसानों को मिलता है मुआवजा, इस नंबर पर करें शिकायत खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 20 April, 2024 3:41 PM IST
खरीफ सीजन से पहले खाली पड़े खेत में इन फसलों की करें खेती,

अप्रैल महीने में किसान रबी की फसल यानी की सरसों, गेहूं, चना और मसूर की कटाई शुरू कर देते हैं. जिसके बाद आमतौर पर खेत खाली हो जाते हैं. इस मौसम में गर्मी भी अपने चरम सीमा पर पहुंच जाती है. ऐसे में तेज धूप के साथ ही लू भी चलने लगती है. रबी फसलों की कटाई के बाद किसान मानसून का इंतजार करते हैं. जुलाई-अगस्त के महीने में मानसून की दस्तक के साथ ही खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है. हालांकि, रवि फसलों की कटाई के बाद आमतौर पर खेत खाली हो जाते हैं. रबी और खरीफ सीजन के बीज करीब 90 दिनों के लिए खेत खाली रहते हैं. ऐसे में किसान इस अवधि का इस्तेमाल अन्य फसलों की खेती के लिए कर सकते हैं.

आपको बताते चलें कि गर्मियों के मौसम में पानी का स्तर भी काफी नीचे चला जाता है. जिससे पानी की समस्या भी होने लगती है. जिसकी वजह से फसल में सिंचाई की समस्या भी खड़ी हो जाती है. यही कारण है कि किसान अप्रैल से लेकर जून माह तक किसी भी फसल की खेती नहीं करना चाहते. परंतु अब इन किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हम उन्हें ऐसे फसलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती करके वह बेहद कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. साथ ही इन फसलों में सिंचाई की भी कम जरूरत पड़ती है.

कम समय में करें सब्जियों की खेती

रबी फसलों की कटाई के बाद किसान 90 दिनों में तैयार होने वाली जायद फसलों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. जिसमे वह मौसमी सब्जियां जैसे बैंगन, मिर्च, टमाटर, कद्दू, लौकी, तरोई, भिंडी , फलों में तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी के साथ ही मेंथा, उड़द ,मूंग, मक्के की खेती कर सकते हैं. जिसमें लागत भी कम आती है और यह अधिक मुनाफे वाली यानी नगदी फसल भी होती हैं.

ये भी पढ़ें: Paddy Varieties: इस खरीफ सीजन में धान की इन उन्नत किस्मों की करें खेती, मिलेगी बंपर पैदावार

मेंथा की खेती से होगी बंपर कमाई

गर्मियों के मौसम में बाजार में सब्जियों में बैंगन, मिर्च, टमाटर, कद्दू, लौकी, तरोई, भिंडी, एवं फलों में तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी की मांग भी खूब रहती है. जिसकी वजह से ये बेहद अच्छा मुनाफा देती हैं. मूंग और उड़द ऐसी फसल है जो गर्मियों के मौसम में ही उगाई जाती है. इस फसल में सब्जियों के मुकाबले कम पानी की जरूरत पड़ती है. यह भी बेहद मुनाफा देने वाली खेती है. वहीं मेंथा एक औषधीय पौधा है जिसका तेल काफी महंगा बिकता है. इसके तेल से कई औषधि बनाई जाती हैं. साथ ही ज्यादा बारिश भी हो गई तो यह फसल खराब नहीं होती.

तील की खेती भी कर सकते हैं किसान

रबी फसल के बाद किसान तिल की खेती कर सकते हैं. तील एक नकदी फसल है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. हालांकि, तील की फसल 75 से 90 दिनों के अंदर तैयार होती है. लेकिन, इससे मोटी कमाई की जा सकती है.

English Summary: Cultivate these crops before Kharif season you will earn bumper profit
Published on: 20 April 2024, 03:44 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now