अगर आप सर्दी के मौसम में अपने गार्डन को रंग-बिरंगे फूलों से सजाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको रबी सीजन में उगाए जाने वाले फूलों के बारे में पता होना चाहिए. ताकि आप सही समय पर इनकी खेती कर अपने गार्डन को सुंदर बना सके.
इसके अलावा इन फूलों को बाजार में बेचकर आप सरलता से अच्छा लाभ कमा सकते हैं. क्योंकि सर्दी के मौसम शादी ब्याह के लिए भी ये सबसे अच्छा माना जाता है और इस दौरान लोग अपने घरों को सजाने के लिए अच्छे और सुंदर फूलों को खरीदते हैं. तो आइए आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ फूलों को लेकर आए हैं, जो दिखने में बहुत सुंदर होने के साथ- साथ सरलता से भी उग जाते हैं...
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन फूलों की खेती आप अक्टूबर के महीने में शुरू कर सकते हैं. ताकि आप समय पर इनसे अच्छी पैदावार प्राप्त कर पाएं.
डेजी फ्लावर प्लांट (Daisy Flower Plant)
इस फूल की खेती सर्दी के महीने में की जाती है. डेजी फ्लावर प्लांट की खासियत यह है कि इसके बीज को आप सरलता से किसी भी तरह के गमले में लगा सकते हैं. इसके फूल रंग-बिरंगे होते हैं, जिसे लोग अपने घर की सुंदरता के लिए खरीदते हैं.
ज़िन्निया (Zinnia)
अगर आप सर्दी के मौसम में होमगार्डन बनाना चाहते हैं, तो ज़िन्निया फूल का पौधा सबसे अच्छा होता है. इसके फूल भी कई रंगों के होते हैं. जैसे कि- गुलाबी, बैंगनी, पीले, ओरेंज, सफ़ेद, लाल और हरे रंग आदि. इसके फूल की खेती रबी सीजन की शुरूआत से ही करना शुरू कर सकते हैं.
कैलेंडुला (Calendula)
यह पौधा एक वार्षिक फूल का पौधा होता है. जो सिर्फ ठंडी जलवायु में उगता है. इस पौधे को आप सर्दी के किसी भी महीने में उगा सकते हैं. किसान भाई इसकी खेती अक्टूबर के महीने में शुरू कर सकते हैं.
पेटुनिया (Petunia)
पेटूनिया के फूल लंबे समय तक खिले रहते हैं. इस फूल की खेती सर्दी के लिए बेस्ट होती है. क्योंकि यह सर्दी के मौसम में जल्दी से बढ़ता है. पेटुनिया फूल की खेती सितंबर – अक्टूबर के महीने से भी शुरू कर सकते हैं.
पैन्सी (pansy)
पैन्सी के फूल सभी फूलों से अलग दिखाई देते हैं. इस पौधे को हम अनोखा फूल का पौधा भी कह सकते हैं. क्योंकि इसके फूल तितली की तरह होते हैं, जो दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर होते हैं. इसकी खेती के लिए सामान्य धूप की आवश्यकता होती है. इसलिए इसकी खेती के लिए सर्दी का मौसम अच्छा माना जाता है.