RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 12 January, 2026 6:05 PM IST
इन फूलों की वैरायटी से होगी मोटी कमाई (Image Source- Freepik)

आज के समय में किसान भाई गेंहू, चने की खेती करने के अलावा अन्य फसलों की ओर भी बड़ रहे हैं, जिनमें फूलों की खेती सबसे अधिक लोकप्रिय हो रही है. साथ ही अगर किसान भाई सर्दी के मौसम में फूलों की खेती करते हैं, तो वह कम लागत में अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं. इस मौसम में यह खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है, क्योंकि फूलों की मांग बाजारों में बारह महीने बनी रहती है शादी में नवरात्री जैसे बड़े पर्व में मार्किट में फूलों की डिमांड बड़े पैमाने पर बढ़ जाती है, जिससे किसानों की तगड़ी कमाई हो जाती है, तो आइए यहां जानें किन फूलों की खेती से अच्छी आमदनी हो सकती है.

फूलों की खेती क्यों है फायदेमंद?

किसान अगर फूलों की खेती करते हैं, तो वह कम समय में अच्छी फसल तैयार सक सकते हैं. साथ ही इस फसल की खासियत यह है कि पारंपरिक फसलों के मुकाबले फूलों की खेती में जोखिम कम होता है, क्योंकि फूलों की मांग सालभर बनी रहती है. खास मौकों पर फूलों की कीमत भी बढ़ जाती है, जिससे किसानों की आमदनी में भी इजाफा हो जाता है. अगर कोई किसान फूलों की खेती जनवरी-फरवरी में करना शुरु करता है, तो वह अप्रैल-मई तक फूलों की फसल आसानी से तैयार कर सकता है और बाजारों में बेचकर अच्छी आय अर्जित कर सकता है.

किन फूलों की खेती से मिलेगा ज्यादा लाभ

किसान अगर अप्रैल–मई की मांग को ध्यान में रखते हुए इन फूलों की वैरायटी को अपनाते है, तो अच्छा मुनाफा कमा सकते है. इनमें गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा गुलदाउदी और अलमंडा प्रमुख हैं.

  1. गेंदा: इस फूल का उपयोग नवरात्रि, पूजा और शादी-ब्याह में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है.

  2. गुलाब: गुलाब के फूल का इस्तेमाल सजावट, पूजा और व्यक्तिगत उपयोग में इसकी मांग हमेशा रहती है.

  3. रजनीगंधा: इस फूल की मांग इसकी खुशबू और सुंदरता के कारण होती है. साथ ही शादी समारोहों में इस फूल को खास पसंद किया जाता है.

  4. गुलदाउदी: यह एक ऐसा फूल है, जो लंबे समय तक टिकने वाला है, जिससे किसानों को भी लाभ मिल जाता है. वह इस फूल की बिक्री आसानी से अगले दिन भी कर सकते हैं.

बता दें कि इन फूलों की खेती स्थानीय जलवायु के अनुसार आसानी से की जा सकती है और बाजार में इनकी डिमांड लगातार बनी रहती है.

कितना मिलेगा मुनाफा?

किसान अगर इन फूलों की खेती एक छोटे स्तर पर करते हैं, तो वह लगभग 15 से 20 हजार रुपये का निवेश में पौधे, खाद, सिंचाई, मजदूरी को मिलाकर इतने खर्च में फूलों की खेती की शुरुआत कर सकते हैं. साथ ही अगर फूलों को सही देखभाल मिल जाए और सही समय पर बाजार में बेचा जाए, तो तीन महीनों के अंदर किसान सीजन में फूलों से लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

सरकारी योजनाओं का भी उठाएं लाभ

अगर किसान फूलों की खेती शुरू करना चाहते हैं, तो वह सबसे पहले उद्यान विभाग में पंजीकरण कराएं. इसे कराने से किसानों को पौधों और अन्य इनपुट्स पर अनुदान का लाभ मिल सकता है. साथ ही लागत और कम हो जाती है. इसके अलावा, जैविक खाद और प्राकृतिक तरीकों से खेती करने पर फूलों की गुणवत्ता बेहतर होती है, जिससे बाजार में अच्छे दाम मिलने की गुंजाइश हो जाती है.

English Summary: Cultivate flowers in January February and earn millions
Published on: 12 January 2026, 06:09 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now