Millets for Diabetes: ये 5 मोटे अनाज खाएं, डायबिटीज हो जाएगी छूमंतर, पढ़ें 68 वर्षीय लता रामस्वामी की सफल कहानी Lobia ki Unnat Kheti: कृषि विभाग ने जारी की लोबिया की उन्नत खेती के लिए जरूरी सलाह, जानें किसान किन बातों का रखें ध्यान Watermelon Dishes: गर्मी में रोज-रोज तरबूज खाने से हो गए हैं बोर, तो तरबूज से बनें इन पकवानों का करें सेवन खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 13 April, 2023 2:45 PM IST
Medicinal plants farming

क्रोटन का पौधा दिखने में बहुत सुन्दर और आकर्षक होता है जो एक मध्यम आकर का प्लांट है इसकी पत्तियों का रंग प्रजाति के अनुसार अलग-अलग होता है. हालांकि उपयोग ज्यादातर घरों के अंदर और बालकोनी में लगाने के लिए होता है लेकिन क्रोटन में हवा को शुद्ध करने का भी गुण होता है इतना ही नहीं क्रोटन का उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं में भी किया जाता है, इसके पौधे से तेल भी निकाला जाता है. यह दक्षिण पूर्व एशिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के मूल निवासी, क्रोटन यूफोरबिएसी परिवार (पॉइंसेटिया के समान) का हिस्सा है. इसे व्यापारिक तौर पर लगाकर अच्छी कमाई भी जा सकती है जानिए इस औषधीय पौधे को लगाने का तरीका...

उपयुक्त जलवायु- यह एक नम वातावरण का आनंद लेते हैं, और तेजी से बढ़ेंगे और तेज धूप के संपर्क में आने पर अधिक जीवंत रंग दिखाएंगे. पतझड़ के मौसम में सभी क्रोटन पौधे अच्छी तरह से बढ़ते हैं. इस मौसम में उगने वाले पौधों की पत्तियाँ हरी, लाल, पीली, भूरी, गुलाबी और हल्की बैंगनी रंग की होती हैं.

मिट्टी का चयन- क्रोटन के पौधों के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की जरुरत होती है. हालांकि इस पौधे को रेतीली मिट्टी अधिक पसन्द होती है.

पौधारोपण का सही समय- क्रोटन के पौधे हमेशा जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में लगाने चाहिए, आजकल यह बहुत आसानी से उग जाता है.

कटिंग से क्रोटन के पौधे कैसे उगायें- सबसे पहले 5-6 लंबी कटिंग कर लें, ये सभी कटिंग सॉफ्ट होनी चाहिए इसके बाद एक ऐसे गमले का चयन करें जिसमें लगभग 4-5 क्रोटन की कटिंग आसानी से लग सकें, अब रेत और थोड़ी सी बजरी दोनों को अच्छी तरह मिलाकर बर्तन के अंदर भरें, मिट्टी के मिश्रण को बर्तन में भरने के बाद इसे अच्छी तरह से पानी दें जब मटके की बालू पूरी तरह गीली हो जाए तो उसमें कटी हुई संख्या के अनुसार कुछ लकड़ियों से गड्ढे बना लें, सभी क्रोटन कटिंग के नीचे की दो पत्तियों को हटा दें और ऊपर की पत्तियों को भी आधा काट लें इसके बाद सभी कलमों के निचले हिस्से को लगभग 2 दिनों तक पानी में डुबोकर रखें और उसमें रूटिंग हार्मोन पाउडर लगाएं. सभी कलमों में रूटिंग हॉर्मोन पाउडर लगाने के बाद कलमों को गमलों में लगा दें इसके बाद फिर से बर्तन में खूब पानी डालें. इन सभी कलमों को जड़ने में लगभग एक महीने का समय लगता है पौधे की जड़ निकलने तक समय-समय पर पानी दें.

ये भी पढ़ें: हर समस्या का एक ही समाधान, इस औषधीय पौधे की खेती से हो सकते मालामाल !

क्रोटन प्लांट की देखभाल- क्रोटन के पौधे को हल्की धूप की जरुरत होती है, अगर पौधे को धूप बिल्कुल नहीं मिलती है तो पत्तियों का रंग हल्का हो जाता है. पौधा लगाते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए, जिस गमले में क्रोटन का पौधा लगा रहे हैं, उसके नीचे पानी की निकासी के लिए एक छेद होना बहुत जरूरी है.

उर्वरक- इस पौधे को गर्मियों में कुछ खास पोषक तत्वों की जरूरत होती है, महीने में कम से कम एक बार क्रोटन को तरल खाद देना जरूरी है, इसके लिए घर पर ही खाद तैयार कर सकते हैं. जब भी पौधे को निषेचित करना हो तो पौधे को कुछ समय पहले पर्याप्त पानी दें ताकि उसकी जड़ और मिट्टी नम हो जाए इससे जड़ें मजबूत होती हैं और तरल खाद जड़ों से अच्छी तरह से अवशोषित हो जाती है.

पानी देने की आवृत्ति- क्रोटन के पौधे को सप्ताह में एक से 2 बार पानी देने की जरुरत होती है, हालांकि पानी तब ही दें जब मिट्टी सूख जाए.

English Summary: Croton has many medicinal properties along with purifying the air, know how to plant
Published on: 13 April 2023, 02:52 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now