RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 20 January, 2026 2:13 PM IST
रासायनिक फर्टिलाइजर छोड़िए और इस खाद को अपनाएं (Image Source-AI generate)

देश के किसान लगातार रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों पर निर्भर होते जा रहे हैं, जिनसे किसानों को शुरुआत में रासायनिक उर्वरकों से उत्पादन में तो बढ़ोतरी हुई, लेकिन लंबे समय तक इनके उपयोग से मिट्टी की सेहत पर गंभीर नुकसान पहुंचा, जिससे खेतों की उर्वरता घट रही है, मित्र कीट खत्म हो रहे हैं और मिट्टी का पीएच असंतुलित हो चुका है और इसका सीधा असर फसल की गुणवत्ता, उपज और किसानों की आमदनी पर पड़ रहा है. ऐसे में किसान अब फिर से गौ आधारित जैविक खेती की ओर बढ़ रहे हैं, क्योंकि यह खेत की मिट्टी और इंसानों के लिए भी सुरक्षित मानी जा रही है.

गौ-आधारित खेती से क्या बदवाव होगा?

अगर किसान भाई देसी गाय के गोबर और गोमूत्र से तैयार जैविक खाद का इस्तेमाल अपने खेतों में करते हैं, तो वह इससे खेतों में बड़ा बदलाव ला सकते हैं. यह सिर्फ रासायनिक उर्वरकों का सस्ता विकल्प है, बल्कि मिट्टी को फिर से जीवंत बनाने में भी अहम भूमिका निभाती है. जैविक खाद के इस्तेमाल से मिट्टी में मौजूद सूक्ष्म जीव सक्रिय होते है, जिससे पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ती है और फसलों की जड़ें मजबूत होती हैं, जिससे किसानों को भी फसल से अच्छा उत्पादन मिल सकता है.

क्या है घन जीवामृत?

घन जीवामृत एक ठोस जैविक खाद है, जिसे देसी गाय से गोबर और गौमूत्र से तैयार किया जाता है. साथ ही इस खाद को रासायनिक उर्वरकों की तुलना में सस्ता और ज्यादा सुरक्षित विकल्प माना जाता है. घन जीवामृत का सबसे बड़ा किसानों को यह फायदा हो सकता है. यह खेत की मिट्टी के प्राकृतिक स्वरूप को लौटाता है, और लंबे समय तक खेत की सेहत बनाएं रखता है. अगर किसान इस जीवामृत का अपने खेतों में नियमित प्रयोग करते हैं, तो वह खेती का लागत कम करने के साथ फसल से अच्छी पैदावार हासिल कर सकते हैं.

घन जीवामृत बनाने की आसान विधि

अगर आप भी घन जीवामृत बनाने की सोच रहे हैं, तो आप इसे घर पर ही आसान तरीकों से तैयार कर सकते है. इसके अलावा घन जीवामृत को बनाने में किसानों को किसी महंगे उपकरण और रसायन की आवश्यकता नहीं होती. आगे जानें सामग्री के बारे में और बनाने की पूरी विधि

सामग्री:

  • 100 किलोग्राम देसी गाय का ताजा गोबर

  • 2 किलोग्राम गुड़

  • 2 किलोग्राम बेसन

  • किसी पुराने पेड़ के नीचे की 1 किलोग्राम मिट्टी

  • 5 लीटर गोमूत्र

बनाने की विधि:

अगर आप घन जीवामृत बना रहे हैं, तो सबसे पहले गोबर को किसी साफ जगह पर फैलाएं. उसके बाद इसमें गुड़, बेसन और पेड़ के नीचे की मिट्टी को अच्छे से मिलाएं. अब इसमें गौमूत्र मिलाकर इसे आटे की तरह गूंथ लें. जब मिश्रण पूरा एकसार हो जाए, तो इसके छोटे-छोटे उपले बना लें. इन उपलों को छायादार स्थान पर सुखाया जाए, ताकि धूप से इसके लाभकारी जीवाणु नष्ट न हों. पूरी तरह सूखने के बाद घन जीवामृत तैयार हो जाता है. इसकी खास बात यह है कि इस जीवामृत को 6 महीने तक बनाकर सुरक्षित रखा जा सकता है.

खेतों में कैसे करें इस्तेमाल?

घन जीवामृत को खेतों में इन दो तरीकों से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है-

1. खेत की तैयारी के समय:

घन जीवामृत के सूखे उपलों को पीसकर पाउडर का रुप दें. उसके बाद 100 किलोग्राम घन जीवामृत को 250 किलोग्राम सड़ी हुई गोबर की खाद में मिलाकर खेत में डाल दें. साथ ही यह ध्यान रखें कि इस खाद के इस्तेमाल के दौरान खेतों में नमी जरुर हो, ताकि सूक्ष्म जीव सक्रिय हो सकें.

2. खड़ी फसल या फलदार पेड़ों में:

दूसरा तरीका यह है कि किसान घन जीवामृत के सूखे उपलों को फसल या पेड़ों के पास 3–4 सेंटीमीटर की दूरी पर रख दें. सिंचाई के साथ ही ये उपले धीरे-धीरे मिट्टी में घुल जाएंगे और पौधों को पोषण देना शुरू कर देंगे, जिससे पौधों की भी बढ़ोतरी भी तेजी से होना शुरु हो जाएगी.

लेखक: रवीना सिंह

English Summary: chemical fertilizers Use cow dung from indigenous breeds it will increase yields and generate substantial income
Published on: 20 January 2026, 02:18 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now