खेती-किसानी हमारे देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य स्तंभ मानी जाती है. भारत में खेती के साथ-साथ पशुपालन भी बड़े स्तर पर किया जाता है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां खेती के बाद पशुपालन दूसरा सबसे बड़ा व्यवसाय है. किसान गाय-भैंस से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में तरह-तरह के पशु पालते हैं. इन पशुओं के पालन के दौरान जो सबसे बड़ी समस्या पशुपालकों को पेश आती है, वो है पशुओं का चारा जुटाना. बढ़ती महंगाई के साथ पशुओं का चारा भी अब महंगा हो गया है. कहते हैं की चारे के रूप में पशुओं के लिए हरी घास सबसे बेहतर होती है. अगर पशुओं को खुराक में हरी घास दी जाए, तो उनकी दूध की मात्रा भी बढ़ जाती है.
क्योंकि, गर्मियों में हरे चारे की कमी हो जाती है. ऐसे में पशुपालक अपने पशुओं को हरे चारे के रूप में ज्वार प्रजाति का सर्वोत्तम चारा सोरघम/Sorghum Fodder/Jowar खिला सकते हैं. इस चारे की खास बात ये है की इसकी खेती गर्म जलवायु में की जाती है. ऐसें गर्मियों के लिहाज से भारत की परिस्थितियों में ये चारा बेस्ट है. हालांकि, इसकी खेती के लिए जरूरी है अच्छी क्वालिटी का बीज. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से बाजार भाव से कम कीमत पर सोरघम चारे का बीज मंगा सकते हैं.
यहां से खरीदें सोरघम चारे का बीज
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों और पशुपालकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन 'सोरघम चारा/ज्वार चारा' की सर्वोत्तम किस्मों का बीज (सीएसएच-24एमएफ (न्यूट्री गोल्ड), सीएसवी-31, सीएसवी-32 और सीएसवी-33 एमएफ) बेच रहा है. इन बीजों को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
जानें कितनी है बीजों की कीमत
अगर आप भी 'सोरघम चारा/ज्वार चारा' की सर्वोत्तम किस्मों का बीज खरीदना चाहते हैं तो ये सभी आपको राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगे. एनएससी चारा ज्वार सीएसवी-31 बीज आपको 31% की छूट के साथ 5 किलोग्राम की पैकिंग में 700 रुपये में मिल जाएगा.
इसी तरह, एनएससी चारा ज्वार सीएसवी-32 बीज आपको 5 कि.ग्रा की पैकिंग 31% की छूट के साथ 700 रुपये, एनएससी चारा ज्वार सीएसएच-24 एमएफ (न्यूट्री गोल्ड) बीज 5 कि.ग्रा की पैकिंग के साथ 900 रुपये और एनएससी चारा ज्वार सीएसएच-24 एमएफ (न्यूट्री गोल्ड) 2 किलोग्राम की पैकिंग में 380 रुपये में मिल जाएगा.