खुशखबरी! किसान अब सोलर पावर प्लांट लगाकर बेच सकेंगे बिजली, 25 साल तक होगी तगड़ी कमाई सरकार का बड़ा कदम: फर्जी BPL कार्ड पर 20 अप्रैल से पहले सुधारें डेटा, नहीं तो होगी FIR! Black Pepper: छत्तीसगढ़ का कोंडागांव बना काली मिर्च का नया हब, जानें कैसे यहां के किसान बढ़ा रहे अपनी उपज Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? सिंचाई के लिए पाइप खरीदने पर किसानों को ₹15,000 तक की सब्सिडी, जानिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया!
Updated on: 27 January, 2023 11:32 AM IST
करेला में लगने वाले रोग

करेला एक फाइबर युक्त सब्जी होती हैं. इसके अलावा इसमें पोटेशियम, जिंक, मैग्नेशियम, फास्फोरस, कैल्शियम, आयरन, कॉपर और मैगनीज जैसे तत्व भी पाए जाते हैं. इसके अलावा विटामिन सी, विटामिन ए भी इसमें प्रचुर मात्रा में पाई जाती है. यह गर्मी और बारिश दोनों मौसम में उगाया जा सकता है. फसल में अच्छी पैदावार के लिए 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के तापमान की आवश्यकता होती है.

करेला में लगने वाले लगे

रेड बीटल

यह एक ऐसा हानिकारक कीट है, जो करेला में प्रारम्भिक अवस्था में ही लग जाता है. यह कीट पत्तियों के साथ-साथ इसकी जड़ों को भी काटकर नष्ट कर देती है. रेड बीटल से करेले के फसल की बचाव के लिए निम्बादी कीट रक्षक का प्रयोग कर सकते हैं. आप 5 लीटर कीटरक्षक को 40 लीटर पानी में घोलकर, सप्ताह में दो से तीन बार छिड़काव कर सकते हैं.

पाउडरी मिल्ड्यू रोग

इसकी वजह से करेले की बेल एंव पत्तियों पर सफेद गोलाकार जाल फैल जाते हैं. जो बड़े होकर कत्थई रंग के हो जाते हैं. इस रोग में पत्तियां पीली हो जाती है और फिर सूख जाती हैं. यह रोग एरीसाइफी सिकोरेसिएटम नामक बैक्टेरिया के कारण होता है. करेले की फसल को सुरक्षित रखने के लिए 5 लीटर खट्टी छाछ लें. इसमें 2 लीटर गौमूत्र और 40 लीटर पानी मिलाकर छिड़काव करने से इससे छुटकारा मिल जाता है.

एंथ्रेक्वनोज रोग

यह रोग करेला में सबसे अधिक पाया जाता है. इस रोग से ग्रसित पौधे में पत्तियों पर काले धब्बे बन जाते हैं, जो इसकी प्रकाश संश्लेषण क्रिया में बाधा उत्पन्न करता है, जिसके फलस्वरुप पौधे का विकास अच्छी तरह से नहीं हो पाता है. इस रोग से बचाव के लिए 10 लीटर गौमूत्र में 4 किलोग्राम आडू पत्ते और 4 किलोग्राम नीम के पत्ते और लहसुन को उबाल कर ठण्डा कर लें और इसे 40 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करने से इस रोग से उपचार पाया जा सकता है.

चूर्णिल आसिता

इस रोग के लगने से करेले की पत्तियां और तनों की सतह पर सफेद धुंधले धुसर दिखाई पड़ने लगते हैं और कुछ दिनों के बाद वे धब्बे चूर्ण युक्त हो जाते हैं, जिस कारण इसकी पत्तियां झरने लगती हैं. इसकी रोकथाम के लिए रोग ग्रस्त पौधों को खेत में इकट्ठा करके जला देना चाहिए. इसके अलावा रासायनिक फफूंदनाशक दवा जैसे ट्राइडीमोर्फ या माइक्लोब्लूटानिल के घोल को सात दिन के अंतराल पर पौधों पर छिड़काव करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः इस विधि से करे कड़वे करेले की उन्नत खेती, होगी छप्पर फाड़ कमाई

मोजेक विषाणु रोग

यह रोग विशेषकर नई पत्तियों में चितकबरापन और सिकुड़न आ जाती हैं और पत्तियां छोटी एवं पीली रंग की हो जाती हैं और उसकी वृद्धि रूक जाती हैं. इस रोग के नियंत्रण के लिए खेत में से रोगग्रस्त पौधों को उखाड़कर जला देना चाहिए. इसके अलावा आप इमिडाक्लोरोप्रिड के घोल को पौधो पर दस दिन के अन्तराल पर छिड़काव कर सकते हैं.

English Summary: Bitter gourd diseases and management
Published on: 27 January 2023, 11:42 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now