Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 10 November, 2022 11:00 PM IST
Bamboo Farming

बदलते वक्त के साथ खेती के तरीके बदल गए हैं. आज के समय में किसानों का रुझान पारंपरिक फसलों से दूर हटकर नकदी फसलों की ओर बढ़ा है. जो कम लागत व कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा देती हैं. पिछले कुछ सालों से देशभर में बांस की खेती का चलन बढ़ा है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार भी बांस की खेती पर विभिन्न प्रकार की सब्सिडी देती है.

बांस का उपयोग मकान निर्माण, हस्तशिल्प, सुगंधित अगरबत्ती, टोकरियां, झूले, पंखे व अन्य सामान बनाने में होता है. इसलिए साल भर इसकी डिमांड रहती है. ऐसे में बांस की खेती एक अच्छा बिजनेस साबित होगी.

आईए जानते हैं बांस की खेती के बारे में संपूर्ण जानकारीः

धरती पर बांस की सबसे ज्यादा खपत होती है. भारत में बांस की 136 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं. बांस को खेत का हरा सोना कहा जाता है. बांस को बंजर जमीन पर भी लगाया जा सकता है, एक बार बांस लगाने पर आने वाले कई सालों तक आप मुनाफा कमा सकते हैं. अच्छी बात यह है कि बांस की फसल किसी भी मौसम में खराब नहीं होती. किसानभाई चाहे तो बांस को पूरे खेत में लगा सकते हैं, या खेतों की मुंडेर पर भी बांस को उगाया जा सकता है, बांस का पौधा 3 से 4 साल में तैयार होता है, इस बीच आप बाकी खेत में अन्य फसलों को उगा सकते हैं.

बांस की किस्में-

प्रति हेक्टेयर जमीन पर बांस के 600 से 1500 पौधे लगाए जा सकते हैं. दो पौधे के बीच की दूरी ढाई मीटर और लाइन से लाइन की दूरी 3 मीटर रखी जाती है. बांस के पोधों के बीच में खाली बची जगह पर दूसरी फसल भी लगाई जा सकती है. बांस से मुनाफा कमाने के लिए अच्छी किस्मों का उपयोग करना चाहिए. बम्बूसा ऑरनदिनेसी, बम्बूसा पॉलीमोरफा, किमोनोबेम्बूसा फलकेटा, डेंड्रोकैलेमस स्ट्रीक्स, डेंड्रोकैलेमस हैमिलटन और मेलोकाना बेक्किफेरा बांस की अच्छी किस्में हैं.

बांस की खेती का उपयुक्त समयः 

आमतौर पर बांस की नर्सरी मार्च में तैयार की जाती है, लेकिन मानसून के चलते जुलाई में भी इसकी रोपाई होती है. बांस की खेती के लिए बलुई या दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है, मिट्टी का पीएच तापमान 6.5-7.5 के बीच होना चाहिए. पूर्वोत्तर भारत और मध्य भारत की जलवायु व भूमि खेती के लिए अनुकूल है. किसान नर्सरी से बांस के पौधे खरीद कर उगा सकते हैं. समय-समय पर बांस के पौधे की काटाई छटाई करनी चाहिए, यह काम अक्टूबर से दिसंबर के बीच में किया जा सकता है. बांस का पौधा 3-4 साल में तैयार हो जाता है.

बांस की खेती के लिए सरकारी अनुदानः

भारत सरकार राष्ट्रीय बांस मिशन के तहत किसानों को सहायता राशि प्रदान करती है. इसके तहत किसानों को लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है. बांस की खेती के लिए 3 साल में एक पौधे पर 240 रुपए खर्च होते हैं, जिसमें 120 रुपए सरकार के द्वारा दिए जाते हैं. योजना का लाभ लेने के लिए nbm.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अपने जिले में तैनात मिशन के नोडल अधिकारी से भी योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बांस की खेती से कमाईः 

रोपाई के चार साल बाद बांस की पहली कटाई होती है. बांस की खेती से 4 साल में 40 लाख तक कमाई की जा सकती है. सबसे पहले बांस के कल्ले की बिक्री होती है और इसे बेचकर हर साल एक एकड़ बांस से 25-30 हजार रुपये कमाए जा सकते हैं. बांस की खेती के साथ में तिल, उड़द, मूंग-चना, गेहूं, जौ या फिर सरसों की फसल लगाई जा सकती है. इस फसल से अलग से कमाई ली सकती है. इस तरह से किसान हर साल 50-60 हजार रुपये की कमाई अलग से कर सकते हैं.

साल में दो-तीन बार बांस की कटाई-छंटाई करनी पड़ती है. बांस की छोटी टहनियां हरे चारे के रूप में काम में ली जा सकती हैं. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि बांस की खेती अन्य फसलों की तुलना में सुरक्षित है, इसके खराब होने का खतरा कम रहता है. साथ ही बांस की फसल को एक बार लगाकर कई सालों तक इससे उपज ली जा सकती है. बांस का उत्पादन सही रहे तो 4 साल में बांस से 40 लाख तक की कमाई हो जाती है.

English Summary: Bamboo cultivation will give a lot of profits, keep these things in mind
Published on: 10 November 2022, 06:23 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now