सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 30 December, 2022 11:36 AM IST
सेब की ये किस्म गर्म जलवायु के लिए है अनुकूल

सेब शीतोष्ण जलवायु वाले क्षेत्र में उगने वाला एक मुख्य फल है. इसकी खेती मुख्यत: देश के ठंडे पहाड़ी क्षेत्रों में की जाती है. देश के अन्य राज्यों के किसान भी अपने खेतों में सेब की खेती की चेष्ठा रखते आए हैं. लेकिन आपको बता दें कि भारत में सेब की एक ऐसी किस्म भी पाई जाती है जिसे मैदानी (Plain), उष्णकटिबंधीय (Tropical) और उपोष्णकटिबंधीय (Sub-tropical) क्षेत्रों में भी आसानी से उगाया जा सकता है. 

जी हां हम बात कर रहे हैं सेब की किस्म एचआरएमएन-99 (HRMN-99) के बारे में, जिसे बिलासपुर के प्रगतिशील किसान हरिमन शर्मा द्वारा विकसित किया गया. इस किस्म के ईजाद होने के बाद मैदानी क्षेत्रों व निचले पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों का सेब की खेती का सपना पूरा हो रहा है.

हरिमन शर्मा ने ईजाद की एचआरएमएन-99

यूं तो अक्सर देखा गया है कि कृषि वैज्ञानिक किसानों की सहायता के लिए नई-नई किस्में विकसित करते हैं, मगर इस बार एक प्रगतिशील किसान हरिमन शर्मा ने सेब की एचआरएमएन-99 किस्म ईजाद की है.

आमतौर पर सेब की खेती समुद्र तल से लगभग 4800-9000 फीट की ऊंचाई पर होती है, तो वहीं पौधों के पनपने की अवस्था में वहां का तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए. बता दें कि सेब के बागों को फलने के लिए लगभग 1000 से 1500 ठंडे घंटों की आवश्यकता होती है यानि की तापमान 7 डिग्रि सेल्सियस से कम होना चाहिए.

एचआरएमएन-99 की विशेषताएं

एचआरएमएन-99 समुद्र तल से मात्र 1800 फीट की ऊंचाई पर उगायी जा रही है. खास बात यह है कि इसके लिए ठंडे वातावरण की आवश्यकता नहीं होती है.

  • एचआरएमएन-99 सेब के 7 वर्षीय पौधे से 1 क्विंटल पैदावार प्राप्त हो सकती है.

  • एचआरएमएन-99 सेब के पौधे रोपण के 3 साल बाद जून की शुरूआत में कटाई के लिए तैयार हो जाते हैं

  • एचआरएमएन-99 सेब के पेड़ पपड़ी रोग के प्रति सहिष्णु होते हैं.

ये भी पढ़ेंः  पूरे भारत में उगा सकते हैं सेब की ये 3 किस्में, होगा जबरदस्त मुनाफा

एचआरएमएन-99 इन राज्यों के लिए अनुकूल

एचआरएमएन-99 की किस्म उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, दादर और नागर हवेली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली और मणिपुर के लिए अनुकूल मानी गई है. इसी के साथ गर्म जलवायु वाले क्षेत्रों में इस किस्म की मांग काफी बढ़ गई है.

English Summary: Apple Variety: HRMN-99 variety of apple, gives bumper yield in hot climate area
Published on: 30 December 2022, 11:43 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now