दुनिया में हर रोज अजीबों-गरीब चीजें सुनने या देखते को मिलती हैं. आम तौर पर इंसान ही शराब का सेवन करते हैं लेकिन इसे अब पौधों को दिया जाने लगा है. यह सुनकर आपको हैरानी जरूर होगी लेकिन यह सच है. वैसे तो शराब इंसान के स्वस्थ्य के लिए हानिकारक होता है लेकिन मध्य प्रदेश के कुछ किसान पौधों के लिए इसे फायदेमंद मान रहे हैं. यहां के किसान हर रोज पौधों पर शराब छिड़क रहे हैं. ऐसा करने का कारण उन्होंने जो बताया है, उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. तो आइए, जानें पौधों पर किसान क्यों छिड़क रहे हैं शराब…
यहां किसान कर रहे हैं शराब का इस्तेमाल
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम इलाके में किसान मूंग की फसल पर देसी शराब छिड़क रहे हैं. उनका मानना है कि इससे उत्पादन ज्यादा होगा. वहीं, कीड़े भी फसल से दूर रहेंगे. किसानों ने बताया कि ऐसा करने से फसल पर भी कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसके अलावा, फसल तैयार होने के बाद इसे खाने वालों को भी शराब के छिड़काव से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा. नर्मदापुरम के अलावा मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी किसान उत्पादन में वृद्धि को लेकर इस तरह का कदम उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मात्र 1 रुपए में फसल बीमा, सालाना मिलेगा 12000 रुपये, जानें किसानों के लिए महाराष्ट्र का बजट
ऐसे किया जाता है इस्तेमाल
किसान बताते हैं कि देसी शराब कीड़ों के लिए बहुत ही खतरनाक है. इसे पौधों पर छिड़कने से वह तुरंत खत्म हो जाते हैं. हालांकि, किसान शराब को फसलों पर डायरेक्ट नहीं छिड़कते हैं. क्योंकि इससे पौधों को भी नुकसान पहुंचता है. सबसे पहले इसमें कुछ मात्रा में पानी मिलाया जाता है. इसके बाद, इन्हें फसलों पर छिड़कते हैं. पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए शराब का इस्तेमाल किसान इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यह उपाय काफी सस्ता है.
रासायनिक उर्वरक व पेस्टिसाइड्स काफी महंगे होते हैं. हर साल किसानों को इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में यह जुगाड़ सस्ता के साथ कारगर भी साबित हो रहा है.