Cultivation of Flowers: आमतौर पर फूलों की खेती किसान बारहमासी कर अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. इसी के चलते देश के कई किसान अपने खेत में फूलों की अलग-अलग किस्मों को लगाना पसंद करते हैं. वर्तमान समय में फूलों की मांग देश-विदेश के बाजार में लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप फूलों की खेती/ करते हैं, तो इसे आप हर महीने हजारों-लाखों की कमाई कर सकते हैं. इसी क्रम में आज हम फूलों की ऐसी किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं, जो साल दर साल फूलते-खिलते रहते हैं.
बता दें कि जिन फूलों की किस्मों/Varieties of Flowers की हम बात करने जा रहे हैं, उनका प्रयोग न केवल पूजा-पाठ बल्कि अन्य कई तरह के खास मौकें पर भी किया जाता है, जिसके चलते इनकी मांग बाजार में काफी अधिक है. इनकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि ये फूलों की किस्में लंबे समय तक अच्छी पैदावार देती हैं.
फूलों की अच्छी किस्म/Good Variety of Flowers
एक रिसर्च से पता चला है कि बारहमासी फूलों की किस्मों/Varieties of Perennial Flowers में गेंदा और चमेली के फूल के पौधों का नाम आता है. क्योंकि इन दोनों ही फूलों को लोगों के द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है. साथ ही इन फूलों को सजावट के तौर पर भी अधिक इस्तेमाल किया जाता है. खास मौके पर यानी शादी, त्योहार के दौरान इन फूलों की कीमत बढ़ जाती हैं. इसके अलावा किसान अपने खेत में फूलों की गुलदाउदी, गुलाब, गेल्लारड़िया, लिलि, मेरीगोल्ड, तारा, कंदाकार किस्मों को भी लगाकर अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. इन फूलों की भी बाजार में काफी अच्छी मांग है.
फूल की खेती के लिए इन बातों का रखें ध्यान
-
बारहमासी फूलों की खेती/Cultivation of perennial flowers से अच्छी पैदावार पाने के लिए जल निकासी वाली मिट्टी तैयार करें.
-
खेती की मिट्टी को अच्छे से तैयार करने के लिए जोते हुए खेत में जैविक खाद् डालें.
-
फूल के खेत की नियमित तौर पर सिंचाई करते रहें.
-
आप चाहे तो नर्सरी से पौधे और रोपण सामग्री लें सकते हैं.
-
इसके अलावा आप चाहे तो खेत के लिए रासायनिक खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
फूलों की खेती में लागत और मुनाफा
अगर आप सही तरह से फूलों की खेती करते हैं, तो करीब एक बीघे खेत में किसान की लागत 30-40 हजार रुपये आ सकती है, जिसमें खाद, पानी और अन्य कई जरूरी कार्य शामिल है. वही, मुनाफे की बात करें, तो यह फूल बाजार में 100 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकते हैं.