Quick Job Detail | |
Organization/Company | पासपोर्ट सेवा पीएसपी डिवीजन विदेश मंत्रालय, भारत सरकार |
Job Type | FULL TIME |
Job Posted On: | 07 July 2022 |
Job Valid through: | 07 August 2022 * |
युवाओं के लिए विदेश मंत्रालय में सरकारी नौकरी पाना का सपना अब पूरा होगा. दरअसल, केंद्रीय पासपोर्ट संगठन, विदेश मंत्रालय कार्यालय में पासपोर्ट अधिकारी और सहायक पासपोर्ट अधिकारी के खाली पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली हैं.
इन पदों के लिए विभाग ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. इसके लिए उन्होंने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, ताकि उम्मीदवारों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन सभी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2022 तक है. बता दें कि Passport Office Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है.
पदों का विवरण (Details of Posts)
Passport Office Recruitment 2022 के लिए विदेश मंत्रालय ने कुल 24 पदों पर भर्ती निकाली हैं.
योग्यता (Qualification)
अगर आप भी विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो विभाग ने दोनों ही पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की है. अगर आप पासपोर्ट ऑफिसर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक पास किया होना चाहिए. इसके अलावा इन पदों के लिए उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके पास संबंधिंत क्षेत्र में कम से कम 9 वर्ष तक अनुभव प्राप्त किया हो. वहीं अगर आप डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर (Deputy passport officer) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको समान कैडर में पांच साल तक कार्य किया होना चाहिए और साथ ही स्नातक पास किया होना चाहिए.